आंकड़े झूठ नहीं बोलते: गिल को रोका तो ही बनेगी PBKS की बात
धवन की बल्लेबाज़ी पर निर्भर है PBKS की जीत-हार का फ़ैसला
नीरज पाण्डेय
03-Apr-2024
पंजाब के ख़िलाफ़ शानदार है गिल का प्रदर्शन • Associated Press
IPL 2024 के 17वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होने वाला है। यह मैच GT के घरेलू मैदान अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीज़न अब तक 3-3 मैच खेल चुकी हैं जिसमें GT को दो में जीत और PBKS को दो में हार मिली है। इन दोनों टीमों के बीच भी अब तक तीन ही मैच हुए हैं जिसमें PBKS को दो बार हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं कुछ अहम आंकड़े जिनका आगामी मैच पर असर पड़ सकता है।
GT के स्पिनर्स टॉपर तो वहीं PBKS के बैक बेंचर्स
2022 में हुई मेगा ऑक्शन के बाद से अब तक GT का स्पिन आक्रमण लीग में सबसे अच्छी औसत रखने वाला है। राशिद खान की अगुवाई में GT के स्पिनर्स का औसत 23.90 का रहा है। दूसरी ओर PBKS के स्पिनर्स का औसत 33.50 का है जो दूसरा सबसे अधिक औसत है। PBKS के मुख्य स्पिनर राहुल चाहर ने 30 मैचों में केवल 24 विकेट लिए हैं और GT के ख़िलाफ़ तो तीन मैचों में वह एक ही विकेट ले पाए हैं।
धवन हैं PBKS की सफलता का कारण
शिखर धवन का PBKS की सफलता में काफ़ी बड़ा रोल रहा है और उनके बल्ले पर टीम की जीत या हार निर्भर करती है। PBKS के लिए खेले 28 मैचों में धवन 11 में 20 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं और इसमें से 10 में उनकी टीम को हार मिली है। धवन के 20 से कम के स्कोर पर आउट होने पर उनकी टीम का जीत प्रतिशत केवल नौ रहा है। धवन ने 17 मैचों में 20 से अधिक का स्कोर बनाया है और इसमें से 11 में PBKS को जीत मिली है। धवन के 20 से अधिक रन बनाने पर टीम का जीत प्रतिशत 65 रहा है।
गिल से PBKS को है बड़ा खतरा
शुभमन गिल ने PBKS के ख़िलाफ़ 10 पारियों में 56.71 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक-रेट से 397 रन बनाए हैं। किसी टीम के ख़िलाफ़ चार से अधिक पारियां खेलने पर यह गिल का सर्वाधिक औसत है। उन्होंने LSG के ख़िलाफ़ चार पारियों में 78.50 की औसत से रन बनाए हैं। गिल ने PBKS के ख़िलाफ़ पांच बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है, जो कि उनके द्वारा किसी एक टीम के ख़िलाफ़ बनाए गए सर्वाधिक 50+ स्कोर हैं। GT के लिए खेलते हुए गिल ने PBKS के ख़िलाफ़ 96(56), 9(6) और 67(49) की पारियां खेली हैं।
तेज़ गेंदबाज़ी से ली जा सकती है GT की परीक्षा
GT की टीम इस सीज़न स्पिनर्स के ख़िलाफ़ शानदार बल्लेबाज़ी कर रही है, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों ने उन्हें परेशान किया है। स्पिनर्स के ख़िलाफ़ GT ने 54.3 की औसत और 150 से अधिक के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उन्होंने केवल 22.5 की औसत और 116 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। इस साल किसी भी टीम का स्ट्राइक-रेट तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 140 से कम का नहीं रहा है।