जीत गई कोलकाता की टीम, तीसरी बार IPL के फ़ाइनल में पहुंची KKR टीम, एक शानदार सिक्सर के साथ उनके कप्तान ने फ़ाइनल में पहुंचने का आहवान किया है, फुलर लेंथ गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में उड़ा कर मारा गया, बेहतरीन संपर्क
SRH vs KKR, क्वालिफ़ायर 1 at अहमदाबाद, आईपीएल, May 21 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
KKR की 8 विकेट से जीत, 38 गेंद बाकी
इस मैच से बस इतना ही। अब कल के मैच में मिलते हैं।
स्टार्क को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में पावरप्ले के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है। इस कारण से हमारे लिए यह ज़रूरी था कि शुरुआती विकेट लिए जाएं। मैं बल्लेबाज़ों को रूम नहीं देना चाहता था। साथ ही मिडिल ओवर्स के दौरान हमारे गेंदबाज़ों ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की। ट्रैविस को आउट करना काफ़ी अच्छा अनुभव था। मैंने उनके साथ काफ़ी क्रिकेट खेला है। आज हमारे गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। हमारी टीम में कई और अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें मौक़ा नहीं मिल रहा है।
श्रेयस अय्यर : जिस तरह से आज हमारी टीम के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं। हमें एक अच्छा ब्रेक मिला था। हम लगातार ट्रेवल कर रहे थे और ऐसे में एक ब्रेक ने हमारे लिए काफ़ी अच्छा काम किया। आज हमने यह सोचा था कि हमें जो भी मौक़ा मिलेगा, हम उसका फ़ायदा उठाएंगे। मिचेल स्टार्क सहित सभी गेंदबाज़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम गेंदबाज़ आज विकेट लेने की मंशा के साथ गेंदबाज़ी कर रहा था। आपकी गेंदबाज़ी लाइन अप में जब वेरायटी होता है तो आप अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होता है। आज गुरबाज का पहला मैच था, इसके बावजूद उन्होंने हमारे लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। वेंकी के साथ मुझे कम्यूनिकेट करने में दिक्कत नहीं होती है। मुझे तमिल समझ में आता है, बोलना नहीं आता। वेंकटेश मुझे तमिल में कुछ बोलते हैं और मेरा जवाब हिंदी में होता है।
वेंकटेश अय्यर : आज बल्लेबाज़ी कर के काफ़ी मज़ा आया। हमने अपना पिछला मैच 11 तारीख़ खो खेला था। मैं चाह रहा था कि अपने कौशल को दिखाया जाए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम उन्हें 159 के स्कोर पर रोक देंगे। इस तरह के टूर्नामेंट में मोमेंटम का मिलना काफ़ी ज़रूरी है। हमने देखा है कि RCB के लिए मोमेंटम ने किस तरह का काम किया। हम लगातार बढ़िया क्रिकेट खेलने का प्रयास कर रहे हैं। हम भले ही अपने आख़िरी दो मैच नहीं खेल पाए लेकिन फिर भी हमने टेबल टॉप किया। इसके कारण हमें काफ़ी आत्मविश्वास मिला।
पैट कमिंस : हमारे कुछ बल्लेबाज़ों को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।साथ ही गेंदबाज़ी में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। हम यह नहीं चाह रहे थे कि इम्पैक्ट सब में किसी बल्लेबाज़ का प्रयोग किया जाए, हम इस कोशिश में थे कि उमरान को फ़ील्ड पर लाया जाए। दूसरी पारी में पिच बल्लेबाज़ी के लिए थोड़ी मुफ़ीद हो गई थी।
10.50 pm एक धमक के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फ़ाइनल में पहुंची है। काफ़ी दिनों से KKR के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ आतिशी पारी खेल रहे थे लेकिन आज मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने भी काफ़ी तेज़ बल्लेबाज़ी की। साथ ही इस स्टेज पर मिचेल स्टार्क का इस तरह के फ़ॉर्म में आना विपक्षी टीमों के लिए चिंता का विषय है। वहीं SRH की टीम अपने टॉप ऑर्डर की फ़ॉर्म पर काफ़ी मायूस होगी। हेड लगातार दो मैच से शून्य के स्कोर पर आउट हो रहे हैं।
एक और सिक्सर, लेग स्टंप पर की गई गेंद, आड़े बल्ले से लेग साइड में लगाया गया शॉट, बल्ले के बिल्कुल बीच में लगी गेंद, बल्ले पर लगने के बाद गेंद जिद में थी कि उसे स्क्वेयर लेग सीमा ऱेखा के बाहर जाना है
पहले छह अब चार, श्रेयस लगातार कर रहे हैं प्रहार, इस चौके के साथ उनका पचासा भी पूरा, डीप मिड विकेट और लांग ऑन के बीच से हवाई ऑन ड्राइव किया गया, एक टप्पे के बाद गेंद सीमा रेखा के बाहर
अब श्रेयस के बल्ले से सिक्सर निकला है, विजयी स्कोर के काफ़ी करीब है kkr अब, स्वीप किया गया मिडिल लेग की गेंद को डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में, शानदार कनेक्शन
सिक्सर के साथ वेंकी का पचासा पूरा होगा, कमाल की पारी खेली है आज उन्होंने, लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से डीप स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया गया, विकेट की लाइन में तेज़ लेंथ गेंद थी
धीमी फुल गेंद पर रूम बना कर स्ट्रेट ड्राइव मारने का प्रयास लेकिन सीधे बोलर के पास गई गेंद
स्क्वेयर लेग की दिशा में फुल गेंद को फ्लिक किया गया
शॉर्ट पिच गेंद से श्रेयस को परेशान करने का प्रयास लेकिन कमाल का पुल लगाया गया लांग लेग की दिशा में, कमाल का कनेक्शन है, गेंद दनदनाते हुए सीमा रेखा के बाहर
स्ट्रेट ड्राइव किया गया लेकिन संपर्क उतना अच्छा नहीं, ऑफ़ स्टंप पर धीमी फुल गेंद
ऑफ़ कटर गेंद को आराम से थर्डमैन की दिशा में खेला गया बल्ले का फेस खोल कर
नितीश कुमार रेड्डी गेंदबाज़ी करने आए हैं, मिड ऑफ़ का फ़ील्डर ऊपर है
अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास पुश किया गया ऑफ़ ब्रेक गेंद को
लेग स्टंप की गेंद को फ्लिक किया गया लांग लेग की दिशा में
इस ओवर का दूसरा चौका, काफ़ी फ़ाइन स्वीप किया गया, लेग स्टंप के बाहर की फुल गेंद थी, ख़राब गेंद को बिल्कुल सही नसीहत, शॉर्ट फ़ाइन के फ़ील्डर ने रोकने का प्रयास किया लेकिन क़ामयाब नहीं हुए
स्विच हिट मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद और प्वाइंट की दिशा में गई
ऑफ़ ब्रेक गेंद को ड्राइव करने का प्रयास बीट हुए वेंकटेश
स्वागत उनका चौके के साथ किया गया है, ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, बैकफ़ुट पर से कट मारा गया बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में
हेड गेंदबाज़ी करने आए हैं
एक और बेहतरीन प्रहार, शॉर्ट पिच गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, श्रेयस ने बड़े आऱाम से अपर कट किया, थर्डमैन की दिशा में काफ़ी फ़ाइन गई गेंद
सीधे विकेट पर निशाना साधा गया है कीपर की तरफ़ मिड विकेट के फ़ील्डर के द्वारा लेकिन सेफ़ हैं बल्लेबाज़, धीमी यॉर्कर गेंद को बोलर के बाई तरफ़ पुश किया था, बोलर ने बाईं तरफ़ डाइव कर के गेंद को पकड़ना चाहा, उनके हाथ में लग कर गेंद गई, मिड विकेट के फ़ील्डर के पास
धीमी फुल गेंद को मिड विकेट के फ़ील्डर के पास पुश किया गया
ड्राइव किया गया फुल गेंद को बल्ले का फेस खोल कर ऑफ़ साइड में
घाव पर नमक छिड़का है श्रेयस ने, फुल गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में उड़ा कर मारा गया, कमाल का कनेक्शन, सीधे सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरी गेंद, धीमी गति की गेंद थी
क्या ही कर रहे हैं SRH के फ़ील्डर, आसान सा कैच टपकाया गया, लेंथ गेंद को ड्राइव किया गया था, सीधे प्वाइंट हेड के पास गई थी गेंद
ओवर 14 • KKR 164/2
KKR की 8 विकेट से जीत, 38 गेंद बाकी