IPL 2024 Qualifier 1 Match Report: स्टार्क, वेंकटेश और श्रेयस की बदौलत फ़ाइनल में पहुंची KKR
160 रनों के लक्ष्य को केवल 13.4 ओवर में किया KKR ने हासिल
नीरज पाण्डेय
21-May-2024
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में खेले गए पहले क्वालीफ़ायर में उन्होंने आठ विकेट से एकतरफ़ा अंदाज़ में जीत दर्ज की है। पहले गेंदबाज़ी करते हुए SRH को KKR ने केवल 159 के स्कोर पर समेट दिया था। इसके बाद उन्होंने केवल 13.4 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया। पहली पारी के दौरान मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में ही तीन विकेट झटक लिए थे। इसके बाद से SRH की टीम काफ़ी दबाव में आ गई थी। वहीं दूसरी पारी के दौरान वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में नाबाद 51 और श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में नाबाद 58 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्टार्क और वेंकटेश और श्रेयस रहे KKR के हीरो
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क ने इस मैच में दिखाया कि उन्हें इतनी बड़ी रक़म क्यों मिली थी। स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही ट्रैविस हेड को इस प्रकार क्लीन बोल्ड किया कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया। पारी के पांचवें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर उन्होंने नितीश रेड्डी और शाहबाज़ अहमद को भी चलता किया। स्टार्क के पावरप्ले में फेंके गए स्पेल की बदौलत ही SRH की टीम पहले छह ओवरों में ही बैकफ़ुट पर चली गई थी। इसके बाद वेंकटेश ने दोनों ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बावजूद केवल 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए SRH को कोई भी मौक़ा नहीं दिया। टीम के कप्तान श्रेयस ने भी केवल 23 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
त्रिपाठी का रन आउट रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद SRH ने नौ रन प्रति ओवर से अधिक बनाना जारी रखा था। हाइनरिक क्लासन और राहुल त्रिपाठी के बीच पांचवें विकेट के लिए हुए 62 रनों की साझेदारी ने KKR को मुश्किल में डाल दिया था। यहां क्लासन आउट हुए और थोड़ी ही देर बाद त्रिपाठी भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। 29 गेंदों में पचासा जड़ने वाले त्रिपाठी का रन आउट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। त्रिपाठी 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर 121 के स्कोर पर आउट हुए थे और इसके बाद उनकी टीम केवल 38 रन ही जोड़ सकी। जिस लय में वह खेल रहे थे उसमें उनकी मौजूदगी में SRH ने निश्चित तौर पर अधिक रन बनाए होते।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस जीत के साथ ही KKR ने तीसरी बार IPL के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने यह जीत जिस प्रकार हासिल की है, उससे दूसरी टीमों को संदेश भी दे दिया कि उनके ख़िलाफ़ उतरना कितनी बड़ी चुनौती होने वाली है। दूसरी ओर SRH के पास अब भी एक मौक़ा बचा है कि वे फ़ाइनल में जगह बनाएं।