RR vs KKR, Preview : ट्रेंट बोल्ट के पास है सुनील नारायण का तोड़
RR और KKR के बीच होने वाले मैच से जुडे महत्वपूर्ण आंकड़े
राजन राज
18-May-2024
IPL 2024 के आख़िरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़त होने वाली है। अंक तालिका में टॉप 2 में बने रहने के लिए RR के लिए यह मुक़ाबला काफ़ी ज़रूरी होने वाला है। आंकड़े कहते हैं कि अगर KKR की टीम जीतना चाहती है तो सुनील नारायण की गेंदबाज़ी काफ़ी अहम होने वाली है और अगर RR को जीतना है तो युज़वेंद्र चहल का विकेट लेना काफ़ी ज़रूरी है। आइए इस मैच से जुड़े कुछ और आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
संजू सैमसन और पॉवेल को बहुत बार आउट करते हैं ये खिलाड़ी
नारायण और आंद्रे रसल, यह दो ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो RR के बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं। नारायण के ख़िलाफ़ टी20 में संजू दो बार आउट हुए हैं लेकिन यह ख़बर नहीं है। ख़बर यह है कि संजू ने टी20 में अब तक नारायण के 82 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ़ 66 रन बनाए हैं। सिर्फ़ संजू ही नहीं रोवमन पॉवेल के ख़िलाफ़ नारायण का रिकॉर्ड अदभुत है। पॉवेल ने अब तक टी20 में नारायण के 73 गेंदों का सामना करते हुए, सिर्फ़ 51 रन बनाए हैं और छह बार आउट हुए हैं। नारायण के अलावा रसल ने संजू और पॉवेल को दो-दो बार आउट किया है।
चतुर चालाक चंचल चहल की फ़िरकी से बच कर
नितीश राणा ने अपने टी20 करियर में चहल के ख़िलाफ़ 123 के स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं और इसके लिए उन्हें छह बार आउट होना पड़ा है। इसके अलावा चहल ने चार पारियों में दो बार वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया है। साथ ही श्रेयस अय्यर भी दो बार उनके ख़िलाफ़ अपना विकेट गंवा चुके हैं।
मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज़ी RR की लय को ख़राब कर रही है
इस IPL सीज़न में नंबर पांच और छह के बल्लेबाज़ों की बात करें तो सभी टीमों की तुलना में RR के बल्लेबाज़ों का औसत (22) सबसे कम है। शिमरॉन हेटमायर ने पिछले साल तक उनके मिडिल ऑर्डर को बखू़बी संभाला था लेकिन इस साल उनके चोटिल होने के बाद से उनकी टीम के मिडिल ऑर्डर को काफ़ी परेशनी हो रही है। 2022 के बाद से हेटमायर 35 IPL पारियों में 17 बार नॉट आउट रहे हैं और 182 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इससे टीम को अच्छा फ़िनिश मिल जाता था। वहीं इस साल RR की टीम ने पहले पांच मैचों में 48.04 की औसत और 12.3 की रन रेट से स्कोर किया लेकिन बाद के आठ मैचों में यह औसत 19.6 और रन रेट 10.45 पर आ गया।
मैदान पर सिर्फ़ नारायण ही खेल रहे हैं
इस साल नारायण ने कुल 252 गेंदों का सामना किया और गेंदबाज़ी में कुल 282 गेंदें फेंकी है। अगर एक औसत निकाला जाए कि इस सीज़न में कौन से खिलाड़ी का BALL INFLUENCE सबसे ज़्यादा रहा है तो नारायण उसमें सबसे ऊपर है। इस सीज़न KKR के मैचों में औसतन 44.5 फ़ीसदी गेंदों पर उनकी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी का सीधे प्रभाव होता है। इसका साफ़ असर उनसे जुड़े आंकड़ों में दिखता है, जहां 461 रन और 15 विकेट शामिल है। हालांकि एक आकंड़ा यह भी कहता है कि नारायण का बल्ला ट्रेंट बोल्ट के सामने शांत हो जाता है। नारायण ने तीन टी20 पारियों में बोल्ट का सामना किया और तीन बार उन्हें आउट होना पड़ा है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं