RR vs KKR, Report: बारिश ने बिगाड़ा RR का काम, SRH खेलेगा KKR से पहला क्वालीफ़ायर
22 मई को एलिमिनेटर मैच में RCB का सामना करेगी RR
नीरज पाण्डेय
19-May-2024
बारिश ने नहीं गिरने दी गुवाहाटी में एक भी गेंद • AFP/Getty Images
राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच गुवाहाटी में होने वाला मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया है। इस तरह RR ने टॉप-2 में फ़िनिश करने का मौक़ा भी गंवा दिया और इसका फायदा सीधे तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मिला है। समान अंक होने के बाद भी SRH को दूसरा स्थान मिला है क्योंकि उनका रन-रेट RR से बेहतर है। IPL 2024 में यह तीसरा मैच है जो बारिश की भेंट चढ़ा है।
SRH ने लीग चरण के अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को चार विकेट से हराते हुए, कुल 17 अंक बटोरे। RR के पास भी कुल 17 अंक ही हैं, लेकिन बेहतर रन-रेट के चलते SRH दूसरे स्थान पर है। यदि लीग के नियम की बात करें तो टीमों द्वारा जीते गए मैचों को पहले देखा जाता है और फिर इसके बाद रन-रेट को देखा जाता है। RR और SRH दोनों ने इस सीज़न आठ-आठ मैच जीते और दोनों के एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़े। इसके बाद आता है रन-रेट जिसमें SRH ने बाजी मार ली है।
टॉस से ठीक पांच मिनट पहले मौसम ख़राब हुआ था और बारिश शुरू हुई थी। इसके बाद इंतजार ही इंतजार होता रहा और फैंस को कोई अच्छी खबर नहीं मिली। 8:42 बजे पहली बार कवर्स को हटाने का मौक़ा आया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बारिश फिर से लौट आई और इसके बाद फिर से वही इंतजार की घड़ियां शुरू हो गई। 9:58 बजे कुछ अधिकारी मैदान में आए और थोड़ी चहल-पहल होनी शुरू हुई। 10:12 बजे पिच को पहली बार खोला गया और फिर 10:25 बजे मैदान का निरीक्षण करने की बात कही गई। 10:30 बजे टॉस हुआ जिसे KKR ने जीतते हुए पहले गेंदबाज़ी चुनी थी और यह मैच सात-सात ओवर का खेला जाना तय हुआ था, लेकिन कुछ ही मिनट बाद बारिश फिर लौटी और अंततः 10:49 को मैच रद्द घोषित किया गया।
राजस्थान ने पहले नौ में से आठ मैच जीतते हुए प्लेऑफ़ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली थी और ऐसा लग रहा था कि इस टीम को हराना आसान नहीं होगा। हालांकि, लगातार चार हार के बाद उन्हें थोड़ा सोचने की जरूरत थी। पहले हाफ के प्रदर्शन ने उन्हें प्लेऑफ़ में तो आराम से पहुंचा दिया था, लेकिन दूसरा हाफ उनके लिए निराशाजनक रहा। एक समय ऐसा लग रहा था कि ये टीम सबसे पहले क्वालीफ़ाई करेगी, लेकिन उनसे पहले KKR ने अपनी जगह पक्की की थी। अब RR ने टॉप-2 में फ़िनिश करने का मौक़ा गंवाया है और उन्हें एलिमिनेटर से गुजरना होगा।
KKR और SRH के बीच अब 21 मई को पहला क्वालीफ़ायर मैच खेला जाएगा तो वहीं RR और RCB के बीच 23 मई को एलिमिनेटर मैच होगा। ये दोनों ही मैच अहमदाबाद में खेले जाने हैं। RR और RCB के बीच होने वाला मैच जो भी टीम जीतेगी उसे KKR और SRH के बीच हुए मैच में हारने वाली टीम से दूसरा क्वालीफ़ायर खेलना होगा। टॉप-2 में फ़िनिश करने वाली टीम के पास फाइनल में जाने के लिए दो मौक़े होते हैं तो वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए दो मैच लगातार जीतने होते हैं।