आंकड़े झूठ नहीं बोलते: CSK के बल्लेबाज़ों को नारायण, वरुण और वैभव से बड़ा खतरा
दोनों टीमों के बीच खेले गए 29 में से 19 मैचों में CSK को मिली है जीत
नीरज पाण्डेय
10-Apr-2025
IPL 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत चेपक स्टेडियम में होनी है। CSK पांच में से चार और KKR पांच में से तीन मैच हार चुकी है। हालांकि, CSK को चारों हार लगातार मैचों में मिली है। इस मैच से पहले आइए आंकड़ों की मदद से जानते हैं कि इस मैच में क्या ख़ास देखने को मिल सकता है।
धोनी को चोक कर देते हैं नारायण और चक्रवर्ती
एमएस धोनी के लिए KKR की रहस्यमयी स्पिन जोड़ी सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ रन बनाना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। नारायण के ख़िलाफ़ धोनी ने सिर्फ 52 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो यह दिखाता है कि उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने या बाउंड्री निकालने में मुश्किल हुई है। चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ स्थिति और भी कठिन रही है। धोनी ने चार पारियों में सिर्फ 11 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। उनका औसत सिर्फ 3.7 रहा है और स्ट्राइक रेट 68.8 का।
वैभव अरोड़ा बनाम बाएं हाथ के ओपनर
नई गेंद से स्विंग का ख़तरा शुरुआत में वैभव अरोड़ा लेकर आते हैं। नई गेंद के साथ खासकर पावरप्ले में वह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ काफी प्रभावी रहे हैं। उनकी बाहर की ओर लगातार स्विंग कराने की क्षमता उन्हें पारी की शुरुआत में एक खतरनाक गेंदबाज़ बनाती है। इस मैच में उनका सामना रचिन रविंद्र और डेवन कॉन्वे की बाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी से होगा। 2024 IPL से अब तक पावरप्ले में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 11 पारियों में वैभव ने आठ विकेट निकाले हैं और उनकी इकॉनमी केवल 6.2 की रही है।
धीमी बल्लेबाज़ी है CSK की सबसे बड़ी समस्या
इस सीज़न CSK द्वारा गंवाए गए लगाचार चार मैचों में देखा गया है कि उनकी बल्लेबाज़ी काफ़ी धीमी रही है। IPL 2025 में CSK का रन रेट 8.5 का है जो सभी टीमों में सबसे कम है। इस सीज़न CSK की ओर से 31 छक्के लगे हैं जो दूसरे सबसे कम हैं। CSK को 160 से अधिक का लक्ष्य सीज़न में चार बार मिला है और हर बार उन्हें हार झेलनी पड़ी है। शुरुआत और बीच के ओवरों में भी CSK का ही रन रेट इस सीज़न सबसे कम रहा है।
शिवम दुबे पड़ेंगे KKR स्पिनर्स पर भारी?
CSK के पास दुबे के रूप में एक आक्रामक बल्लेबाज है जिसका इस्तेमाल बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए किया जाता है। वरुण के ख़िलाफ़ दुबे ने छह पारियों में 53 की औसत और 183 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए हैं और केवल एक बार उनका शिकार बने हैं। नारायण पांच पारियों में एक भी बार दुबे को आउट नहीं कर सके हैं। इस दौरान दुबे ने 100 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए हैं। हालांकि, वैभव जरूर दुबे के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। चार पारियों में दो बार वैभव ने दुबे का विकेट चटकाया। इस दौरान उन्होंने सात की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 14 रन उनके ख़िलाफ़ बनाए हैं।