मैच (14)
IPL (3)
BAN vs ZIM (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

धोनी : हमने 15 से 20 रन कम बनाए

SRH के ख़िलाफ़ मिली यह हार IPL 2025 में CSK की नौ मैचों में मिली सातवीं हार है

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगता है कि सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ उनकी टीम ने 15 से 20 रन कम बनाए, जिससे उनकी टीम को पांच विकेट की हार का सामना करना पड़ा। यह IPL 2025 में CSK की नौ मैचों में सातवीं हार है। इसके अलावा SRH के ख़िलाफ़ घरेलू चेपॉक के मैदान पर यह उनकी पहली हार है।
एक समय 13 ओवरों में चार विकेट के नुक़सान पर 114 रन बनाकर CSK एक बड़े स्कोर की तरफ़ बढ़ रही थी, लेकिन उनके आख़िरी छह विकेट सिर्फ़ 40 रन पर गिर गए और पूरी टीम 154 रन पर ऑलआउट हो गई।
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते गए। पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 155 [154] के स्कोर को कहीं से ठीक नहीं कहा जा सकता, क्योंकि विकेट उतना टर्न नहीं कर रही था। हां, 9-10 ओवरों के बाद यह थोड़ी दोहरी उछाल वाली विकेट हो गई थी, जिससे तेज़ गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिली। इसलिए मुझे लगता है कि हम बोर्ड पर थोड़े और रन टांग सकते थे।
"हां, दूसरी पारी में ज़रूर थोड़ी सी स्पिनरों को मदद मिल रही थी। हमारे स्पिनरों ने सही जगह पर गेंदबाज़ी की और उन्हें उछाल भी मिला। लेकिन हां, हम 15-20 रन कम थे।"
हालांकि इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच 21-वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस ने इस सीज़न का अपना पहला मैच खेलते हुए 25 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें चार गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इसमें से तीन छक्के तो ऑफ़ स्पिनर कामिंडु मेंडिस के एक ही ओवर में आए।
ब्रेविस की तारीफ़ करते हुए धोनी ने कहा, "उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और बीच के ओवरों में हमें इसकी दरकार थी, जहां स्पिनरों के आने के बाद हम थोड़ा सा संघर्ष कर रहे थे। उस समय हमें एक ऐसी पारी की ज़रूरत थी, जहां पर कुछ बड़े शॉट खेले जाएं।
"हम यहीं पर थोड़ा सा चूक जा रहे थे और बीच के ओवरों में स्पिनरों पर दबाव नहीं बना पा रहे थे। हमें इसी क्षेत्र में सुधार करना है क्योंकि बीच के ओवर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। आपको वे अतिरिक्त 10-15 रन बनाने होते हैं, ख़ासकर तब जब आपको अच्छी शुरुआत मिली हो।"
इस हार के बाद CSK अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है। वे इस सीज़न अपने पांच में से चार घरेलू मुक़ाबले हारे हैं और उनका अगला मुक़ाबला भी पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 30 अप्रैल को चेन्नई में है।