केएल ने लगाया बड़ा छक्का और दिला दी है जीत, पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप स्क्वायर लेग पर छक्के के लिए, जीत गई है दिल्ली कैपिटल्स, कमाल की बल्लेबाजी यहां पर
LSG vs DC, 40वां मैच at Lucknow, IPL, Apr 22 2025 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाजत।
मुकेश कुमार, प्लेयर ऑफ द मैच : चार विकेट लेकर मैं खुश हूं। पहले मैं दूसरा ओवर जब करने आया तो उससे पहले स्टार्क और चमीरा गेंद कर चुके थे। तो मैंने बात की और लेंथ में गेंद डालकर सोचा कि यहीं पर वैरिएशन करना है। कप्तान से तो बात होती रहती है। वह मुझे बता रहे थे कि लेंथ बॉल अच्छी जा रही है, मैं आज मिक्स करके गेंद डाल रहा था। सबसे बड़ी विकेट मार्श का था, वह सेट हो चुके थे। अच्छा हुआ कि उसी ओवर में मुझे दूसरा विकेट भी मिल गया।
अक्षर पटेल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान : पावरप्ले तक बहुत ऊपर नीचे गया। पावरप्ले तक स्कोर इतना नहीं बनाया था। मैं यही बात कर रहा था कि अभी भी हम मैच में वापस आ सकते हैं। मैं पहले ही ओवर में गेंदबाजी में आ गया था, उंगली में बस थोड़ी चोट थी, अगर मैं पहले शुरू से ही गेंदबाजी करता तो लगता था कि कहीं आगे के मैच ना मिस कर दूं। मेरी गेंद पर रन भी नहीं जा रहे थे तो सोचा क्यों ना खुद को ही ले आता हूं। एक कप्तान के तौर पर मैं कहूं तो मैं मैचअप पर ध्यान दे रहा था। स्पिन को भी लाया लेकिन छोटी साइड थी तो सोचा कि तेज़ गेंदबाज को लाना होगा। यहां बस मैं यह देख रहा था कि किस बल्लेबाज के सामने कौन सा गेंदबाज काम कर सकता है। चौथे नंबर पर मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन मैं असल में स्थिति के हिसाब से आता हूं। जब मैं आता हूं तो जानता हूं कि किस गेंदबाज पर रन बना सकता हूं। अभी तक मुझे इसमें सफलता मिल रही है। सुधार की बात है तो हम क्षेत्ररक्षण में बेहतर कर सकते हैं। बल्लेबाजी, गेंदबाजी में ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन क्षेत्ररक्षण में ऐसा नहीं होना चाहिए। अहम मैच हो तो यह तो मुश्किल हो जाएगा। हम मैच छोड़ते रहते हैं, आज हमने उनको 160 के अंदर रोका उसके लिए खुश हूं।
ऋषभ पंत, LSG कप्तान : हमें पता था कि हम 20 रन पीछे रह गए हैं। टॉस ने अहम भूमिका निभाई। जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट से काफी मदद मिलती है। लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है, विकेट बेहतर होता जाता है और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, खेल इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते, दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। हां, टॉस एक बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं। आयुष को इम्पैक्ट में क्यों किया लाया रहा है, मयंक को कुछ खेल का समय देने के लिए, बस उसे सीजन की शुरुआत में लाने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि यह सीजन आधा हो चुका है। वह अब एनसीए से आया है, बस उसे फिट करने की कोशिश कर रहे हैं। (निचले क्रम में बल्लेबाजी करने पर) विचार इसका फायदा उठाने का था। हमने समद को ऐसे विकेट का फायदा उठाने के लिए भेजा।
10:59 pmएक बेहतरीन मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। शुरुआत लखनऊ को अच्छी मिली, मारक्रम ने अर्धशतक लगाया लेकिन इसके बाद मुकेश कुमार ने चार विकेट लेकर लखनऊ की मुश्किलें बढ़ा दी। इस बीच चर्चा का विषय यह रहा कि ऋषभ पंत आज के मैच में बहुत ही नीचे आए हैं और दूसरी गेंद पर आउट हुए और पारी समाप्त हो गई। दूसरी ओर केएल राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बना लिए हैं। खैर दिल्ली को इस मैच में जीत मिल गई है जहां पर कप्तान अक्षर पटेल ने भी ऊपर आकर अहम पारी खेली।
ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल लिया है
वाह सबसे तेज 5000 रन बना लिए हैं राहुल ने आईपीएल में 130 पारियों में
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप मिडविकेट पर सिंगल के लिए
सिंगल लेकर डीप स्क्वायर लेग पर अर्धशतक लगा दिया है राहुल ने, क्या कमाल की बल्लेबाजी है
रूम बनाया, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, स्लाइस का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
मिडिल स्टंप पर फुलर, लांग ऑन की दिशा में उठाकर मार दिया है यह शॉट, क्या ही बल्लेबाजी कर रहे हैं अक्षर पटेल
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कट कर दिया है डीप प्वाइंट पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, गुगली बॉल थी, लांग ऑन पर मारने का प्रयास, बल्ले का ऊपरी किनारा, शॉर्ट थर्ड ने एक आसान सा कैच टपका दिया है
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, डीप प्वाइंट पर कट करके सिंगल लिया है
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया है
स्ट्रैटेजिक टाइम आउट
दो रन मिल जाएंगे यहां पर आसानी से, ऑफ स्टंप पर यॉर्कर, एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव करते ही सिंगल लिया, नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो और एक और सिंगल लिया
ऑफ स्टंप पर यॉर्कर, कवर की ओर पुश करते ही सिंगल ले लिया है
मिडिल स्टंप पर बाउंसर, लैप का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है
कमाल का छक्का, ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, खड़े रहकर ही बैकफुट से स्लॉग कर दिया है वाइड लांग ऑन की दिशा में, धीमी गति की गेंद थी यह
मिडिल एंड लेग स्टंप पर फुलर, लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल लिया
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन ग्लव्स से लगकर गेंद फाइन लेग की दिशा में चली गई और बाउंड्री मिल गई है
एक और उसी तरह की गेंद लेकिन इस बार वाइड नहीं दी गई
मिडिल स्टंप पर सिर के ऊपर से धीमी गति की बाउंसर, लैप का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
रूम बनाया था, लेग स्टंप पर फुलर, मिडऑफ के ऊपर से उठाकर मार दिया है, आसानी से मिल गया है चौका
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 22 अप्रैल 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
LSG प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 13.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | दिल्ली कैपिटल्स 2, लखनऊ सुपर जायंट्स 0 |
ओवर 18 • DC 161/2
DC की 8 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी