राहुल, पोरेल और मुकेश की बदौलत शीर्ष पर DC का आत्मविश्वास
DC के ख़िलाफ़ पंत पांचवें विकेट के पतन के बाद बल्लेबाज़ी करने आए और दो गेंदों में कोई रन नहीं बनाया
राजन राज
22-Apr-2025
मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आठ विकेट से हराते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ़ की तरफ़ मज़बूत क़दम उठा दिए हैं। DC अभी गुजरात टाइटंस के साथ आठ में से छह मैच जीतकर बस नेट रन रेट के मामले में उनसे पीछे दूसरे स्थान पर है।
DC की इस जीत में मुकेश ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट, साथ ही पोरेल और राहुल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। LSG ने इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मुकेश की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शानदार वापसी करते हुए मेज़बानों को 159 पर 6 विकेट तक सीमित कर दिया। LSG ने अपने पहले दस ओवरों में बिना विकेट खोए 87 रन बनाए थे, लेकिन अंतिम दस ओवरों में सिर्फ़ 72 रन ही जोड़ सके।
LSG के कप्तान ऋषभ पंत 19वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए और तब सिर्फ़ दो गेंद ही बाक़ी थे। इन दो गेंदों में पंत ने एक भी रन नहीं बनाया और आउट भी हो गए। पहली गेंद पर आगे निकल कर शॉट लगाना चाहते थे लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हुआ। औरअगली गेंद पर उन्होंने रिवर्स रैंप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड से लगकर स्टंप्स पर जा टकराई। वह शून्य पर आउट हो गए। मुकेश ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए।
एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने पावरप्ले में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 51 रन बनाए। इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे दुश्मंता चमीरा ने 87 के स्कोर पर यह साझेदारी तोड़ी।
नई गेंद से गेंदबाज़ी करने आए अक्षर पटेल ने लगातार चार ओवर डाले और उसमें 29 रन ही दिए। इससे कुलदीप यादव को 11वां, 13वां, 15वां और 17वां ओवर फेंकने का मौक़ा मिल गया। हालांकि उन्होंने बिना विकेट लिए 33 रन खर्च किए।
14वें ओवर में मुकेश ने दो विकेट झटके। उन्होंने नंबर 4 पर प्रमोट किए गए अब्दुल समद (2) और मार्श (45) को आउट किया। इम्पैक्ट प्लेयर आयुष बडोनी ने 21 गेंदों में 36 रन बनाकर LSG के स्कोर को कुछ हद तक सम्मानजनक बनाया।
160 रनों का पीछा करते हुए DC की टीम की शुरुआत अच्छी रही। करुण नायर और पोरेल ने 3.3 ओवरों में टीम के स्कोर को 36 रनों तक पहुंचा दिया था। हालांकि चौथे ओवर पर मारक्रम ने करुण को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पोरेल और राहुल ने काफ़ी अच्छी तरह से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई।
इस दौरान ने 36 गेंदों में 51 रनों की अच्छी पारी भी खेली। उनकी इस बल्लेबाज़ी के कारण LSG को वापसी करने का मौक़ा नहीं मिला।
इसके बाद जब पोरेल भी मारक्रम का शिकार बनें तो उसके बाद केएल राहुल और कप्तान अक्षर पटेल के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई और टीम को जीत दिलाई। राहुल ने भी कमाल की पारी खेलते हुए, 42 गेंदों में 57 रन बनाए।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं