आंकड़े झूठ नहीं बोलते : पूरन पर रोक लगा सकते हैं कुलदीप और स्टार्क
केएल राहुल खेल सकते हैं अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ बड़ी पारी
दया सागर
21-Apr-2025
IPL 2025 के 40वें मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना अपने होमग्राउंड लखनऊ पर पड़ोसी दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। दोनों टीमों ने पांच-पांच मुक़ाबले जीतकर अंक तालिका के शीर्ष हिस्से में अपनी जगह बनाई है, हालांकि LSG ने DC के मुक़ाबले एक मैच अधिक खेला है और वे DC के दूसरे की बजाय अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं।
हेड टू हेड
चूंकि LSG एक नई टीम है, इसलिए दोनों टीमों के बीच IPL इतिहास में सिर्फ़ छह मैच हुआ है, जिसमें LSG को तीन, जबकि DC को भी तीन में जीत मिली है। लखनऊ में भी मामला बराबरी का है और दोनों टीमों के बीच हुए दो मुक़ाबलों में एक-एक मैच में दोनों टीमों को जीत मिली है।
यह मुक़ाबला दिलचस्प है क्योंकि पिछले सीज़न DC की अगुवाई कर रहे ऋषभ पंत अब LSG के कप्तान हैं, वहीं LSG के पूर्व कप्तान रहे केएल राहुल अब DC के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों से कुछ विशेष उम्मीदें होंगी।
पिछली दो पारियों को छोड़ दिया जाए तो निकोलस पूरन ने IPL 2025 के लगभग हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और 205.58 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम आठ पारियों में 368 रन हैं। हालांकि कुलदीप यादव के नाम भी 12 विकेट हैं, जो इस सीज़न दूसरा सर्वाधिक है और वह पूरन को भी परेशान करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने 11 पारियों में पूरन को पांच बार आउट किया है, जबकि पूरन उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ 14.8 की औसत और 106 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
इसके अलावा मिचेल स्टार्क भी अपनी बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ी से पूरन को रोक सकते हैं क्योंकि स्टार्क ने पूरन को छह में से चार पारियों में आउट किया है और पूरन उन पर सिर्फ़ 92 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। IPL में पूरन और स्टार्क की भिड़ंत सिर्फ़ दो बार हुई है और दोनों ही बार स्टार्क ने पूरन को सस्ते में पवेलियन भेजा है।
स्टार्क और कुलदीप होंगे DC के प्रमुख हथियार
दूसरी तरफ़ कुलदीप, अपने पूर्व IPL कप्तान ऋषभ पंत को परेशान कर सकते हैं, जो कि धीरे-धीरे फ़ॉर्म में आने की कोशिश कर रहे हैं। कुलदीप ने पंत को पांच T20 पारियों में तीन बार आउट किया है, जबकि कुलदीप उन पर सिर्फ़ 92 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
LSG के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ मिचेल मार्श भी हमवतन स्टार्क के सामने पानी पीते नज़र आते हैं और स्टार्क ने मार्श को पांच पारियों में तीन बार आउट हुए हैं। हालांकि मार्श, स्टार्क पर 228 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। वहीं दूसरी तरफ़ कुलदीप, मार्श को तीन T20 पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं, जबकि मार्श उन पर सिर्फ़ 88 के स्ट्राइक रेट और 7.5 की औसत से रन बनाते हैं।
केएल राहुल की हो सकती है फ़ॉर्म वापसी
केएल राहुल ने तीन मैचों में दो अर्धशतकों के साथ इस IPL की बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ गिरा है। हालांकि अपनी पुरानी टीम और पुराने होमग्राउंड पर वह वापसी की क्षमता रखते हैं। वह LSG के सबसे प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर के ख़िलाफ़ 37.5 की औसत और 188 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। ठाकुर उन्हें छह पारियों में सिर्फ़ दो ही बार आउट कर पाए हैं।
वहीं पिछले मैच के आख़िरी ओवरों में अपने यॉर्कर्स से प्रभावित करने वाले आवेश ख़ान के ख़िलाफ़ भी राहुल 168 के स्ट्राइक रेट और 62 की शानदार औसत से रन बनाते हैं। आवेश, राहुल को छह पारियों में सिर्फ़ एक ही बार आउट कर पाए हैं। ऐसे में राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।
क्या मिलर खेलेंगे बड़ी पारी?
LSG के फ़िनिशर डेविड मिलर अभी तक इस सीज़न कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन आठ पारियों में चार बार नाबाद रहते हुए उन्होंने ज़रूर कैमियो भूमिका निभाई है। हालांकि इस मैच में अगर वह सही समय पर आए तो एक बड़ी पारी खेल सकत हैं, क्योंकि DC के लगभग हर गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ वह बेहतर स्ट्राइक रेट और औसत से रन बना पाते हैं। कुलदीप और मुकेश को छोड़कर कोई भी मिलर को T20 में दो बार नहीं आउट कर पाया है।
स्टार्क तो उन्हें छह T20 पारियों में एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं, जबकि मिलर उन पर 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। मोहित शर्मा DC के लिए डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करते हैं, लेकिन अगर मिलर उनके सामने होंगे, तो उन पर मार पड़ सकती है। मोहित, मिलर को पांच T20 पारियों में एक भी बार नहीं आउट कर पाए हैं, जबकि मिलर उन पर 226 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। DC के दूसरे डेथ गेंदबाज़ मुकेश के ख़िलाफ़ मिलर के ख़िलाफ़ IPL में 282 के स्ट्राइक रेट से रन देते हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।