आंकड़े झूठ नहीं बोलते : अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ हल्ला बोल सकते हैं बटलर
गिल का तोड़ आर्चर के पास है, हेटमायर का फिर से ख़ामोश रह सकता है बल्ला
दया सागर
27-Apr-2025
IPL 2025 के 47वें मुक़ाबले में मेज़बान राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पड़ोसी गुजरात टाइटंस (GT) से जयपुर में होगा। जहां GT की टीम आठ मैचों में छह जीत और बेहतर नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है, वहीं पिछले साल क्वालिफ़ायर तक पहुंची RR की टीम नौ मैचों में सिर्फ़ दो जीत के साथ अंक तालिका के दूसरे हिस्से में संघर्ष कर रही है।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए सात मुक़ाबलों में भी GT का पलड़ा भारी है और RR ने इसमें से सिर्फ़ एक मैच जीता है। जयपुर में हुए दोनों टीमों के बीच दो मुक़ाबलों में तो GT ने ही दोनों मैचों मे बाज़ी मारी है। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।
इस सीज़न शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों से प्रभावित किया है। उनकी टीम ने आठ में से छह मुक़ाबला जीता है और बेहतर नेट रन रेट के साथ फ़िलहाल वे शीर्ष पर हैं। वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने बल्ले से भी तीन अर्धशतक लगाते हुए 44 की औसत और 153 के स्ट्राइक रेट से 300 से ऊपर रन बनाए हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ 90 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन इस सीज़न के अपने पहले शतक से चूक गए थे।
हालांकि RR के ख़िलाफ़ मैच में जोफ़्रा आर्चर उनके बल्ले का मुंह बंद रख सकते हैं। आर्चर ने GT कप्तान को पांच में से तीन पारियों में आउट किया है, जबकि वह आर्चर पर सिर्फ़ 67 के स्ट्राइक रेट से 10 रन ही बना पाए हैं। गिल भी अपने बेहतरीन फ़ॉर्म के जरिए आर्चर का तोड़ निकालने की कोशिश करेंगे। गिल के लिए अच्छी बात यह है कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ (37 की औसत से 446 रन) और जयपुर में (57 की औसत से 114) रन बनाए हैं, हालांकि उन्हें अपना स्ट्राइक रेट सुधारना होगा, जो कि 120s में है।
गिल को आर्चर के अलावा RR के गेंदबाज़ों तुषार देशपांडे, वनिंदु हसरंगा और आकाश मधवाल ने भी दो बार आउट किया है, जबकि वह तीक्षणा का भी एक बार शिकार हुए हैं।
बटलर अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ बोल सकते हैं हल्ला
जॉस बटलर पिछले सीज़न तक RR के साथ थे, लेकिन ओपनिंग में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को देखते हुए RR ने उन्हें आश्चर्यजनक रूप से रिलीज़ कर दिया था। GT में भी गिल और साई सुदर्शन के शानदार फ़ॉर्म को देखते हुए बटलर नंबर तीन पर आ रहे हैं, लेकिन तीन अर्धशतकों के साथ 356 रन बनाकर उन्होंने यह बताया है कि उनको छोड़ना RR की ग़लती थी।
RR के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ बटलर तेज़ी से रन बनाते हैं और कोई भी गेंदबाज़ उनको परेशान नहीं कर पाया है। संदीप शर्मा के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 207, जोफ़्रा आर्चर के ख़िलाफ़ 188 और महीश तीक्षणा के ख़िलाफ़ 153 है। इसमें से सिर्फ़ आर्चर ही उन्हें सात में से दो पारियों में आउट कर पाए हैं।
चूंकि इस सीज़न से पहले जयपुर बटलर का होमग्राउंड था, इसलिए उनका रिकॉर्ड भी इस मैदान पर शानदार रहा है। वह जयपुर में 45 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 769 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
शिमरॉन हेटमायर का ख़ामोश रह सकता है बल्ला
हेटमायर RR के उन विदेशी खिलाड़ियों में से थे, जिनको RR ने बटलर के ऊपर तरज़ीह दी थी। हालांकि हेटमायर इस भरोसे को कायम नहीं रख पाए और इस सीज़न नौ मैचों में उनके नाम सिर्फ़ एक अर्धशतक है। उन्हें RR फ़िनिशर के तौर पर इस्तेमाल करती है, लेकिन वह इस भूमिका को निभा नहीं पाए हैं और RR लगातार तीन नज़दीकी मुक़ाबले जीतते-जीतते हार गई है।
इस मैच में भी हेटमायर का बल्ला ख़ामोश रह सकता है क्योंकि वह राशिद ख़ान के ख़िलाफ़ T20 मैचों में छह बार आउट हुए हैं। इसके अलावा सिराज ने भी उन्हें दो T20 पारियों में आउट किया है। हालांकि दोनों पर सिराज कम से कम 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। GT टीम के ख़िलाफ़ ओवरऑल रिकॉर्ड हेटमायर का अच्छा रहा है और वह इस टीम के ख़िलाफ़ 34 की औसत और 154 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है।
हालांकि जयपुर के होमग्राउंड पर हेटमायर का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं है और वह यहां पर 12 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। यहां पर उनका औसत सिर्फ़ 15.5 और स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 123 का है।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।