छक्के के साथ मैच समाप्त किया पराग ने, बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, बैकफुट से पुल कर दिया डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर स्टैंड में, लगातार पांच हार के बाद रॉयल जीत दर्ज की है राजस्थान ने
GT vs RR, 47वां मैच at जयपुर, IPL, Apr 28 2025 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही, दीजिए अब मुझे और निखिल को इजाजत। शुभ रात्रि
वैभव सूर्यवंशी, प्लेयर ऑफ़ द मैच: बहुत अच्छा लग रहा है। यह तीसरी पारी में आईपीएल में मेरा पहला शतक है। पिछले तीन-चार महीनों से जो मेहनत कर रहा था, अब उसका नतीजा दिख रहा है। मैं मैदान पर ज़्यादा ध्यान नहीं देता, बस गेंद पर फोकस करता हूं। यशस्वी के साथ बल्लेबाज़ी करने से आत्मविश्वास मिलता है, क्योंकि वह हमेशा सकारात्मक रहते हैं और सलाह देते रहते हैं, जिससे बल्लेबाज़ी आसान हो जाती है। आईपीएल में शतक लगाना किसी सपने के सच होने जैसा है। मुझे कोई डर नहीं है। [क्या गेंदबाज़ अब उन्हें निशाना बनाएंगे?] मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं, बस अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं।
रियान पराग, कप्तान GT: वैभव की बल्लेबाज़ी अविश्वसनीय थी। हमने उनके साथ दो महीने बिताए हैं, हमने देखा है कि वो क्या कर सकते हैं। लेकिन GT जैसी वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ ऐसा करते देखना, शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हम सोच रहे थे कि मैच को जल्दी कैसे खत्म करें, पूरे इरादे से बल्लेबाज़ी करनी थी और वो काम कर गया। यह जीत हमारे लिए बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है, हम काफ़ी समय से इस जीत की तलाश में थे। अब हम एक-एक मैच पर फोकस कर रहे हैं।
शुभमन गिल, कप्तान GT: मुझे लगता है कि उन्होंने पावरप्ले में ही हमसे मैच छीन लिया। इसके लिए उन्हें पूरा श्रेय जाता है। हम कुछ चीज़ें बेहतर कर सकते थे, लेकिन जब आप बाहर बैठे हों तब ये बातें कहना आसान होता है। कुछ मौक़े हमारे पास आए, लेकिन हम उन्हें भुना नहीं सके। मैंने मैच नहीं खेला क्योंकि मुझे पीठ में खिंचाव महसूस हुआ, और मैं कोई जोख़िम नहीं लेना चाहता था। अगला मैच अहमदाबाद में है, वहां हमारा अच्छा रिकॉर्ड रहा है। आज सूर्यवंशी का दिन था, उनकी बल्लेबाज़ी जबरदस्त थी और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया।
10:56 PM: आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है रॉयल्स ने। सवाई मानसिंह में दूसरा सबसे सफल चेज़ 15.5 ओवर में पूरा किया। 210 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने इसे एकदम से आसान बना दिया। केवल 35 गेंदों में क्रिस गेल के बाद लीग का दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाकर उन्होंने GT को बैकफ़ुट पर भेजा। यशस्वी जायसवाल ने अनुभव का पूरा फायदा लेते हुए एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे।
गुड लेंथ ऑफ स्टंप पर, लांग ऑफ के पास खेला
बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, बैकफुट से कट किया, बैकवर्ड प्वाइंट के बगल से बाउंड्री के बाहर निकली गेंद
कैच गिराया है सिराज ने डीप मिडविकेट बाउंड्री पर, गुड लेंथ लेग स्टंप की लाइन में, बहुत जोर से मारने गए, हवा में काफी ऊंची गई गेंद, बहुत समय था सिराज के पास लेकिन गेंद को पकड़ नहीं सके
गुड लेंथ लेग स्टंप पर, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खेला
इस बार स्लॉग स्वीप को कनेक्ट करने में सफल रहे, फुलर गेंद लेग स्टंप की लाइन में, पिछला पैर जमीन पर टिकाया और शानदार कनेक्शन, डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर निकली गेंद
फुलर गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, गिरने के बाद बाहरी की ओऱ टर्न हुई, स्लॉग स्वीप के प्रयास में चूके
गुड लेंथ ऑफ स्टंप पर, लेग साइड में जाकर जगह बनाई और कवर के ऊपर से खेल दिया
बहुत ही करारा प्रहार पराग के बल्ले से, शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप पर, जल्दी से पोजीशन में गए और पुल कर दिया, डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर 93 मीटर लंबा छक्का
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, मिडऑन की ओर खेला
चौका मिल गया पहली गेंद पर, गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव के प्रयास में बाहरी किनारा लगा, बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से निकली गेंद
साई किशोर को लाया गया है
समय हुआ है टाइमआउट का। अब छह ओवर में RR को केवल 27 रन चाहिए।
फुल गेंद लेग स्टंप पर, डीप मिडविकेट की ओर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ, कवर के ऊपर से खेला, भागकर तीन रन पूरे कर लिए
गुड लेंथ ऑफ स्टंप पर, मिडऑन की ओर खेला
गुड लेंथ ऑफ स्टंप पर, वापस गेंदबाज की ओर खेला
शॉर्ट पिच ऑफ स्टंप के बाहर, पुल किया डीप मिडविकेट की ओर
गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, पैड पर लगी
ऑफ स्टंप की गुड लेंथ गेंद को खेला लांग ऑन के पास, हवा में थी और मिडऑन के पास से निकली
फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव किया लांग ऑफ के बांयी ओर
रियान पराग आए हैं नए बल्लेबाज के रूप में
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर | |
टॉस | राजस्थान रॉयल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 28 अप्रैल 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | राजस्थान रॉयल्स 2, गुजरात टाइटंस 0 |
ओवर 16 • RR 212/2
RR की 8 विकेट से जीत, 25 गेंद बाकी