मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : RR के ख़िलाफ़ गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं नारायण

गुवाहाटी के अपने घरेलू मैदान पर वापसी करना चाहेंगे RR के प्रभारी कप्तान रियान पराग

Riyan Parag arrives at the game, Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024, Guwahati, May 19, 2024

यह रियान पराग का अपने घरेलू मैदान पर कप्तानी डेब्यू होगा  •  Tamal Das/AFP/Getty Images

IPL 2025 के छठे मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। यह मुक़ाबला RR के दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार कर आ रही हैं, तो दोनों टीमों की कोशिश जीत से वापसी करने पर होगी। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 29 मुक़ाबलों में 14-14 की बराबरी है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।

नारायण बनाम सैमसन

अगर KKR के स्पिनर सुनील नारायण आपको पावरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए दिखें तो हैरान मत होइएगा क्योंकि नारायण के ख़िलाफ़ RR के नियमित कप्तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड बहुत ख़राब रहा है और वह, नारायण के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 80 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। इस दौरान नारायण ने सैमसन को 13 पारियों में तीन बार आउट किया है। उंगलियों की चोट से जूझ रहे सैमसन इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे।

नारायण बनाम तीक्षणा-हसरंगा

नारायण ना सिर्फ़ गेंद बल्कि बल्ले से भी आक्रमण के लिए जाने जाते हैं। हालांकि आपको पावरप्ले में उनके ख़िलाफ़ महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा की श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दे सकती है क्योंकि दोनों नारायण को बांधकर रखने की क्षमता रखते हैं। तीक्षणा ने नारायण को तीन T20 पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि हसरंगा ने तो दो पारियों में उन्हें दोनों बार आउट किया है।

डेथ ओवरों में देखने को मिल सकती है रसल और रिंकू की आतिशबाज़ी

डेथ ओवरों में KKR के फ़िनिशर्स आंद्रे रसल और रिंकू सिंह की आतिशबाज़ी देखने को मिल सकती है क्योंकि दोनों RR के डेथ गेंदबाज़ों संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे के सामने बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं। रिंकू, संदीप के ख़िलाफ़ 192 जबकि देशपांडे के ख़िलाफ़ 213 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि संदीप और देशपांडे दोनों ने रिंकू को एक-एक बार आउट किया है।
वहीं रसल तो देशपांडे के ख़िलाफ़ 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन संदीप के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 92 का है, जिसको वह सुधारना चाहेंगे।

घरेलू मैदान पर पराग की परीक्षा

अपने कप्तानी डेब्यू पर तो रियान पराग बल्ले और कप्तानी दोनों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे, लेकिन गुवाहाटी के घरेलू मैदान पर वह वापसी कर सकते हैं। उन्होंने असम के लिए कप्तानी करते हुए 18 T20 मैचों में 10 में जीत हासिल की है, जबकि गुवाहाटी में उन्होंने तीन पारियों में 132 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
KKR 100%
RRKKR
100%50%100%RR पारीKKR पारी

ओवर 18 • KKR 153/2

KKR की 8 विकेट से जीत, 15 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1073140.521
MI1064120.889
GT963120.748
DC963120.482
PBKS953110.177
LSG105510-0.325
KKR93570.212
RR10376-0.349
SRH9366-1.103
CSK9274-1.302