सूर्यवंशी के यादगार डेब्यू पर आवेश ने छीनी RR के जबड़े से जीत
जायसवाल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह बेकार चली गई
नवनीत झा
19-Apr-2025
लखनऊ सुपर जायंट्स 180 पर 5 (मारक्रम 66, बदोनी 50 और हसरंगा 31 पर 2) ने राजस्थान रॉयल्स 178 पर 5 (जायसवाल 74, पराग 37, सूर्यवंशी 34 और आवेश 37 पर 3) को दो रन से हराया
181 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए मात्र 25 रनों की दरकार थी और उनके हाथ में आठ विकेट शेष थे लेकिन यहां से आवेश ख़ान ने RR के जबड़े से मैच छीन लिया और वैभव सूर्यवंशी का यादगार IPL डेब्यू और यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक बेकार चला गया।
आवेश ने पहली ही गेंद पर 74 के स्कोर पर खेल रहे जायसवाल को यॉर्कर पर बोल्ड किया और अंतिम गेंद पर उन्होंने लैप का प्रयास करने गए कप्तान रियान पराग को पगबाधा कर दिया। अब RR को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी।
19वां ओवर प्रिंस यादव को दिया गया लेकिन पहली ही गेंद पर शिमरॉन हेटमायर कैच आउट होने से बाल-बाल बचे। हालांकि हेटमायर ने इसके बाद ओवर में दो चौके जड़े और यहां से RR को जीत के लिए अंतिम ओवर में नौ रनों की दरकार थी लेकिन अब एक बार फिर RR के सामने आवेश की चुनौती थी।
जुरेल ने पहली गेंद पर सिंगल लिया लेकिन इसके बाद एक नाटकीय घटनाक्रम घटा। ऑनफ़ील्ड अंपायर ने स्वत: कार्रवाई करते हुए गेंद बदलने का फ़ैसला किया क्योंकि गेंद की सिलाई टूट गई थी। अब यहां से LSG के लिए एक मुश्किल यह हो सकती थी कि आवेश को नई गेंद से रिवर्स स्विंग प्राप्त नहीं होती लेकिन आवेश ने अपनी भावनाओं को नियंत्रित में रखा और वाइड यॉर्कर का प्रयास किया। हेटमायर के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद डीप प्वाइंट की दिशा में गई। हालांकि अगली ही गेंद पर आवेश ने हेटमायर ब्लफ़ करते हुए हेटमायर के पैड पर फ़ुलर गेंद डाली और वह सीधा स्क्वायर लेग के हाथों में खेल बैठे।
शुभम दुबे बल्लेबाज़ी के लिए आए लेकिन पहली गेंद डॉट खेलने के बाद और अगली गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला लेकिन मिलर ने कैच टपका दिया। अब RR को जीत के लिए चार रन चाहिए थे लेकिन फ़ुलर गेंद को शुभम आवेश के हाथों की ओर ही खेल पाए। गेंद हाथ पर लगने के बाद आवेश दर्द से कराह रहे थे लेकिन वो दर्द अपनी टीम की जीत में अहम योगदान के सामने कमतर ही प्रतीत हो रहा था।
यह मैच आवेश के रोचक स्पेल के साथ ही सबसे कम उम्र में IPL में डेब्यू करने वाले 14 वर्षीय सूर्यवंशी के यादगार डेब्यू की वजह से भी जाना जाएगा, सूर्यवंशी ने IPL की अपनी पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ दिया। सूर्यवंशी का धुआंधार आक्रमण पर देखकर डगआउट में मौजूद कोच राहुल द्रविड़ भी उनकी सराहना करने से ख़ुद को रोक नहीं पाए। सूर्यवंशी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपना आक्रमण जारी रखा और तीन छक्के और दो चौके की मदद से 20 गेंदों पर उन्होंने 34 रन जोड़े। सूर्यवंशी नौवें ओवर में जब आउट हुए तो तब RR के स्कोरबोर्ड पर 85 रन जुड़ चुके थे। इसके बाद जायसवाल और पराग ने मिलकर RR को एक मज़बूत स्थिति में पहुंचाया लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पार करा नहीं सके और इसे संभव आवेश ने किया।
LSG पहले ही इस मुक़ाबले में एक कम गेंदबाज़ के साथ खेल रही थी क्योंकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला करने के बाद LSG को शुरुआत में ही तीन झटके लग गए थे। मिचेल मार्श को जोफ़्रा आर्चर ने तीसरे ओवर में अपना शिकार बनाया था जबकि पांचवें ओवर में आर्चर की ही गेंद पर निकोलस पूरन का कैच भी छूटा था।
हालांकि अगले ही ओवर में पूरन संदीप शर्मा की गेंद पर कुछ उसी अंदाज़ में आउट हुए जैसे वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में आउट हुए थे। पूरन ने ब्लॉक होल में गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास किया लेकिन लेग बिफ़ोर की अपील पर रिव्यू भी पूरन को नहीं बचा सका। इसके बाद पंत भी रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में आउट हो गए।
पंत के आउट होने के बाद LSG को इम्पैक्ट सब के तौर पर आयुष बदोनी का इस्तेमाल करना पड़ा जिसका मतलब था कि अब मयंक यादव फ़िट होने के बावजूद गेंदबाज़ी नहीं कर सकते थे। हालांकि यहां से सलामी बल्लेबाज़ एडन मारक्रम और बदोनी ने LSG की पारी को संभाला और दोनों ने अर्धशतक जड़ते हुए LSG के लिए एक अच्छे स्कोर की आधारशिला रख दी। बीच में LSG की रफ़्तार धीमी पड़ी लेकिन अब्दुल समद ने अंतिम ओवर में संदीप को चार छक्के जड़ते हुए 27 रन बटोकर LSG को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचा दिया था जहां से वो RR को चुनौती पेश कर सकती थी। इस जीत से LSG के खाते में भी 10 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद तीसरे स्थान पर मौजूद है।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।