राहुल की मैच जिताऊ पारी की बदौलत DC अब भी अपराजित
DC ने एक अहम मुक़ाबले में RCB को छह विकेट से दी शिकस्त
निखिल शर्मा
10-Apr-2025
दिल्ली कैपिटल्स 169 पर 4 (राहुल 93*, स्टब्स 38* और भुवनेश्वर 26 पर 2) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 163 पर 7 (डेविड 37*, सॉल्ट 37 और कुलदीप 17 पर 2) को छह विकेट से हराया
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने एक चुनौती थी, लेकिन DC के दो स्पिनरों ने RCB के मध्य क्रम को बांधकर रख दिया, जिसकी वजह से चिन्नास्वामी के दर्शक लंबे समय तक शांत बैठ गए। 30 रनों के अंदर आरसीबी ने चार विकेट गंवा दिए और अंत में केएल राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी की बदौलत मैच भी छह विकेट से गंवा दिया। चार मैच में से चार मैच जीतकर DC अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि RCB को पांच मैचों में यह दूसरी हार मिली है और वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।
टॉस जीतकर DC के कप्तान अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया था। शुरुआत के चार ओवरों के अंदर ही जब बिना कोई विकेट गंवाए RCB ने 50 रन पार कर लिए तो ऐसा लगा जैसे आज फिर 200 से अधिक रन का मैच देखने को मिलेगा, लेकिन तुरंत फ़िल सॉल्ट रन आउट हो गए और तब ही वीरेंद्र सहवाग ने एक बात बोली कि उनकी राज्य टीम के कोच सुनील खन्ना ने एक बार कहा था कि अगर ओपनर रन आउट हो जाए तो कोई भी टीम किसी भी स्थिति में हो मैच हार ही जाएगी। यह बात पूरे मैच में ज़ेहन में रही। मध्य ओवरों में कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने बेहतरीन आठ ओवर निकाले ओर मेज़बान टीम को खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं दिया, लेकिन टिम डेविड ने 20 गेंद में 37 रन बनाकर टीम को 163 रनों तक तो पहुंचा दिया था।
कहानी दूसरी पारी में शुरू होती है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के दोनों तेज़ गेंदबाज़ों भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने RCB को अच्छी शुरुआत दिला दी थी। 4.3 ओवर तक 30 ही रन बने थे और DC तीन विकेट गंवा चुकी थी। दूसरे छोर पर केएल राहुल एंकर का रोल निभा रहे थे, ऊपर से बारिश का भी अनुमान था, लेकिन उसी समय पर उन्होंने ऐसी रफ़्तार पकड़ी कि DC को कहीं पीछे नहीं होने दिया। मध्य ओवरों में उन्होंने जॉश हेज़लवुड पर प्रहार किया जो उनके काम आया और राहुल अर्धशतक लगाने में क़ामयाब रहे। इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स ने भी योगदान दिया जिन्होंने एक अहम पारी खेलकर दिखाई है
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26