विजयी शॉट आया है राहुल के बल्ले से, हार के मुंह से जीत छीन ली है दिल्ली ने या यूं कहें कि राहुल ने, क्योंकि एक समय आरसीबी हावी थी पूरी तरह से और राहुल एक छोर पर टिके रहे, पैर पर तेज़ फुलर गेंद थी और राहुल ने उसे लॉन्ग लेग के ऊपर से जड़ दिया और लगातार चौथी जीत दिल्ली के नाम
RCB vs DC, 24वां मैच at बेंगलुरु, IPL, Apr 10 2025 - मैच का परिणाम
DC की 6 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी
के एल राहुल और स्टब्स के बीच 111 रन की साझेदारी IPL में 5th विकेट के लिए DC के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने रॉस टेलर और ड्युमिनी के 110 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
आज के लिए बस इतना ही, मेरे सहयोगियों चंदन, वेंकट राघव, निखिल शर्मा के साथ ही मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
केएल राहुल - स्टंप के पीछे से गेंद को ऑब्ज़र्व करना मेरे काम आया। विकेट ट्रिकी थी, गेंद फंस कर आ रही थी लेकिन यहां दोहरी गति नहीं थी। मैंने आक्रामक शुरुआत की और बाद में मैंने बीच में सेटल होने का प्रयास किया। कैच छूटना मेरे लिए लकी रहा। यह मेरा होम ग्राउंड है और मैं इसे किसी भी अन्य की तुलना में बेहतर जानता हूं। मैंने हमेशा ऐसी तैयारी की है कि विकेट जैसी भी हो मैं उसके अनुसार ख़ुद को ढालूं। अभ्यास में मैं अपने ऊपर दबाव डालता हूं, आउट भी होता हूं लेकिन यह मेरे काम आता है।
लगातार दूसरी बार केएल राहुल प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए
अक्षर पटेल, कप्तान दिल्ली कैपिटल्स - तीन में तीन जीतने के बाद ऐसा लगने लगा था कि अब चार में चार (मैच) भी जीत सकते हैं। टीम के भीतर काफ़ी आत्मविश्वास है। यह लोग (आरसीबी) तेज़ गेंदबाज़ों को खेलना ज़्यादा पसंद करते हैं इसलिए मैंने सोचा कि स्पिन को आक्रमण पर रखना ज़्यादा सही होगा। हां, 19वां ओवर कुछ ज़्यादा ही रणनीति हो गई(हंसते हुए, 19वां ओवर अक्षर ने किया था)। कुलदीप को हम सभी जानते हैं, लेकिन मैं विप्रज की बात करना चाहूंगा, पिछले मैच में वो दबाव में था लेकिन जिस तरह से उसने गेंदबाज़ी की वो काबिले-तारीफ़ की है। राहुल जैसा प्लेयर टीम होने पर बतौर कप्तान मेरे लिए भी काम आसान हो जाता है। बतौर बल्लेबाज़ यह आसान नहीं होता। मैं एक ख़राब शॉट खेलकर आउट हुआ, चैंपियंस ट्रॉफ़ी से वो (राहुल) जिस फ़ॉर्म में है उसको उसने कैरी किया है।
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
रजत पाटीदार, कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - हमें लगा कि यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी है लेकिन हमारे बल्लेबाज़ उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस विकेट पर 80 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद वापसी मुश्किल हो जाती है। जिस तरह से डेविड ने बल्लेबाज़ी की और पावरप्ले में गेंदबाज़ों ने गेंदबाज़ी की वो हमारा लिए सकारत्मक पक्ष है। हम कुछ ज़्यादा नहीं सोच रहे और सिर्फ़ अच्छा क्रिकेट खेलने की ओर देख रहे हैं।
11 pm एक समय दिल्ली के लिए जीत दूर लगने लगी थी। पावरप्ले में ही दिल्ली ने तीन विकेट गंवा दिए थे और मात्र 39 रन ही बना पाई थी स्कोरबोर्ड पर। और उसके बाद कप्तान अक्षर भी पवेलियन लौट गए। लेकिन राहुल डटे रहे और स्टब्स के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी बनाकर और दिल्ली को जित दिलाकर ही लौटे।
इस बार गेंदबाज़ ने ख़ुद गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया, शॉर्ट गेंद और कीपर के ऊपर से निकल गई सीमारेखा के बाहर, राहुल ने खेलने का प्रयास तक नहीं किया गेंद कुछ ज़्यादा ही ऊपर थी, रिव्यू लिया है बेंगलुरु ने और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद कुछ ज़्यादा ही ऊपर थी
क्लासिकल राहुल के बाद कमाल राहुल, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद और उसे रिवर्स खेला शॉर्ट थर्ड के ऊपर से और बटोर लिया चौका
मिडिल स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे पुल किया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में और बटोर लिए आधे दर्जन रन, अब सिर्फ़ औपचारिकता ही शेष हैं इस मैच में
एंगल के साथ धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला
लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे भेजा लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर, अलॉन्ग द ग्राउंड प्रहार किया और गेंद सरसराती हुई निकल गी सीमारेखा के बाहर
मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को मिडविकेट की दिशा में खेला और छोर बदला
मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद और उसे लॉन्ग ऑन पर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, पड़कर नीची रही और धीमी गति से आई और उसे पुल किया लॉन्ग ऑन की दिशा में और बटोर लिया चौका
चौथे स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को बैकफुट से हल्के हाथों से प्वाइंट की ओर खेला और भाग पड़े
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद धीमी गति की और उसे लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर छोर बदला
इसी के साथ समय हुआ है टाइम आउट का
ऑफ स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला
चिन्नास्वामी में सन्नाटे का शोर सुना जा सकता है
खड़े खड़े जड़ा है, लॉन्ग ऑन के ऊपर से बटोर लिया है छक्का, मिडिल और लेग में लेंथ गेंद थी और उसे स्लॉग कर दिया
ऑफ स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और उसे बैकफुट से डीप कवर की दिशा में खेला और बटोर लिया चौका, डीप प्वाइंट के फील्डर ने दायीं ओर दौड़ लगाई लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया लॉन्ग ऑन पर अलॉन्ग द ग्राउंड
पांचवें स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को कवर की ओर खेला बैकफुट से
वाइ़ड लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला फुल टॉस गेंद को और छोर बदला
16 ओवर के बाद डीएलएस के लिए पार स्कोर123/4, 125/5, 127/6
वाइड लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारा है, एंगल के साथ बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे खड़े खड़े जड़ दिया और बटोर लिया छक्का राहुल ने
शॉर्ट गेंद और पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर और मिल गया चौका, अब अगर यहां से मैच रुकता है और आगे नहीं हो पाता तो दिल्ली आगे है डीएलएस के संदर्भ में
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 10 अ्प्रैल 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
DC प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 1.6 ov) |
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 5.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | दिल्ली कैपिटल्स 2, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 0 |
ओवर 18 • DC 169/4
DC की 6 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी