गिल और बटलर का तोड़ है शमी के पास
क्या एक बार फिर SRH के शीर्ष क्रम को पेश होगी चुनौती?
नवनीत झा
05-Apr-2025
Jos Buttler को शमी तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं • BCCI
गिल और बटलर की काट शमी के पास
मोहम्मद शमी ने KKR के ख़िलाफ़ पिछले मैच में शुरुआती झटका देकर SRH को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और शमी से इस बार भी उनकी टीम को उम्मीद होगी। GT के कप्तान शुभमन गिल और जॉस बटलर के ख़िलाफ़ T20 में शमी के प्रभावी आंकड़े हैं। शमी गिल को पांच पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं जबकि इस दौरान गिल उनके ख़िलाफ़ 114 के स्ट्राइक रेट से 41 रन ही बना पाए हैं। वहीं शमी ने 13 पारियों में तीन बार बटलर का शिकार कर चुके हैं जबकि बटलर ने उनके ख़िलाफ़ 134 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं।
पावरप्ले में ख़राब प्रदर्शन SRH की समस्या
SRH का शीर्ष क्रम पहमे मैच के बाद कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। इस सीज़न अब तक SRH पावरप्ले में सर्वाधिक 10 विकेट गंवाने वाली टीम है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी की औसत में पिछले सीज़न की तुलना में गिरावट देखने को मिली है। हेड और अभिषेक की जोड़ी ने 49.9 की औसत से रन बनाए थे जबकि इस सीज़न इस जोड़ी ने साथ में 18.8 की औसत से ही रन बनाए हैं। ऐसे में हेड और अभिषेक की जोड़ी को जल्द ही लय प्राप्त करनी होगी।
राशिद कर सकते हैं किशन और क्लासन को परेशान
राशिद ख़ान के पास हैदराबाद में खेलने का अच्छा ख़ासा अनुभव है। SRH के बल्लेबाज़ी क्रम का भार अब तक प्रमुख रूप से हाइनरिक क्लासन के कंधों पर ही रहा है, ऐसे में क्लासन के ख़िलाफ़ GT राशिद का रुख़ कर सकती है। राशिद ने पांच T20 पारियों में दो बार क्लासन को अपना शिकार बना चुके हैं लेकिन क्लासन ने इस दौरान राशिद के ख़िलाफ़ 149 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं। वहीं राशिद ने 10 T20 पारियों में दो बार इशान किशन का शिकार किया है जबकि किशन ने इस दौरान राशिद के ख़िलाफ़ 119 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं। किशन ने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
राशिद के ख़िलाफ़ खोयी लय प्राप्त कर सकते हैं अभिषेक
अभिषेक पहले चार मैच में मात्र 33 रन ही बना पाए हैं। हालांकि अगर वह क्रीज़ पर थोड़ा समय बिताने का निर्णय लें तो राशिद उनकी खोयी लय दिला सकते हैं। वहीं गिल को भी अभिषेक के आक्रमण करने की स्थिति में राशिद का सोच-समझकर ही इस्मेमाल करना होगा क्योंकि राशिद के ख़िलाफ़ अभिषेक के आंकड़े बेहद शानदार हैं। अभिषेक ने राशिद के ख़िलाफ़ 210 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं। जबकि राशिद ने तीन पारियों में एक बार अभिषेक को अपना शिकार बनाया है।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।