पैड पर आई लेंथ गेंद को मोड़ा कलाईयों के सहारे और डीप स्क्वेयर लेग पर सिंगल लेकर जीत की औपचारिकता पूरी गिल ने, एक कप्तानी पारी उनकी, टीम को जीत तक ले गए, SRH का ख़राब फ़ॉर्म जारी
SRH vs GT, 20वां मैच at Hyderabad, IPL, Apr 06 2025 - मैच का परिणाम
सुंदर और शुभमन गिल के बीच 90 रन की साझेदारी IPL में 3rd विकेट के लिए GT के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने शाहरुख़ ख़ान और साई सुदर्शन के 86 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
SRH और GT के द्वारा IPL में यह अब तक का एक मैच में सबसे कम कुल रनों (305) का रिकॉर्ड है
चलिए अब हमें दिजिए इजाजत, शुभ रात्रि.
मोहम्मद सिराज, प्लेयर ऑफ़ द मैच: यह मेरा घरेलू मैदीन है और मेरा परिवार भी मैच देखने आया था। इससे मेरा उत्साह और बढ़ गया। यह मेरे लिए एक विशेष अनुभव है। मैंने अपनी गेंदबाज़ी और माइंडसेट पर बहुत मेहनत की है। इसके अलावा मैंने अपनी फ़िटनेस पर बहुत काम किया है। इसके अलावा जो मैं ग़लतियां कर रहा था, उस पर भी मैंने काम किया। फ़िलहाल मैं अपनी गेंदबाज़ी का लुत्फ़ उठा रहा हूं।
पैट कमिंस, कप्तान, GT: इस फ़ॉर्मैट में गेंदबाज़ गेमचेंज़र की तरह हैं। हम लोग बिग हिटर्स की बात करते हैं, लेकिन गेंदबाज़ ही आपको मैच जिताते हैं। हम मैदान के हर कोने में शॉट खेलना चाहते थे और यही हमारे और वॉशिंगटन के बीच बात हुई थी। हम बस अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेलना चाहते थे।
वॉशिंगटन सुंदर, GT: मेरे कप्तान (गिल) इस पारी के दौरान मुझसे कहते रहें कि मैच को जितना हो सके डीप लेकर जाओ। मुझे अच्छी शुरुआत मिली और मैं मैच को खत्म करना चाहता था। हैदराबाद में पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड रहा है कि दूसरी पारी में विकेट आसान हो जाती है और 160-170 के लक्ष्य का पीछा उतना मुश्किल नहीं लगता। दो विकेट गिरने के बाद कोच ने मुझसे नंबर चार पर जाने को कहा। यह मेरे लिए एक दुर्लभ मौक़ा था और मैंने इसका पूरा फ़ायदा उठाया।
पैट कमिंस, कप्तान, SRH: यहां की विकेट बहुत कठिन है। आपके अगर कुछ विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो आप मैच से बाहर हैं। यह विकेट उतनी स्पिन भी नहीं कर रही। थोड़ा सा ओस भी था, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की। उनकी तेज़ गेंदबाज़ी बहुत अच्छी थी और उनका सामना करना बहुत कठिन था।
10.57pm: गुजरात टाइटंस के लिए यह एक कंप्लीट जीत रही। जहां गेंद से सिराज ने कमाल किया और साई किशोर व प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका बेहतरीन साथ दिया। वहीं बल्लेबाज़ी में कप्तान गिल ने ख़ुद अगुवाई की, जिनका पहले वॉशिंगटन सुंदर और फिर शरफ़ेन रदरफोर्ड ने बेहतरीन साथ की। शमी ने दो विकेट लिए, लेकिन इसके अलाा SRH का कोई भी गेंदबाज़ प्रभावित नहीं कर सका। पांच मैचों में सिर्फ़ एक जीत के साथ SRH अब अंक तालिका में एकदम नीचे पर है, वहीं GT 4 मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है।
स्टंप की लेंथ गेंद को बोलर के बगल से टहलाया लांग ऑन पर सिंगल के लिए
राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप के करीब आती लेंथ गेंद पर इस बार नजाकत दिखाई और अंत समय में स्टीयर कर दिया बल्ले का मुंह खोलकर बैकवर्ड प्वाइंट और शॉर्ट थर्ड के बीच बने गैप में
तगड़ा छक्का मारा है कमिंस पर रदरफ़ोर्ड ने, शॉर्ट गेंद थी, उसको खड़े-खड़े पुल मार दिया और आधा दर्जन रनों के लिए अपनी हवाई शॉट को देखते रह गए
पैड पर आई गुगली लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की ओर मोड़ सिंगल लिया
बाहर की फुलर गेंद को डीप कवर में टहलाया
काफी ज्यादा फुल और फ्लाइटेड लेग ब्रेक गेंद, इस बार कवर के ऊपर से मारा और चौका पाया डीप कवर में
फुलर गेंद को स्वीप मारा और चौका पाया डीप स्क्वेयर लेग पर
स्टंप की लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से सीधा खेला बोलर की ओर
ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को डीप मिडविकेट पर मोड़ा सिंगल के लिए
काफी बाहर की फुलर गेंद को ड्राइव किया डीप कवर में
इस बार काफी बाहर की लेंथ गेंद को कट मारने गए थे, लेकिन बीट हुए बाहरी किनारे पर
बाहर की लेंथ गेंद को डीप कवर प्वाइंट पर कट किया और चौका पाया
काफी बाहर की लेंथ गेंद को छोड़ा कीपर के लिए
हैट्रिक चौका, इस बार फुलर गेंद थी, उस पर घुटने टेके और झाड़ू निकालकर स्वीप मार दिया डीप मिडविकेट पर
एक और चौका, फिर से उसी दिशा में, इस बार लेकिन शॉर्ट गेंद थी, ऑफ स्टंप के काफी बाहर, बैकफुट से पंच मार दिया हवाई कवर के ऊपर से
बाहर की फुलर गेंद को चौका मारा इनसाइड आउट डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से
राउंड द विकेट से पैरों पर यॉर्कर, उसको ऑन साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन लीडिंग एज लेकर गेंद गई थर्डमैन पर
ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को डिफेंड किया प्वाइंट पर
ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को सीधा खेला बोलर की ओर
1W | ||||
1W | ||||
2W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद | |
टॉस | गुजरात टाइटंस, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 06 अप्रैल 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 13.1 ov) |
SRH प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 18.4 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात टाइटंस 2, सनराइज़र्स हैदराबाद 0 |
ओवर 17 • GT 153/3
GT की 7 विकेट से जीत, 20 गेंद बाकी