मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)

SRH vs GT, 20वां मैच at Hyderabad, IPL, Apr 06 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
GT
पूरी कॉमेंट्री

चलिए अब हमें दिजिए इजाजत, शुभ रात्रि.

मोहम्मद सिराज, प्लेयर ऑफ़ द मैच: यह मेरा घरेलू मैदीन है और मेरा परिवार भी मैच देखने आया था। इससे मेरा उत्साह और बढ़ गया। यह मेरे लिए एक विशेष अनुभव है। मैंने अपनी गेंदबाज़ी और माइंडसेट पर बहुत मेहनत की है। इसके अलावा मैंने अपनी फ़िटनेस पर बहुत काम किया है। इसके अलावा जो मैं ग़लतियां कर रहा था, उस पर भी मैंने काम किया। फ़िलहाल मैं अपनी गेंदबाज़ी का लुत्फ़ उठा रहा हूं।

पैट कमिंस, कप्तान, GT: इस फ़ॉर्मैट में गेंदबाज़ गेमचेंज़र की तरह हैं। हम लोग बिग हिटर्स की बात करते हैं, लेकिन गेंदबाज़ ही आपको मैच जिताते हैं। हम मैदान के हर कोने में शॉट खेलना चाहते थे और यही हमारे और वॉशिंगटन के बीच बात हुई थी। हम बस अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेलना चाहते थे।

वॉशिंगटन सुंदर, GT: मेरे कप्तान (गिल) इस पारी के दौरान मुझसे कहते रहें कि मैच को जितना हो सके डीप लेकर जाओ। मुझे अच्छी शुरुआत मिली और मैं मैच को खत्म करना चाहता था। हैदराबाद में पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड रहा है कि दूसरी पारी में विकेट आसान हो जाती है और 160-170 के लक्ष्य का पीछा उतना मुश्किल नहीं लगता। दो विकेट गिरने के बाद कोच ने मुझसे नंबर चार पर जाने को कहा। यह मेरे लिए एक दुर्लभ मौक़ा था और मैंने इसका पूरा फ़ायदा उठाया।

पैट कमिंस, कप्तान, SRH: यहां की विकेट बहुत कठिन है। आपके अगर कुछ विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो आप मैच से बाहर हैं। यह विकेट उतनी स्पिन भी नहीं कर रही। थोड़ा सा ओस भी था, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की। उनकी तेज़ गेंदबाज़ी बहुत अच्छी थी और उनका सामना करना बहुत कठिन था।

10.57pm: गुजरात टाइटंस के लिए यह एक कंप्लीट जीत रही। जहां गेंद से सिराज ने कमाल किया और साई किशोर व प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका बेहतरीन साथ दिया। वहीं बल्लेबाज़ी में कप्तान गिल ने ख़ुद अगुवाई की, जिनका पहले वॉशिंगटन सुंदर और फिर शरफ़ेन रदरफोर्ड ने बेहतरीन साथ की। शमी ने दो विकेट लिए, लेकिन इसके अलाा SRH का कोई भी गेंदबाज़ प्रभावित नहीं कर सका। पांच मैचों में सिर्फ़ एक जीत के साथ SRH अब अंक तालिका में एकदम नीचे पर है, वहीं GT 4 मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है।

16.4
1
कमिंस, गिल को, 1 रन

पैड पर आई लेंथ गेंद को मोड़ा कलाईयों के सहारे और डीप स्क्वेयर लेग पर सिंगल लेकर जीत की औपचारिकता पूरी गिल ने, एक कप्तानी पारी उनकी, टीम को जीत तक ले गए, SRH का ख़राब फ़ॉर्म जारी

16.3
1
कमिंस, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

स्टंप की लेंथ गेंद को बोलर के बगल से टहलाया लांग ऑन पर सिंगल के लिए

16.2
4
कमिंस, रदरफ़ोर्ड को, चार रन

राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप के करीब आती लेंथ गेंद पर इस बार नजाकत दिखाई और अंत समय में स्टीयर कर दिया बल्ले का मुंह खोलकर बैकवर्ड प्वाइंट और शॉर्ट थर्ड के बीच बने गैप में

16.1
6
कमिंस, रदरफ़ोर्ड को, छह रन

तगड़ा छक्का मारा है कमिंस पर रदरफ़ोर्ड ने, शॉर्ट गेंद थी, उसको खड़े-खड़े पुल मार दिया और आधा दर्जन रनों के लिए अपनी हवाई शॉट को देखते रह गए

ओवर समाप्त 1611 रन
GT: 141/3CRR: 8.81 RRR: 3.00 • 24b में 12 रन की ज़रूरत
शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड24 (13b 5x4)
शुभमन गिल60 (42b 9x4)
ज़ीशान अंसारी 4-0-33-0
अभिषेक शर्मा 1-0-18-0
15.6
1
ज़ीशान अंसारी, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

पैड पर आई गुगली लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की ओर मोड़ सिंगल लिया

15.5
1
ज़ीशान अंसारी, गिल को, 1 रन

बाहर की फुलर गेंद को डीप कवर में टहलाया

15.4
4
ज़ीशान अंसारी, गिल को, चार रन

काफी ज्यादा फुल और फ्लाइटेड लेग ब्रेक गेंद, इस बार कवर के ऊपर से मारा और चौका पाया डीप कवर में

15.3
4
ज़ीशान अंसारी, गिल को, चार रन

फुलर गेंद को स्वीप मारा और चौका पाया डीप स्क्वेयर लेग पर

15.2
ज़ीशान अंसारी, गिल को, कोई रन नहीं

स्टंप की लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से सीधा खेला बोलर की ओर

15.1
1
ज़ीशान अंसारी, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को डीप मिडविकेट पर मोड़ा सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 1518 रन
GT: 130/3CRR: 8.66 RRR: 4.60 • 30b में 23 रन की ज़रूरत
शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड22 (11b 5x4)
शुभमन गिल51 (38b 7x4)
अभिषेक शर्मा 1-0-18-0
मोहम्मद शमी 4-0-28-2
14.6
1
अभिषेक, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

काफी बाहर की फुलर गेंद को ड्राइव किया डीप कवर में

14.5
अभिषेक, रदरफ़ोर्ड को, कोई रन नहीं

इस बार काफी बाहर की लेंथ गेंद को कट मारने गए थे, लेकिन बीट हुए बाहरी किनारे पर

14.4
4
अभिषेक, रदरफ़ोर्ड को, चार रन

बाहर की लेंथ गेंद को डीप कवर प्वाइंट पर कट किया और चौका पाया

14.4
1w
अभिषेक, रदरफ़ोर्ड को, 1 वाइड

काफी बाहर की लेंथ गेंद को छोड़ा कीपर के लिए

14.3
4
अभिषेक, रदरफ़ोर्ड को, चार रन

हैट्रिक चौका, इस बार फुलर गेंद थी, उस पर घुटने टेके और झाड़ू निकालकर स्वीप मार दिया डीप मिडविकेट पर

14.2
4
अभिषेक, रदरफ़ोर्ड को, चार रन

एक और चौका, फिर से उसी दिशा में, इस बार लेकिन शॉर्ट गेंद थी, ऑफ स्टंप के काफी बाहर, बैकफुट से पंच मार दिया हवाई कवर के ऊपर से

14.1
4
अभिषेक, रदरफ़ोर्ड को, चार रन

बाहर की फुलर गेंद को चौका मारा इनसाइड आउट डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से

ओवर समाप्त 146 रन • 1 विकेट
GT: 112/3CRR: 8.00 RRR: 6.83 • 36b में 41 रन की ज़रूरत
शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड5 (5b 1x4)
शुभमन गिल51 (38b 7x4)
मोहम्मद शमी 4-0-28-2
ज़ीशान अंसारी 3-0-22-0
13.6
1
शमी, रदरफ़ोर्ड को, 1 रन

राउंड द विकेट से पैरों पर यॉर्कर, उसको ऑन साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन लीडिंग एज लेकर गेंद गई थर्डमैन पर

13.5
शमी, रदरफ़ोर्ड को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को डिफेंड किया प्वाइंट पर

13.4
शमी, रदरफ़ोर्ड को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को सीधा खेला बोलर की ओर

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
SRHGT
100%50%100%SRH पारीGT पारी

ओवर 17 • GT 153/3

GT की 7 विकेट से जीत, 20 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT862121.104
DC862120.657
RCB963120.482
MI954100.673
PBKS853100.177
LSG95410-0.054
KKR83560.212
SRH9366-1.103
RR9274-0.625
CSK9274-1.302