मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
परिणाम
दूसरा मैच (N), वड़ोदरा, February 15, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग

दिल्ली कैपिटल्स महिला की 2 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
35 (33)
niki-prasad
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
nat-sciver-brunt
लाइव
Updated 15-Feb-2025 • Published 15-Feb-2025

WPL 2025 - MI vs DC - शेफ़ाली वर्मा, निकी प्रसाद और ऐनाबेल सदरलैंड के संयुक्त प्रयासों से जीती दिल्ली

By राजन राज

मैंने मैच से पहले कल्पना की और इसे पूरा किया : निकी प्रसाद

डेब्यू मैच खेल रही निकी प्रसाद ने 33 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। उन्होंने कठिन समय में एक छोर को संभाला और इसका फ़ायदा ही दिल्ली को अंत में जाकर मिला।
प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए WPL में पहला गेम था। मैं वहां जाकर ख़ुद को एक्सप्रेस करना चाहती थी और सुनिश्चित करना चाहती थी कि DC जीते। मैंने मैच से पहले कल्पना की, मुझे पता था कि मुझे क्या करना है, मैंने इसे पूरा किया। हम जिस स्थिति में थे, उसमें सिर्फ़ सिंगल काफ़ी नहीं होते। सिंगल्स के साथ-साथ मैं सीमित रिस्क के साथ बाउंड्री भी हासिल करना चाहती थी। बड़े खिलाड़ियों और दिग्गजों को देखकर, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्साहित और प्रेरित हूं।"

आपको बदलाव करते रहना चाहिए : मेग लानिंग

दिल्ली की कप्तान मेग लानिंग बल्ले से तो अधिक कमाल नहीं कर सकीं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने जीत के साथ शुरूआत की है।
उन्होंने कहा, "इस तरह के तनावपूर्ण दिन बहुत ज़्यादा नहीं थे। ऐसा लग रहा था कि वे 200 रन तक पहुंच जाएंगे। पाण्डेय ने ख़ास तौर पर अच्छी गेंदबाज़ी की। कुछ ऐसे मौक़े भी आए जब हम बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन मुंबई ने अच्छी वापसी की। मिन्नू ने अच्छा प्रदर्शन किया। आपको बदलाव करते रहना चाहिए। जब ​​बल्लेबाज़ जम जाते हैं, तो आप उन्हें एक ही चीज का सामना दो बार नहीं करने दे सकते, इसलिए मैं बदलाव करती रही। निकी ने मुश्किल समय में आकर शानदार काम किया। राधा यादव ने भी अहम छक्का लगाया।"

पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाने का हुआ नुकसान : हरमनप्रीत कौर

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने काउंटर अटैक किया और केवल 22 गेंदों में ही 42 रन बना दिए। चार और तीन छक्के लगाकर उन्होंने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी।
मैच के बाद उन्होंने कहा, "भले ही हम अच्छा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन जब मैं और नैट बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो मुझे लगा था कि हम 200 का आंकड़ा पार कर लेंगे। हम अपनी पारी के पांच गेंद नहीं खेल सके जिसका हमें नुकसान हुआ। इस्माइल एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। सजना ने अभ्यास मैचों में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने उनकी गेंदबाज़ी पर ख़राब फ़ील्डिंग की और इसका ख़ामियाजा भुगता। हमें पूरे 20 ओवर बल्लेबाज़ी करनी होगी और सेट बल्लेबाज़ को 20 ओवर खेलना चाहिए। जब ​​मैं बल्लेबाज़ी कर रही थी तो मुझे और थोड़ी देर और खेलना चाहिए था।"

परिस्थिति ने तय किया कि क्या करना है : सेरा ब्राइस

दिल्ली को जब पांच ओवर में 54 रनों की जरूरत थी तब डेब्यू कर रही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सेरा ब्राइस ने 10 गेंदों में अहम 21 रनों की पारी खेली। उन्होंने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर टीम को दबाव से निकाला।
मैच के बाद उन्होंने कहा, “परिस्थिति ने तय कर दिया था कि क्या करना है। अदभुत मैच, अदभुत माहौल। उनकी शुरुआत अच्छी रही थी। हमने शानदार वापसी की थी और ख़ुद को एक ऐसा लक्ष्य दिया था जिसे हासिल कर सकें। बहुत सी चीज़ें पहले के अनुभव से अलग हैं। सबका आनंद ले रही हूं और अधिक से अधिक लाभ लेने की कोशिश कर रही हूं। भले ही मैं पहले भारत में नहीं खेली थी, लेकिन जब बात क्राउड की हो तो मैं पहले भी ऐसी परिस्थितियों में रह चुकी हूं।”

DC ने इस तरह MI को हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2025 में विजयी शुरुआत की है। शिखा पाण्डेय ने तीसरी गेंद पर ही हेली मैथ्यूज़ को आउट करके शानदार शुरुआत दिलाई थी। हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 42 रन बना दिए और नैट सिवर-ब्रंट के साथ एक शानदार साझेदारी की जिसे ऐनाबेल सदरलैंड ने तोड़ा। इसके बाद MI ने लगातार विकेट गंवाए और सिवर के नाबाद 80 रनों के बावजूद 19.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गए। शेफ़ाली वर्मा ने केवल 18 गेंदों में 43 रन बनाकर दिल्ली को तूफ़ानी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, उनके आउठ होते ही दिल्ली ने चार ओवर में चार विकेट गंवा दिए। डेब्यू कर रही निकी प्रसाद ने 33 गेंदों में 35 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा। सेरा ब्राइस ने डेब्यू पर 10 गेंदों में 21 रन बना दिए। राधा यादव ने भी एक अहम छक्का लगाया और DC को जीत दिलाई।
1

सजना इस बार नहीं दिखा सकीं कमाल

पिछले सीजन एक गेंद में पांच रन चाहिए था तब सजना ने छक्का लगाकर मुंबई को मैच जिताया था। इस बार उन्हें 10 रन बचाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुईं। पहली गेंद पर ही चौका खाने के बाद अगली चार गेंदों में उन्होंने चार रन ही खर्च किए और सेट निकी का विकेट भी निकाला। अंतिम गेंद पर यदि फ़ील्डिंग थोड़ी चुस्त हुई होती तो सजना ने मैच टाई करा ही दिया था।
1

अंतिम दो ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 21 रन

शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इस मैच का अंत इस तरह से होगा। इशाक ने पहली पांच गेंदों पर दिए थे केवल पांच रन। इसके बाद राधा यादव ने उनकी अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली के लिए लक्ष्य को थोड़ा आसान किया।
1

तेज़ पारी खेलकर आउट हुईं ब्राइस

केवल नौ गेंद पर ही 21 रन बनाकर ख़तरनाक दिख रही सेरा ब्राइस को हेली मैथ्यूज़ ने आउट किया है। डेब्यू मैच में ब्राइस ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को लाइन क्रॉस नहीं करा पाई हैं। अब मैच काफ़ी रोमांचक होता जा रहा है। दिल्ली को कुछ बड़े हिट्स और मुंबई को विकेट की जरूरत है।

इस्माइल ने की बेहतरीन गेंदबाज़ी

2
1
2
4
1nb
1
4
W
1
1
1

कैप्सी को आउट करके कर ने तोड़ी ख़तरनाक हो रही साझेदारी

लगातार चार ओवर में चार विेकेट गिरने के बाद ऐलिस कैप्सी और निकी प्रसाद ने पारी को संभाला था। हालांकि, इस दौरान वे तेज़ी से रन नहीं बना सकीं और लगातार आवश्यक रन रेट बढ़ता रहा। बड़े शॉट की तलाश में कैप्सी ने अपना विकेट गंवा दिया। अब मैच पर मुंबई की पकड़ अधिक मज़बूत दिख रही हैं।

दिल्ली ने लगातार चौथे ओवर में गंवाया विकेट

लगातार चौथे ओवर में दिल्ली को झटका लगा है। जेमिमाह रॉड्रिग्स भी केवल दो रन बनाकर आउट हुई हैं। आतिशी शुरुआत के बाद अब दिल्ली पर दबाव बढ़ रहा है। दो ओवर में केवल दो रन आने के बाद अनाबेल सदरलैंड ने नैट सिवर-ब्रंट को लगातार दो चौके लगाए थे। हालांकि, उन्हीं की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड भी हुईं। लगातार चार ओवर में विकेट लेकर मुंबई ने जोरदार तरीके से इस मैच में वापसी कर ली है।

दोनों ओपनर्स आउट, मुंबई की होगी वापसी?

18 गेंदों में 43 रन बनाने के बाद ख़तरनाक दिख रही शेफ़ाली वर्मा आउट हो गई हैं। इसके दो गेंद बाद ही दूसरी ओपनर मेग लानिंग भी आउट होकर पवेलियन लौटी हैं। मुंबई के पास अब वापसी का मौक़ा है।

शेफ़ाली के आक्रमण ने बढ़ाई हरमनप्रीत की मुश्किलें

शेफ़ाली ने अपने तेवर साफ़ कर दिए हैं। उनके सामने जो भी गेंदबाज़ आ रहा है उसके ख़िलाफ़ वह आक्रामक शॉट्स लगा रही हैं। शाइका के पहले ओवर में शेफ़ाली ने जिस तरह आक्रमण किया उसके बाद हरमनप्रीत कौर काफी परेशानी में दिखी हैं।

शेफ़ाली की आतिशी शुरुआत

6
4
4
4
4

सीवर को नहीं मिला साथ, मुंबई इंडियंस 164 पर ढेर

हरमनप्रीत और सीवर के बीच जो आक्रामक साझेदारी हुई थी, मुंबई की टीम उसका लाभ नहीं ले पाई। 130 से 164 तक पहुंचते-पहुंचते मुंबई ने छह विकेट गंवाएं। हालांकि सीवर अकेले ही लड़ाई लड़ रही थीं और 59 गेंदों में 80 रन बना कर नाबाद रहीं। छठे से 11वें नंबर तक कोई भी बल्लेबाज़ दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाया। पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी आसान है। दिल्ली की टीम में 11वें नंबर तक बल्लेबाज़ हैं। उम्मीद है कि इस स्कोर का पीछा कर लिया जाएगा। मुंबई अगर इस मैच को जीतना चाहता है तो उन्हें कमाल की गेंदबाज़ी करनी होगी।

मुंबई इंडियंस के पास 190 के पार पहुंचने का मौक़ा

16 ओवर के बाद मुंबई की टीम 146 रन बना लिए हैं। हालांकि पिछली 15 गेंदों में उन्होंने तीन विकेट गंवाए हैं। नैट सीवर अभी भी क्रीज़ पर हैं। वह 47 गेंदों में 65 रन बना कर खेल रही हैं। अगर वह इसी तरह से टिकी रहती हैं और कोई अन्य बल्लेबाज़ उनका साथ देता है तो मुंबई की टीम आराम से 190 के पार पहुंच सकती है।

मुंबई इंडियंस को लगा एक और झटका

मुंबई इंडियंस लगातार अहम मौक़ों पर अपना विकेट गंवा रहा है। पावरप्ले के दौरान जब उन्हें तेज़ शुरुआत करनी थी, तब उन्होंने अपने दोनों ओपनरों को गंवा दिया। इसके बाद जब हरमनप्रीत और सीवर ने तेज़ी से रन बनाना शुरू किया तो हरमन 11वें ओवर में पवेलियन लौट गईं। और अब अमेलिया कर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़ें से रन आउट हुई हैं। सीवर ने सीधा शॉट लगाया था, गेंद बोलर के हाथ पर लग कर विकेट पर लग गई और नॉट स्ट्राइक पर अमेलिया क्रीज़ के बाहर थीं।

अर्धशतक से चूंकि हरमनप्रीत लेकिन...

सात ओवर की समाप्ति के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर सिर्फ़ 48 रन थे। इसके बाद हरमनप्रीत और सीवर ने तेज़ी से रन बनाने का प्रयास किया और 10.5 ओवर के बाद उनका स्कोर 105 रन तक पहुंच चुका है। 11वें ओवर में हरमनप्रीत ने सदरलैंड के पहली पांच गेंदों पर तीन चौके ओर एक सिक्सर लगाते हुए, रन रेट और बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह पांचवें गेंद डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच आउट हो गईं। सिर्फ़ 22 गेंदों में 42 रनों की पारी खेल कर हरमन पवेलियन लौटीं

काउंटर अटैक करने के प्रयास में हरमनप्रीत और सीवर

18 मुंबई की टीम काउंटर अटैक करने का प्रयास कर रही है। राधा यादव के स्पैल के पहले ओवर में कुल 18 रन बटोरे गए हैं। हरमन और सीवर को यह अच्छे से पता होगा कि इस पिच 180 का स्कोर भी सेफ़ नहीं है। कल ही इस पिच पर 202 रनों के लक्ष्य का पीछा किया गया है।
4
1
5nb
6
1
1

शिखा की शानदार गेंदबाज़ी, बैकफ़ुट पर MI

शिखा आज बेहतरीन लय में दिख रही हैं। वह नई गेंद से मदद हासिल करने में सफल रहीं। अपने स्पैल के पहले ओवर में उन्होंने पहले मैथ्यूज़ को आउट किया और उसके बाद उन्होंने यास्तिका को भी बोल्ड कर दिया। अब मुंबई की पारी को संभालने का पूरा दारोमदार हरमनप्रीत कौर और नैट सीवर पर है।

शिखा को मिली सफलता

पहली ओवर की तीसरी गेंद पर ही मुंबई इंडियंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। उनकी सबसे अहम बल्लेबाज़ों में एक हेली मैथ्यूज़ स्लिप को कैच दे बैठीं। मुंबई के लिए यह ख़राब शुरुआत है लेकिन उनकी टीम में एक अच्छी बैटिंग लाइन अप है। उम्मीद है कि इस विकेट का ज़्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

MI vs DC प्लेइंग XI - संस्कृति को मिला डेब्यू कैप

मुंबई इंडियंस के पास आज के मैच में गेंदबाज़ी के कई विकल्प हैं। दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग नंबर 11 तक है। कुल मिला कर आज रात की बेहतरीन मैच होने की संभावना है। मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद करनी होगी कि उनके गेंदबाज़ अच्छी गेंदबाज़ी करें। शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव जैसे अनुभवी नाम उनके पास हैं, लेकिन इसके अलाव कुछ गेंदबाज़ ऐसे भी हैं जो ओस की स्थिति में रन लुटा सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लानिंग (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रॉड्रिग्स, एन्नाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव
मुंबई इंडियंस : हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट सिवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, एस सजना, अमनजोत कौर, जिंतिमानी कालिता, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, सैका इशाक़

पहले गेंदबाज़ी करेगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम

मेग लानिंग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि अगर वह भी टॉस जीतती तो पहले गेंदबाज़ी करने का ही फ़ैसला करतीं। वहीं लानिंग चाहती हैं कि उनकी टीम उसी फ़ॉर्मूले पर भरोसा करे जो उनके लिए अब तक काम करता आया है।
मेग लानिंग: हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं। हमने कल देखा कि यह विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छी है। हमारे पास एक अच्छी टीम के निर्माण की नींव है, अब हमें एकजुट होकर मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत है। सारा ब्राइस और निकी प्रसाद आज के मैच में डेब्यू कर रही हैं।
हरमनप्रीत कौर: हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे लेकिन हमने कल रात देखा कि गेंद बैट पर अच्छी तरह से आ रही थी और उम्मीद है कि हम अच्छी बैटिंग करेंगे। पिछले सीजन में हम चाहते थे कि हम निडर क्रिकेट खेलें और इस सीजन में भी हम वही करेंगे। सही चीज़ें करना ही हमारा उद्देश्य है। हम कुछ नया करने की कोशिश नहीं करना चाहते थे, पिछले सीजन में हमें थोड़ी सफलता मिली और पहले सीजन में हमने सब कुछ सही किया था। इसलिए हम इस सीजन में कुछ नया करने का प्लान नहीं बना रहे हैं।
1

MI vs DC की पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट: स्क्वायर बाउंड्री 50 मीटर और 60 मीटर की हैं, जबकि सीधा बाउंड्री 69 मीटर की है। यह वही पिच है जो कल इस्तेमाल की गई थी। मिताली राज का मानना है कि यह कल की तुलना में बेहतर खेलेगी और रनों की बारिश हो सकती है। ओस अहम भूमिका निभा सकती है, जिससे टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं। वह यह भी मानती हैं कि स्पिनर्स को ज़्यादा मदद नहीं मिलेगी।

हरमनप्रीत की अगुआई में पहली जीत की तलाश में MI

कल WPL 2025 का पहला मैच था। उस मैच में रोमांच शब्द ने खू़ब धूम मचाया। RCB की टीम ने एक बड़े लक्ष्य का पीछा इतनी आसानी से किया, मानों वे 120 रनों का पीछा कर रहे थे। आज का मैच भी दो ऐसी टीमों के बीच है, जो जब भी मैदान पर उतरती है तो मैच ख़ुद ब ख़ुद रोमांचक बन जाता है। पहले सीजन के फ़ाइनल में इन दोनों टीमों के बीच ही टक्कर हुई थी। इसके अलावा पिछले सीज़न के पहले मैच में भी इन दोनों टीमों के बीच एक बेहतरीन मैच हुआ था, जहां एस सजना ने अंतिम गेंद पर सिक्सर लगा कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
इस मैच में भी हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेगी। लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें सबसे पहले शेफ़ाली और लानिंग की ख़तरनाक ओपनिंग जोड़ी का सामना करना पड़ेगा।
Language
Hindi
जीत की संभावना
DC-W 100%
MI-W DC-W
100%50%100%MI-W पारीDC-W पारी

ओवर 20 • DC-W 165/8

निकी प्रसाद c कर b सजना 35 (33b 4x4 0x6 49m) SR: 106.06
W
दिल्ली कैपिटल्स महिला की 2 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
दिल्ली कैपिटल्स महिला पारी
<1 / 3>

वीमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W853100.396
MI-W 853100.192
GG-W 84480.228
RCB-W8356-0.196
UPW-W 8356-0.624