मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
परिणाम
चौथा मैच (N), वड़ोदरा, February 17, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग

RCB महिला की 8 विकेट से जीत, 22 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, बेंगलुरु
3/23
renuka-singh
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, बेंगलुरु
renuka-singh
Updated 17-Feb-2025 • Published 17-Feb-2025

WPL 2025, DC vs RCB Highlights - गेंदबाज़ों के सामूहिक प्रदर्शन और मांधना की कप्तानी पारी से बेंगलुरु की बड़ी जीत

By नवनीत झा

रेणुका : कोई भी चीज़ नैचुरल नहीं होती

रेणुका सिंह ठाकुर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
रेणुका : इस मैदान से मेरे लिए काफ़ी सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं। क्योंकि पिछली सीरीज़ में मैं प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ थी। मैंने अपनी स्विंग पर काफ़ी काम किया है। कोई भी चीज़ नैचुरल नहीं होती। मैंने अपनी गति और आउटस्विंग पर काम किया है। पहले मैं इनस्विंग गेंद काफ़ी डाला करती थी। मैं काफ़ी चीज़ों पर काम करती हूं। मैंने अपने शरीर पर भी काफ़ी काम किया है। मैं कभी वाइड ऑफ़ द क्रीज़ से गेंदबाज़ी करती हूं और जब रिदम पाना होता तो विकेट के क़रीब जाकर भी गेंदबाज़ी करती हूं।
आज के लिए बस इतना ही हम दीजिए हमें विदा लेकिन चैंपियंस ट्रॉफ़ी शुरू होने में अब 42 घंटे से भी कम का समय बाक़ी रह गया है और आपके लिए हम क्विज़ लेकर आए हैं तो जाइए खेलिए और कॉमेंट बॉक्स में बताइए कि आपने इस क्विज़ में कितने अंक अर्जित किए।

मांधना : मैं इस जीत से काफ़ी ख़ुश हूं

मांधना : मैं काफ़ी ख़ुश हूं। दिल्ली जैसी बल्लेबाज़ी लाइन अप को 150 से कम के स्कोर में बहुत बड़ी उपलब्धि थी और फ़ील्डिंग में भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया। और फिर डैनी वैट ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की। हमारी योजना यही थी कि हम अधिक तेज़ गेंद करें। हमने यही चर्चा की थी कि यह मैदान लगातार दो मैचों में एक जैसा नहीं खेलता। जोशिता ने जिस तरह से दूसरे ओवर में वापसी करते हुए सिर्फ़ छह रन दिए वो काफ़ी बेहतरीन था। एकता ने भी अपने दूसरे ओवर में वापसी की। मैंने और डैनी ने साथ में काफ़ी बल्लेबाज़ी की है, हमने हंड्रेड में भी साथ बल्लेबाज़ी की है। पिछले मैच में हम शुरुआत नहीं दिला पाए लेकिन फिर हमने एक दूसरे के साथ चर्चा की।

लानिंग : हम अगले मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे

मेग लानिंग : हमें बल्लेबाज़ी में अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन मध्य ओवरों में हम पिछड़ गई। हमारे बल्लेबाज़ों को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन हम उसे भुना नहीं पाए। हमें पहले मैच की तुलना में बेहतर करने की ज़रूरत थी लेकिन आज की शाम मेरे लिए अच्छी नहीं रही लेकिन हम अगले मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे। ओस की वजह से बल्लेबाज़ी के लिए आसान हो जाती है। पहली पारी में नई गेंद से मदद मिल रही थी लेकिन बल्लेबाज़ी में हमें अच्छी शुरुआत मिली थी।

गेंदबाज़ों के सामूहिक प्रदर्शन और मांधना की कप्तानी पारी से बेंगलुरु की बड़ी जीत

ऋचा घोष ने विजयी छक्का जड़कर बेंगलुरु को आठ विकेट से बड़ी जीत दिला दी है। WPL 2025 में बेंगलुरु के खाते में यह दूसरी जीत है और अब बेंगलुरु के खाते में चार अंक हैं। पिछले सीज़न फ़ाइनल में भी घोष ने ही विजयी शॉट जड़कर बेंगलुरु को ख़िताबी जीत दिलाई थी और फ़ाइनल के इस रीमैच में घोष ने एक बार फिर अरुंधति रेड्डी की ही गेंद पर विजयी शॉट लगाया।
बेंगलुरु की इस जीत में गेंदबाज़ों का सामूहिक प्रदर्शन और फिर मांधना की कप्तानी पारी ने बेंगलुरु की जीत की आधारशिला रख दी।
5 WPL में यह बेंगलुरु की लगातार पांचवीं जीत है

मांधना 81 रन बनाकर आउट

स्मृति मांधना की पारी समाप्त हो गई है। हालांकि मांधना बेंगलुरु को जीत दिलाकर वापस नहीं लौट पाईं लेकिन उन्होंने बेंगलुरु को जीत की दहलीज़ पर खड़ा कर दिया है और अब इस मैच में सिर्फ़ औपचारिकता ही शेष है।

शानदार पारी खेलकर आउट हुईं वायट

डेनिएल वायट ने मांधना का शानदार तरीके से साथ दिया और दोनों ने पहले 10.5 ओवर में ही 107 रन जोड़ते हुए दिल्ली को बैकफ़ुट पर भेज दिया। शुरुआत में संभलकर खेलने वाली वायट ने बाद में अपने हाथ खोले और सात चौके लगा दिए। 33 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर वह कैच आउट हुईं। यहां से जीत हासिल करना RCB के लिए औपचारिकता होनी चाहिए। मांधना और वायट के बीच शतकीय साझेदारी हुई जो कि WPL में इस जोड़ी द्वारा की गई दूसरी शतकीय साझेदारी है।

27 गेंदों में मांधना का अर्धशतक

मांधना ने आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए आतिशी अर्धशतक जड़ दिया है। उनकी इस पारी ने तेज़ी से मैच RCB के पक्ष में मोड़ दिया है। नौ ओवर में ही RCB ने 88 रन बना लिए हैं। DC विकेट निकालने में सफल नहीं हो पाई है और अब मैच काफी तेज़ी से उनके हाथ से निकल रहा है।

RCB की पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाज़ी

RCB ने पहले छह ओवर में 57 रन बनाकर जबरदस्त शुरुआत की है। मांधना लगभग 180 की स्ट्राइक रेट से रन बना रही हैं। मौज़ूदा रन रेट 9.50 का है तो वहीं अब आवश्यक रन रेट छह का हो चुका है। दिल्ली को जल्द से जल्द कुछ विकेट निकालने होंगे।

बेंगलुरु की तेज़ शुरुआत

बेंगलुरु और ख़ासकर कप्तान स्मृति मांधना ने तेज़ शुरुआत दी है। दिल्ली के पास बचाव करने के लिए लक्ष्य अधिक नहीं है ऐसे में उन्हें शुरुआती झटकों की ज़रूरत है।
बेंगलुरु की तेज़ शुरुआत
1
1
2
4
1w
4
1
1
4
1
1
4
2
1
1

रेणुका : मैं आज विकेट के माइंडसेट के साथ आई थी

रेणुका सिंह ठाकुर : मेरे ध्यान में था कि यहां तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। आज मैं विकेट की माइंडसेट के साथ ही मैदान में आई थी। मुझे जब भी समय मिलता है तो मैं NCA में जाकर मेहनत करती हूं। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं है, हालांकि यह स्कोर चेज़ किया जा सकता है।
रेणुका सिंह ठाकुर के पास इस समय पर्पल कैप है

141 पर सिमटी दिल्ली की पारी

दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज़ 141 के स्कोर पर दिल्ली ने अपने सभी विकेट गंवा दिए। अंतिम ढाई ओवर में दिल्ली ने अपने चार विकेट गंवाए।
दिल्ली को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन पारी की दूसरी ही गेंद पर शेफ़ाली वर्मा आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स और मेग लानिंग ने ना सिर्फ़ दिल्ली की पारी को संभाला बल्कि दिल्ली की पारी को गति भी दी। लेकिन इसके बाद दिल्ली ने गुच्छों में विकेट गंवाए और यहां से दिल्ली की पारी संभल नहीं पाई।
दिल्ली की बल्लेबाज़ी के दौरान स्पिनर्स को मदद मिलती हुई दिखाई दी, ऐसे में देखना है कि दूसरी पारी में पिच कैसा बर्ताव करती है। हालांकि दिल्ली ने एक ऐसा स्कोर तो ज़रूर बनाया है जहां से लड़ा जा सकता है।

ब्राइस भी पवेलियन में

सारा ब्राइस दिल्ली को संकट से उबारने का प्रयास कर रही थीं लेकिन वेयरहम की ऑफ़ स्टंप के बाहर फ़ुलर गेंद को वह मिस कर गईं लेकिन घोष स्टंप्स के पीछे मुस्तैद थीं और इसके ठीक बाद वेयरहम ने अपने ही फ़ॉलो-थ्रू में राधा यादव का कैच लपक लिया। दिल्ली के अब सिर्फ़ दो विकेट शेष हैं, क्या दिल्ली पूरे 20 ओवर खेल पाएगी?
वेयरहम के दोहरे झटकों वाला ओवर
4
1
W
W
1
1

दिल्ली की पारी लगातार संकट में फंसती हुई

दिल्ली की परेशानी थमने का नाम ले रही है, एकता बिष्ट ने मारीज़ान काप का अपना शिकार बना लिया है। काप लॉन्ग ऑफ़ पर बड़ा प्रहार करने के प्रयास में डैनी वैट के हाथों लपकी गईं।
बहरहाल परेशानी में भले ही दिल्ली हो लेकिन आपके लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी से संबंधित मज़ेदार क्विज़ भी इंतज़ार कर रहा है, तो साथ में क्विज़ भी खेलिए और हमें कॉमेंट बॉक्स में स्क्रीनशॉट साझा करते हुए बताइए कि आपको 10 में से कितने अंक मिले

दिल्ली मुश्किल में

सदरलैंड के बाद जेस जॉनासन भी पवेलियन लौट गई हैं। जेस जॉनासन ने फुलर गेंद को मिडविकेट पर खड़ीं कनिका अहूजा की दायीं ओर खेला और अहूजा ने घुटनों के बल कैच लपक लिया। दिल्ली का रन रेट अच्छा है लेकिन आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है, ऐसे में देखना है कि दिल्ली की टीम यहां से कैसे वापसी करती है। फ़िलहाल 12 ओवर में 95 रन बन चुके हैं और इस समय क्रीज़ पर सारा ब्राइस और मारीज़ान काप मौजूद हैं।

रेणुका को एक और सफलता

पहले ओवर में शेफ़ाली वर्मा का विकेट चटकाने वालीं रेणुका सिंह ठाकुर ने एनाबल सदरलैंड का विकेट चटका लिया है। सदरलैंड ने सीधा गेंद मांधना के हाथों में खेल दिया। फुलर गेंद थी और प्रहार भी तेज़ किया था लेकिन गेंद सीधा मांधना की ओर चली गई। रेणुका ने शेफ़ाली का जब विकेट लिया था तब उनका कैच भी मांधना ने ही लिया था।

लानिंग और रॉड्रिग्स के विकेट से बेंगलुरु की वापसी

जेमिमाह रॉड्रिग्स के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लानिंग भी आउट हो गई हैं। किम गार्थ की गेंद पर पुल के प्रयास में लानिंग आउट हो गईं। डीप स्क्वायर लेग पर एलिस पेरी ने लानिंग का कैच लपक लिया। अब दिल्ली के सामने एक बार फिर पारी को संभालने की चुनौती है। फ़िलहाल इस चुनौती का सामना करने के लिए क्रीज़ पर जेस जॉनासन और एनाबल सदरलैंड मौजूद हैं।

रॉड्रिग्स स्टंप !

अच्छी लय में नज़र आ रहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स का विकेट गिर गया है। जॉर्जिया वेयरहम की गेंद पर रॉड्रिग्स रिवर्स स्वीप करने गई थीं लेकिन गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गईं। टीवी अंपायर ने देखा कि रॉड्रिग्स का पैर क्रीज़ से बाहर था और बल्ला भी क्रीज़ में वापस नहीं पहुंच पाया था।
WPL के नियमों में एक बदलाव भी किया गया है, यह बदलाव LED लाइट्स से संबंधित है। आप पूरी ख़बर यहां पढ़ सकते हैं

रॉड्रिग्स और लानिंग की अर्धशतकीय साझेदारी

50 लानिंग और रॉड्रिग्स ने शुरुआती झटके के बाद दिल्ली की वापसी करा दी है और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। अब देखना है कि दिल्ली इस मोमेंटम को कहां तक ले जाती है।

दिल्ली की पारी ने पकड़ी रफ़्तार

शेफ़ाली वर्मा के विकेट के बाद दिल्ली की पारी ने रफ़्तार पकड़ी है। पांचवें ओवर में जेमिमाह रॉड्रिग्स ने बिष्ट को कवर्स के ऊपर छक्का जड़कर टीम के ऊपर से दबाव कम करने का प्रयास किया। हालांकि अभी रॉड्रिग्स और लानिंग की जोड़ी पर दिल्ली को मज़बूत स्थिति में पहुंचाने का दारोमदार है। फ़िलहाल रॉड्रिग्स ने लय पकड़ ली है।
1
1
6
4b
1w
1
1w
4
6
4

पहली ही गेंद पर आउट हुईं शेफ़ाली

बेंगलुरु को जिस शुरुआत की दरकार थी वो उन्हें मिल गई है। शेफ़ाली वर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गई हैं। पारी की दूसरी गेंद पर रेणुका सिंह ने उन्हें अपना शिकार बना लिया है। मिडऑफ़ पर स्मृति मांधना ने शेफ़ाली वर्मा का कैच लपक लिया। शेफ़ाली फ़ुलर गेंद को डाउन द ग्राउंड खेलने गई थीं लेकिन एलिवेशन नहीं दिला पाईं गेंद को और मांधना की ओर एक आसान सा कैच चला गया।
बाल-बाल बचीं रॉड्रिग्स
जेमिमाह रॉड्रिग्स को पहले ही ओवर में अंपायर ने लेग बिफ़ोर की अपील पर नॉट आउट क़रार दिया। कप्तान मांधना ने रिव्यू लिया लेकिन इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल के चलते रॉड्रिग्स बाल-बाल बच गईं।
विकेट वाला ओवर
1
W
1w
1w
1

टॉस : बेंगलुरु ने चुनी गेंदबाज़ी

स्मृति मांधना ने कहा टेल्स और सिक्का गिरा मांधना के पक्ष में। बेंगलुरु ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया।
मांधना ने कहा कि ओस को देखते हुए उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। मांधना ने कहा कि दूसरी पारी में विकेट भी अच्छा खेलती है हालांकि पहले उनकी गेंदबाज़ों की कोशिश रहेगी दिल्ली की टीम को दबाव में डाला जाए। बेंगलुरु की टीम में एक बदलाव किया गया है। प्रेमा की जगह आज एकता को बेंगलुरु के दल में शामिल किया गया है।
लानिंग ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करती हैं। मारीज़ान काप और जेस जॉनासन आज का मैच खेल रही हैं जबकि ऐलिस कैप्सी और निक्की प्रसाद आज नहीं खेल रही हैं।
बेंगलुरु : स्मृति मांधना (कप्तान), डैनी वैट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, किम गार्थ, वीजे जोशिता, रेणुका सिंह
दिल्ली : मेग लानिंग (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मारीज़ान काप, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मानी
1
1

स्पिन और ओस का रह सकता है बोलबाला

पिच रिपोर्ट : अंजुम चोपड़ा ने बताया कि सामने की तरफ़ 70 मीटर बाउंड्री है। मिताली राज ने बताया कि सतह बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल है और पिछले मैच में इसी सतह का इस्तेमाल किया गया था। मिताली ने बताया कि पिच पर दरारें मौजूद हैं ऐसे में स्पिनर्स को शुरुआत में मदद मिल सकती है। मिताली ने कहा कि ओस एक बार फिर अहम भूमिका निभाएगी। वहीं अंजुम चोपड़ा ने कहा कि स्पिन इस सतह पर हावी रह सकती है।
2

रणजी ट्रॉफ़ी में क्या चल रहा है?

WPL के साथ ही इस समय रणजी ट्रॉफ़ी भी जारी है। दिल्ली और बेंगलुरु के बीच WPL फ़ाइनल के रिमैच की तरह ही आज आज रणजी ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में पिछले सीज़न के दो फ़ाइनलिस्ट के बीच मैच की शुरुआत हो गई। जबकि दूसरा मैच केरल और जम्मू-कश्मीर के बीच खेला जा रहा है। आप मुंबई बनाम विदर्भ और केरला बनाम जम्मू-कश्मीर के बीच पहले दिन के खेल का हाल यहां देख सकते हैं।
1

पिछले सीज़न के फ़ाइनल का रिमैच

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीज़न में पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछले सीज़न के फ़ाइनल में इन्हीं दो टीमों की भिड़ंत हुई थी, ऐसे में यह मुक़ाबला और भी ख़ास है। इस सीज़न दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच जीता है। RCB ने गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ जहां एक बड़ा स्कोर चेज़ किया तो वहीं दिल्ली को मुंबई के ख़िलाफ़ एक रोचक मुक़ाबले में जीत मिली। इस मैच में किन खिलाड़ियों पर नज़रें रह सकती हैं? साथ ही इस मैच से जुड़ी तमाम अहम जानकारी आपको यहां मिलेगी
1
3
Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB-W 100%
DC-WRCB-W
100%50%100%DC-W पारीRCB-W पारी

ओवर 17 • RCB-W 146/2

RCB महिला की 8 विकेट से जीत, 22 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB महिला पारी
<1 / 3>

वीमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W853100.396
MI-W 853100.192
GG-W 84480.228
RCB-W8356-0.196
UPW-W 8356-0.624