मैच (16)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
परिणाम
20वां मैच (N), मुंबई (ब्रेबॉर्न), March 11, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग

RCB महिला की 11 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, बेंगलुरु
3/26
sneh-rana
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
nat-sciver-brunt
Updated 11-Mar-2025 • Published 11-Mar-2025

MI vs RCB Live : DC फ़ाइनल में, MI-GG में एलिमिनेटर

By ESPNcricinfo स्टाफ़

4
3
1

हरमनप्रीत : आख़िरी दो ओवरों में 40 रन देना भारी पड़ा

हरमनप्रीत कौर, मुंबई इंडियंस की कप्तान: आख़िरी दो ओवरों में हमने 40 रन दे दिए, जिसकी हमें कीमत चुकानी पड़ी। अन्यथा, हम खेल में थे। हम जानते थे कि 180 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। फिर भी हमारी टीम ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। सजना के बल्लेबाज़ी करने तक यह मैच ऑन था। जिस तरह से वह बल्लेबाज़ी कर रही थीं, हमें उम्मीद थी कि वह हमारे लिए मैच जीत सकती हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि अन्य बल्लेबाज़ भी योगदान दे रहे हैं। यहां आउटफ़ील्ड बहुत तेज है और हमें बाउंड्री रोकनी चाहिए थी। आगे के मैचों में भी यह फ़ैक्टर एक बड़ी भूमिका निभाने वाली है। हमें इन मैचों में कुछ अच्छी योजनाओं के साथ आना होगा। हम बैठेंगे और सोचेंगे कि हमारे लिए सबसे अच्छा क्या है। क्रिकेट छोटे-छोटे पलों को जीतने का खेल है। मुझे पता है कि गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ हमारा रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन वे अच्छे फ़ॉर्म में दिख रहे हैं। हालांकि हमें सकारात्मक योजनाएं बनानी होंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा।
1
1

मैं अपनी बल्लेबाज़ी और कीपिंग का पूरा लुत्फ़ उठा रही हूं

ऋचा घोष: बल्लेबाज के तौर पर यह मेरे लिए एक अच्छा सीज़न था। मैंने आज भी गेंद पर अच्छी तरह से प्रहार किया। जब भी मुझे समय मिलता है, मैं अपनी बल्लेबाज़ी पर और टीम को आगे ले जाने के तरीक़े पर ध्यान देती हूं। मैं अपनी शैली पर ध्यान देती हूं और फिर देखती हूं कि पिच और परिस्थितियों के आधार पर मुझे कुछ बदलने की ज़रूरत है या नहीं। मैं अपनी कीपिंग का ज़्यादा से ज़्यादा लुत्फ़ उठा रही हूं।
1
1

RCB की जीत, DC फ़ाइनल में

अंतिम ओवर में एस सजना ने लगातार दो छक्के लगाकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की थी। इस ओवर में एलीस पेरी ने लगातार दो वाइड भी फेंके थे। आख़िरी तीन गेंदों में MI को 11 रनों की ज़रूरत थी और लगा था कि एस सजना पिछले सीज़न की तरह एक बार फिर कमाल कर सकती हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और आख़िरी तीन गेदों पर एक भी रन नहीं बना और एस सजना को विकेट भी गंवाना पड़ा। ख़ैर, यह लगातार तीसरा साल है जब दिल्ली कैपिटल्स (DC) शीर्ष पर रहते हुए सीधे फ़ाइनल में पहुंची है, वहीं MI एक बार फिर से एलिमिनेटर खेलेगी। यह इस मैदान पर MI की पहली हार है।

राणा दे रहीं लगातार झटके

1
2
4
6
W
1
4
W
4
2
W
4
2w
स्नेह राणा को पारी का तीसरा विकेट मिला है। उन्होंने इस बार यास्तिका भाटिया को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। वहीं अगले ओवर में ही हेदर ग्रैम ने अमनजोत कौर को बोल्ड कर WPL का अपना पहला विकेट लिया। MI को लगातार तीन ओवरों में तीन झटके लगे हैं और अब लगभग तय है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) लगातार तीसरी बार फ़ाइनल में पहुंचेगी क्योंकि MI को अंतिम तीन ओवरों में 52 रनों की ज़रूरत है और उनके चार विकेट शेष हैं।

अर्धशतक बनाकर आउट हुईं सीवर-ब्रंट

एक तरफ़ जहां MI के विकेट एक छोर पर लगातार गिर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ नैट सीवर ब्रंट ने अपना आक्रमण जारी रखा है। उन्होंने 29 गेंदों में इस सीज़न का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया और लगातार प्रहार करते हुए एलीस पेरी का शिकार हुईं। सीवर-ब्रंट WPL इतिहास के एक सीज़न में 400 से अधिक रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं।
1
2
4
6
W

हरमनप्रीत बनीं गार्थ का शिकार

इस मैच में हरमनप्रीत कौर पर बड़ी ज़िम्मेदारियां थीं, लेकिन वह किम गार्थ की एक लेग कटर का शिकार हुईं। गति परिवर्तन से वह चकमा खाईं और इनसाइड आउट खेलने के चक्कर में विकेट के पीछे लपकी गईं। वह एक WPL सीज़न में 400 से अधिक रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज़ बन गई हैं।

स्नेह राणा ने MI को किया आगे

स्नेह राणा ने RCB को मैच में आगे कर दिया है। वह पावरप्ले में गेंदबाज़ी करने आईं और अपने ऑफ़ स्पिन से MI के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेजा है। पिछले मैच में इस ऑलराउंडर ने बल्ले से कमाल किया था। पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ़ दो रन दिए और मैथ्यूज़ का बड़ा विकेट हासिल किया, जो कि आक्रमण कर रही थीं। इसके अगले ओवर की पहली गेंद पर एमिलिया कर भी उन पर आक्रमण करने के प्रयास में आउट हुईं।
W
1
4
1
1
1
W
1

मैथ्यूज़ हुईं राणा का शिकार

बड़े लक्ष्य को देखते हुए हेली मैथ्यूज़ ने तेज़ शुरूआत दी थी। उन्होंने एलीस पेरी के दूसरे ओवर में तीन चौके भी लगाए थे, लेकिन वह स्नेह राणा का शिकार हो गईं। फ़िलहाल नैट सीवर-ब्रंट आक्रामक हो रही हैं।
4
4
4
1
1
1

वेयरहम और पेरी की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने दिया MI को 200 का लक्ष्य

क्या कमाल की बल्लेबाज़ी हुई है। अंतिम पांच ओवरों में 70 रन और अंतिम दो ओवरों में 39। पहले ओवर में 22 रन खाने के बाद अंतिम ओवर में एमेलिया कर ने 21 रन खाए और उन्होंने अपने तीन ओवरों के स्पेल में बिना विकेट लिए 47 रन दिए। एलीस पेरी 49 रन पर नाबाद रहीं और वह अपने अर्धशतक के लिए जाने की बजाय टीम के बड़े स्कोर के लिए गईं। इसलिए जब अंतिम ओवरों में जॉर्जिया वेयरहम शॉट लगा रही थीं तो उन्होंने कम गेंद खेलकर वेयरहम को स्ट्राइक देना उचित समझा। अब MI को सीधे फ़ाइनल में पहुंचने के लिए 200 रन बनाने होंगे।
1

घोष की मनोरंजक पारी समाप्त

RCB के सभी बल्लेबाज़ कुछ सोचकर आए हैं। उनके पास खोने को कुछ नहीं है और वह इस पारी में देखने को मिल रहा है। वहीं ऋचा घोष तो पिछले मैच का जैसे फ़ॉर्म लेकर आई थीं। उन्होंने 22 गेंदों की 36 रनों की अपनी पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्के लगाए। फ़िलहाल एलीस पेरी और जॉर्जिया वेयरहम आख़िरी ओवरों में प्रहार कर रही हैं।
4
1
4
4
1
4
4
1
4
2
4
6

अर्धशतक के बाद कर का शिकार हुईं मांधना

एस मेघना का विकेट गिरने के बाद मांधना ने लगातार आक्रमण किया था और चौकों-छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ-साथ एलीस पेरी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की थी। लेकिन एमिलिया कर का 12वां ओवर बहुत ही नाटकीय साबित हुआ। इस ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों को एक-एक जीवनदान मिला, लेकिन अंत में कर ने मांधना को लांग ऑफ़ पर कैच करा दिया।
1
1
1
W
1

RCB ने कर के पहले ओवर में बनाए 22 रन

एमेलिया कर WPL में अपने T20 विश्व कप का फ़ॉर्म लेकर आई थीं, लेकिन आज स्मृति मांधना और एलीस पेरी के सामने उनकी कुछ नहीं चली। दोनों ने उन पर खुलकर शॉट खेलें और उनके पहले ओवर में 22 रन बने। मांधना ख़ासकर अधिक आक्रामक नज़र आईं और उन्होंने इस ओवर में दो छक्का और एक चौका लगाया। वह तेज़ी से अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं। वहीं कर के लिए इस ओवर में लगातार एंगल बदलना काम नहीं आया और उन्होंने दोनों तरफ़ से रन दिए।
4
1
6
4
1w
6
1

मेघना बनीं मैथ्यूज़ का शिकार

स्मृति मांधना और एस मेधना ने RCB को तेज़ शुरूआत दी थी। चाहे तेज़ गेंदबाज़ आए या फिर स्पिनर्स, दोनों बल्लेबाज़ बाउंड्री में ही डील कर रही थीं। पिछला तीन ओवर RCB के लिए बेहतरीन जा रहा था, लेकिन एस मेघना, मैथ्यूज़ की एक बाउंसर का शिकार हुईं और पुल मिसटाइम होने पर शॉर्ट फ़ाइन लेग पर कैचआउट हुईं। 13 गेंदों की 26 रनों की उनकी इस पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल है।
4
1
1
4
1
1
4
6
4
6
4
W
1

पिच रिपोर्ट

ब्रॉडकास्ट पर मेल जोंस का कहना है कि यह मुंबई की एक सुहावनी शाम है। पिच कल जैसी ही है और एक तरफ़ 52 मीटर स्क्वेयर बाउंड्री तो दूसरी तरफ़ 58 मीटर स्क्वेयर बाउंड्री है। सीधी बाउंड्री 68 मीटर की है। जोंस ने बताया कि ग्राउंड स्टाफ़ ने लगातार दूसरा दिन होने के बावजूद इसे एक नई पिच जैसा बनाने का शानदार काम किया है। मिताली राज ने कहा कि पिच पर कोई टूट नहीं दिख रही है और उन्हें उम्मीद है कि आज रात अधिक रन बनेंगे। पिच को जिस तरह से रोल किया गया है, उसके कारण पिच में उछाल भी अच्छा है।
2

MI एकादश

MI: हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया †, नैटली सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), एमेलिया कर, सजीवन सजना, जी कमालिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, पारुनिका सिसोदिया
1

RCB एकादश

RCB: स्मृति मांधना (c), एस मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष †, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, हेदर ग्रैम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रमिला रावत, वीजे जोशिता
1

MI की पहली गेंदबाज़ी

MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया है। उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना अधिक बेहतर है। उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है, वहीं RCB में तीन बदलाव है। वीजे जोशिता, प्रेमा रावत और हेदर ग्रेम RCB एकादश में आई हैं।

फ़ाइनल में MI या DC?

नमस्कार, आदाब, सत श्री अकाल। कैसे हैं आप लोग? WPL 2025 के आख़िरी लीग मुक़ाबले में आपका स्वागत है। नॉकआउट की टीमों का पता तो बहुत पहले ही चल चुका था, लेकिन आज निर्णय होगा कि कौन सी टीम सीधे फ़ाइनल में खेलेगी और कौन सी टीम 13 तारीख़ को एलिमिनेटर में भिड़ेगी। फ़िलहाल आइए पढ़ते हैं इस मैच का प्रीव्यू
2
1
1
Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB-W 100%
RCB-WMI-W
100%50%100%RCB-W पारीMI-W पारी

ओवर 20 • MI-W 188/9

सजीवन सजना c मेघना b पेरी 23 (12b 1x4 2x6 23m) SR: 191.66
W
RCB महिला की 11 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
मुंबई इंडियंस महिला पारी
<1 / 3>

वीमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W853100.396
MI-W 853100.192
GG-W 84480.228
RCB-W8356-0.196
UPW-W 8356-0.624