फ़ाइनल में पहुंचने पर होंगी MI की निगाहें
आज का मैच जीती तो अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी हरमनप्रीत की टीम
ESPNcricinfo स्टाफ़
11-Mar-2025
हरमनप्रीत की टीम को रोकना चाहेगी मांधना एंड कंपनी • BCCI
कौन खेल रहा है
मुंबई इंडियंस (MI) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
ब्रेबोन स्टेडियम, मुंबई
WPL के आखिरी लीग मुक़ाबले को जीतकर मुंबई इंडियंस (MI) की निगाहें सीधे फ़ाइनल में जगह बनाने पर होंगी। MI पिछले मुक़ाबले में ही फ़ाइनल में पहुंच गई होती लेकिन गुजरात जायंट्स के लिए भारती फूलमाली ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 156 से आगे पहुंचा दिया। वे अभी दिल्ली कैपिटल्स के साथ शीर्ष स्थान पर हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ जीत उनको सीधे फ़ाइनल में पहुंचा देगी।
हालांकि अमेलिया कर को ओपनिंग कराने के कदम से कोई ख़ास फर्क़ नहीं पड़ा क्योंकि दोनों ही मैचों में ऑलराउंडर सस्ते में आउट हो गई थीं, लेकिन MI खु़श होगी कि नेट सीवर-ब्रंट को एक बार फिर भारी भरकम काम नहीं करना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक बनाया और मध्यक्रम से भी उपयोगी योगदान मिला। उनके गेंदबाज़ों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया और भले ही वे लक्ष्य का पीछा करने के दूसरे हाफ़ में अपनी रणनीति खो बैठे, लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी के अनुकूल सतह पर 179 रन का बचाव करने के लिए अपना धैर्य बनाए रखा।
RCB इस बीच जो हो सकता था, उस पर पछताएंगे। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सभी चार मैचों में टॉस के साथ गत विजेता बदक़िस्मत रहे, जिसका मतलब था कि उन्हें पहले बल्लेबाज़ी करने का कठिन काम करना पड़ा, जिस मैदान पर आठ में से सात मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते थे। उनके पास अभी भी प्लेऑफ़ में जगह बनाने का एक छोटा सा मौक़ा था, जिसे उन्होंने यूपी वारियर्ज़ के ख़िलाफ़ एक हाई-स्कोरिंग थ्रिलर में खो दिया और अब वे लगातार पांच हार के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
RCB को भी शुरू से आखिर तक इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसमें इस सीज़न में कमजोर गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ खेलना और ज़िम्मेदारी का बड़ा हिस्सा उठाने के लिए कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर रहना शामिल है। अब RCB, MI के शीर्ष पर रहने की संभावनाओं को बर्बाद करने की कोशिश करेगी।
हालिया फ़ॉर्म
मुंबई इंडियंस जीत, जीत, हार, जीत, जीत (पिछले पांच मैच, हालिया मैच सबसे पहले)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हार, हार, हार, हार, हार
टीम न्यूज़
MI की टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है।
मुंबई इंडियंस (संभावित): 1 हैली मैथ्यूज, 2 अमेलिया कर, 3 नैट सीवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (c), 5 अमनजोत कौर, 6 यास्तिका भाटिया (wk), 7 जी कमालिनी, 8 एस सजना, 9 संस्कृति गुप्ता, 10 शबनिम इस्माइल, 11 परुनिका सिसोदिया
RCB ने पिछले मैच में दो बदलाव किए थे। उन्होंने डैनी व्याट-हॉज और एकता बिष्ट की जगह एस मेघना और चार्ली डीन को खिलाया था। डीन ने चार ओवर में 47 रन ख़र्च किए और मेघना अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद आउट हो गई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (संभावित): 1 स्मृति मांधना (c), 2 एस मेघना, 3 ऐलिस पेरी, 4 राघवी बिष्ट, 5 ऋचा घोष (wk), 6 कनिका आहूजा, 7 जॉर्जिया वेयरहम, 8 स्नेह राणा, 9 चार्ली डीन, 10 किम गार्थ, 11 रेणुका सिंह
इन पर रहेंगी निगाहें : हरमनप्रीत कौर और स्नेह राणा
हरमनप्रीत कौर का फ़ॉर्म में लौटना MI के लिए बहुत अच्छी ख़बर है। 4, 22 और 4* के स्कोर के बाद जायंट्स के ख़िलाफ़ मैच में उतरते हुए उन्होंने 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम को 179 के स्कोर तक पहुंचाया। WPL में ब्रेबोर्न स्टेडियम में चार पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं और अपनी टीम के लिए दूसरा ख़िताब सुरक्षित करने के लिए घरेलू मैदान का पूरा लाभ उठाना चाहेंगी।
यूपी वारियर्ज़ के ख़िलाफ़ उनके प्रदर्शन से यह आश्चर्य होता है कि स्नेह राणा भारत के लिए टी20 की योजना में क्यों नहीं हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 2023 में खेला था। यूपी के ख़िलाफ़ राणा ने दीप्ति शर्मा की पांच गेंदों पर 25 रन की पारी खेली, जिससे RCB को 226 रन तक पहुंचने का मौक़ा मिला। इस WPL में RCB के लिए अपने पहले मैच में राणा ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन इस संस्करण में गेंद से उनका कम उपयोग किया गया है। उन्होंने चार मैचों में केवल एक बार अपना कोटा पूरा किया है।