RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर
यूपी ने 12 रन से ये हाई स्कोरिंग मैच जीता है और सम्मान के साथ सीज़न का अंत किया है। RCB इस हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इसके साथ ही मुंबई और गुजरात ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है।
स्नेह का शानदार कैमियो
स्नेह राणा ने छह गेंदों 26 रनों की कैमियो वाली पारी खेलकर मैच को रोमांचक मोड़ तक ले जाने की पूरी कोशिश की थी।
1
दीप्ति ने किया RCB की उम्मीदों का अंत?
दीप्ति ने ऋचा को कैच आउट कराते हुए RCB की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है। 69 रनों की पारी से ऋचा ने यूपी के खेमे में सनसनी मचा दी थी। दीप्ति के लिए ये मैच की दूसरी सफलता है। हालांकि जॉर्जिया वेयरहम अब भी क्रीज पर हैं तो मैच में थोड़ी जान बची है।
ऋचा ने लगाया 25 गेंद में अर्धशतक
ऋचा ने RCB की उम्मीदों को जिंदा रखा है। आक्रामक बल्लेबाजी कर रही इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए हैं।
6
6
4
1
1
•
3
RCB की आधी टीम पवेलियन लौटी
दीप्ति शर्मा ने कनिका आहूजा के क्लीन बोल्ड करके यूपी के पांचवीं सफलता दिलाई है। अब मैच पर यूपी की पकड़ मज़बूत हो चुकी है। ऋचा घोष क्रीज पर मौजूद हैं और लगातार बड़े शॉट्स लगा रही हैं लेकिन उनके लिए RCB को जीत के क़रीब ले जाना मुश्किल होगा।
1
1
अंजलि ने किया बड़ा शिकार
अंजलि सरवनि ने अपने पहले ही ओवर में यूपी को एलिस पेरी का बड़ा विकेट दिलाया है। पहली गेंद पर चौका खाने के बाद अंजलि ने शानदार वापसी की और पेरी को क्लीन बोल्ड किया।
RCB ने पावरप्ले में बनाए यूपी से अधिक रन
RCB ने भले ही पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए लेकिन उन्होंने रनों की गति को बरकरार रखा है। यूपी ने जहां पहले छह ओवर में 67 रन बनाए थे तो वहीं RCB ने 70 रन बना दिए हैं।
मांधना फ्लॉप, RCB की तेज़ शुरुआत
RCB ने तेज़ शुरुआत की है, लेकिन दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुकी हैं। इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल की गई मेघना ने पहले ओवर से ही बल्ला चलाना शुरू कर दिया था। हालांकि कप्तान मांधना का विकेट यूपी को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही मिल गया। इसके बाद मेघना भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हुईं।
1
99 पर नाबाद रहीं वॉल
WPL के पहले शतक का इंतजार जारी है। वॉल 99 पर नाबाद रह गईं। यूपी ने 225 रन बनाए जो लीग इतिहास में सबसे बड़ा टीम टोटल है। वॉल को अंतिम गेंद पर शतक पूरा करने के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन वह एक ही रन बना सकीं।
क्या WPL का पहला शतक आने वाला है?
वॉल नाइंटीज में प्रवेश कर चुकी हैं और अभी 12 गेंद शेष हैं। यूपी ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। वॉल के पास लीग का पहला शतक लगाने का सुनहरा मौका है। क्या वो ये इतिहास रच पाएंगी?
रनों की बारिश नहीं रोक पा रही RCB
RCB की टीम इस मैच में शुरुआत से ही रनों की बारिश को रोक नहीं पा रही है। 16 ओवर का खेल हो चुका है और यूपी ने 188 रन बना लिए हैं। केवल दो विकेट गिरे होने की स्थिति में यूपी अब हर गेंद पर आक्रमण करने की सोच रखेगी।
यूपी की धुआंधार बल्लेबाजी
57 यूपी ने 57 गेंदों में 100 का आंकड़ा पार किया है जो उनके लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज है।
नवगिरे की धुआंधार पारी समाप्त
नवगिरे की खतरनाक पारी का समापन हुआ है और वह अपने अर्धशतक से चार रन दूर रह गई हैं। पांच छक्के लगाकर उन्होंने यूपी की पारी के बेहतरीन गति प्रदान की है। नवगिरे ने ग्राउंड के चारों ओर शॉट्स लगाए और अब यूपी की टीम एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही है।
वॉल ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
वॉल ने मुंबई के खिलाफ अपनी पारी जहां छोड़ी थी आज की शुरुआत वहीं से की है। उन्होंने लगातार दूसरा पचासा लगाया है और एक बार फिर से धुआंधार बल्लेबाजी की है।
नवगिरे ने भी खोले हाथ
1
2
6
6
1
1
टूटी खतरनाक साझेदारी, हैरिस हुईं रन आउट
अदभुक बल्लेबाजी कर रही हैरिस दुर्भाग्यशाली रहीं और रन आउट हे गईं। यूपी के पहला झटका लगा और RCB को एक बड़ी विकेट मिली है। इस विकेट के बाद RCB की टीम वापसी करने की कोशिश करेगी लेकिन यूपी इस मोमेंटम को बनाए रखना चाहेगी। वॉल अब भी क्रीज पर मौजूद हैं जो यूपी के लिए अच्छी बात है।
हैरिस और वॉल ने दिलाई वॉरियर्ज़ को आतिशी शुरुआत
यूपी को एक बार फिर से हैरिस और वॉल ने धुआंधार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने पावरप्ले में बाउंड्री की बारिश कर दी है। शुरुआत में केवल हैरिस ही आक्रामक दिख रही थीं लेकिन फिर वॉल ने भी काफ़ी तेज़ी से अपने गियर बदले हैं। पहले छह ओवर में ही यूपी की टीम 67 रन बना चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज़ 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रही हैं।
महिला दिवस पर ख़ास पहल
RCB ने चुनी गेंदबाज़ी
स्मृति मंधाना ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है। टीम में दो बदलाव भी किए हैं RCB ने। चार्ली डीन और एस मेघना को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
दीप्ति शर्मा टीम द्वारा पिछले मैचों में किए गए प्रदर्शन से नाखुश हैं। हालांकि, उनके मुताबिक़ इस मैच में उन्होंने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारी है। पूनम खेमनार और अंजलि सरवनि को प्लेइंग इलेवन में लाया गया है।
UPW : ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वॉल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा (c), श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, उमा छेत्री (wk), शिनली हेनरी, सोफी एकलस्टन, क्रांति गौड़, अंजली सरवनी
RCB : स्मृति मांधना (c), एस मेघना, ऐलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (wk), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, चार्ली डीन, किम गार्थ, रेणुका सिंह
सम्मान के साथ विदा लेना चाहेगी यूपी
नमस्कार स्वागत है आपका ESPNCricinfo हिंदी के लाइव कवरेज में। यूपी और बेंगलुरु के बीच होने जा रहा मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। यूपी जहां सम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरेगी तो वहीं बेंगलुरु को प्लेऑफ़ के लिए उम्मीदें जिंदा रखने को जीत की जरूरत है। इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। बने रहिए हमारे साथ और आनंद लीजिए इस मैच का।
2