यूपी वॉरियर्ज़ पर जीत RCB को दे सकती है संजीवनी
पिछले चार मैचों में लगातार हार के बाद प्लेऑफ़ से बाहर होने की कगार पर है RCB
निखिल शर्मा
07-Mar-2025
Ellyse Perry goes big • BCCI
WPL में किन टीमों के बीच मैच है
इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 7.30pm IST
बड़ी तस्वीर:
यूपी वॉरियर्ज़ प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर भी प्लेऑफ़ से बाहर होने का ख़तरा है। वे अपने पिछले चारों मैच हार चुके हैं, पिछली बार जब वे यूपी वॉरियर्ज़ से भिड़े थे तो मैच टाई रहा था और सुपर ओवर में उनको हार का सामना करना पड़ा था। अभी तक जिन चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, उन सभी में उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी की है और एक अच्छा स्कोर बनाया है, लेकिन जैसे लक्ष्य को बचाने का नंबर आता है तो वे फ़ेल होते दिखे हैं। RCB अभी छह मैचों में केवल दो जीत के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं और उनसे नीचे केवल यूपी वॉरियर्ज़ हैं जिनके नाम इस सीज़न सात मैचों में केवल दो ही जीत हैं।
RCB के पास अब प्लेऑफ़ में जाने का मौक़ा बनाने के लिए केवल दो ही मैच खेलने हैं, उनका आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के गढ़ मुंबई में खेला जाना है।
हालिया प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हार हार टाई (पिछले तीन मैच, हालिया मैच सबसे पहले)
यूपी वॉरियर्ज़ हार हार हार
पेरी और दीप्ति पर होंगी नज़रें
ऐलिस पेरी ने इस टूर्नामेंट में RCB के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पेरी अभी तक इस टूर्नामेंट में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने छह मैचों में 98.33 की बेहतरीन औसत से 295 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाज़ी में उनके नाम एक विकेट भी हैं। वह ऐसी बल्लेबाज़ हैं जो अपने दम पर मैच पलट सकती हैं। जब ये दोनों टीम पिछली बार चिन्नास्वामी में आमने-सामने हुई थीं तो पेरी ने 56 गेंद में नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी। यूपी वॉरियर्ज़ की गेंदबाज़ी कमज़ोर है, जिसके बाद पेरी एक बार फिर उनके लिए ख़तरे की घंटी बन सकती हैं।
दूसरी ओर दीप्ति शर्मा यूपी वॉरियर्ज़ की कप्तानी कर रही हैं जिनका प्रदर्शन इस सीज़न बिल्कुल भी अच्छा नहीं गया है। हालांकि अपनी गेंदबाज़ी से उन्होंने बल्लेबाज़ों को बांधे रखने का बेहतरीन काम किया है। उनके नाम सात मैचों में केवल पांच विकेट हैं, लेकिन उन्होंने केवल 8 की इकॉनमी से रन दिए हैं। दूसरी ओर बल्लेबाज़ी में उन्होंने सात मैचों में 131 रन बनाए हैं लेकिन अपने आख़िरी मैच में वह कमाल दिखा सकती हैं।
टीम न्यूज़
यूपी वॉरियर्ज़ जीत के साथ अपने अभियान को समाप्त करना चाहेगी। उनके टीम में बदलाव करने की अधिक संभावना नहीं है।
UPW (संभावित) : 1 ग्रेस हैरिस, 2 किरण नवगिरे, 3 जॉर्जिया वॉल, 4 वृंदा दिनेश, 5 दीप्ति शर्मा (कप्तान), 6 श्वेता सहरावत, 7 उमा छेत्री (विकेटकीपर), 8 शिनेल हेनरी, 9 सोफ़ी एकलस्टन, 10 राजेश्वरी गायकवाड़, 11 क्रांति गौड़
RCB इस मैदान पर पहली बार पहली बार अपना मैच खेलने जाएगी और वे यहां की परिस्थितियों का पूरा फ़ायदा उठाना चाहेंगी। यहां पिछले मैच में टर्न देखने को मिली थी, अगर यह मैच भी लाल मिट्टी पर होता है तो RCB के स्पिनर कमाल कर सकते हैं।
RCB (संभावित XI): स्मृति मांधना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस पेरी, ऋचा घोष, राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह ठाकुर
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26