मैच (14)
IPL (3)
BAN vs ZIM (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

आकंड़े : CSK के नाम दर्ज हुए कुछ भुलाने वाले रिकॉर्ड

CSK 2020 से अब तक 180 या उससे ज़्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 बार हार चुकी है

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। 2010 के बाद पहली DC की टीम चेपॉक में जीत हासिल करने में सक्षम रही, जिसमें केएल राहुल ने अहम योगदान दिया। आइए इस मैच से जुड़े आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
2010 दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 में मिली छह विकेट की जीत के बाद पहली बार चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है। DC ने इस मैदान पर 2008 और 2010 में शुरुआती दो मुक़ाबले जीते थे, लेकिन शनिवार से पहले लगातार सात मैचों में उन्हेंचेपॉक में हार मिली थी
चेपॉक में दिल्ली के ख़िलाफ़ CSK की सात मैचों की जीत की लय IPL में किसी टीम द्वारा किसी एक प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ किसी विशेष मैदान पर दूसरी सबसे लंबी लय रही है। CSK की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ चेपॉक में आठ मैचों की जीत की लय सबसे लंबी रही, जो इसी सीज़न में टूटी थी।
10 बार CSK 2020 से अब तक 180 या उससे ज़्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हारचुकी है। IPL में इससे लंबी हार की लय तीन टीमों के नाम है - पंजाब किंग्स 15 (2015 से 2021), RCB 12 (2019 से 2023) और सनराइज़र्स हैदराबाद 11 (2020 से 2023)।
25 शनिवार को CSK को 25 रनों से हार मिली। IPL में 200 या उससे कम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल चार टीमें ऐसी रही हैं जो 20 ओवर में पांच या उससे कम विकेट गंवाकर इससे बड़ी हार झेल चुकी हैं।
2018 पिछली बार 2018 में CSK ने IPL में 180 या उससे ज़्यादा रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था। वह जीत उन्होंने SRH के ख़िलाफ़ पुणे में हासिल किया था। उस मुक़ाम तक CSK का 180+ लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड 9-9 था।
9.2 विजय शंकर और एमएस धोनी की छठे विकेट की साझेदारी 9.2 ओवर तक चली। यह IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए हार के बावजूद बनी दूसरी सबसे लंबी अविजित साझेदारी रही। इससे ज़्यादा केवल 9.4 ओवर की साझेदारी केदार जाधव और सौरभ तिवारी ने 2015 में की थी, जब वे SRH के ख़िलाफ़ 164 रन के लक्ष्य से सात रन पीछे रह गए थे।
84*शंकर और धोनी के बीच 84 रन की नाबाद साझेदारी हुई। यह छठे या उससे नीचे के विकेट के लिए IPL में CSK की सबसे बड़ी साझेदारी है।
120.742020 से अब तक 180+ रन के लक्ष्य के पीछा करते हुए, CSK के टॉप-3 बल्लेबाज़ों की स्ट्राइक रेट 120.74 रही है, जो सभी 10 टीमों में सबसे कम है। अगली सबसे ख़राब स्ट्राइक रेट 139.09 SRH की है। ऐसे मैचों में CSK के टॉप-3 का औसत 17.86 रहा है जो सबसे कम है।