क्रुणाल और कोहली की बदौलत RCB की घर के बाहर लगातार छठी जीत
26/3 के स्कोर के बाद क्रुणाल और कोहली की शतकीय साझेदारी ने दिलाई RCB को जीत
नीरज पाण्डेय
27-Apr-2025
IPL 2025 में घर से बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का विजय अभियान लगातार जारी है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) को उनके घर में छह विकेट से हराते हुए RCB ने इस सीज़न घर से बाहर लगातार छठा मैच जीता है। इस जीत के साथ ही RCB अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए DC ने आठ विकेट के नुक़सान पर 162 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने केवल 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद क्रुणाल पांड्या (73*) और विराट कोहली (51) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को 18.3 ओवरों में जीत दिलाई।
इससे पहले, युवा अभिषेक पोरेल ने DC को आतिशी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन चौथे ओवर में जॉश हेज़लवुड ने उन्हें आउट किया। पोरेल ने केवल 11 गेंद में 28 रन बना दिए। चोट के कारण कुछ मैच मिस करने वाले फ़ाफ़ डूप्लेसी की वापसी बहुत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 26 गेंदों में केवल 22 रन बनाए। केएल राहुल लंबे समय तक क्रीज़ पर टिके रहे लेकिन वह भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। 39 गेंद का सामना करने के बाद उन्होंने केवल 41 रन बनाए। 118 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बाद DC ने आशुतोष शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर चुना लेकिन वह केवल तीन गेंद में दो रन ही बना सके।
ट्रिस्टन स्टब्स ने अंतिम के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और केवल 18 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलते हुए DC को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया जहां से लड़ाई कर पाना संभव था। पिच धीमी थी और स्पिनर्स को टर्न भी मिल रही थी। ऐसे में अक्षर पटेल ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की। IPL डेब्यू कर रहे जेकब बेथेल ने मिचेल स्टार्क को एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन तीसरे ओवर में अक्षर ने उन्हें कैच आउट करा दिया। एक गेंद के बाद अक्षर ने RCB के इंपैक्ट प्लेयर देवदत्त पड़िक्कल को बोल्ड किया। चौथे ओवर की आख़िरी गेंद पर RCB के कप्तान रजत पाटीदार रन आउट हो गए।
RCB ने इसके बाद क्रुणाल पांड्या को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जो शुरुआत में काफ़ी संघर्ष करते दिखे। पहली आठ गेंदों पर वह केवल दो रन बना सके थे। 19 गेंद खेलने के बाद उनके बल्ले से केवल 14 रन निकले थे। दुश्मंता चमीरा को 11वें ओवर में छक्का लगाने के बाद क्रुणाल ने अपने गियर बदल दिए। 13वें ओवर में उन्होंने मुकेश कुमार को लगातार दो छक्के लगाए। इसके बाद कुलदीप यादव को भी उन्होंने एक छक्का लगाया। 38 गेंदों में उन्होंने अपने IPL करियर का दूसरा पचासा पूरा किया जो 3269 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद आया था। दूसरी ओर कोहली ने 45 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया जो इस सीज़न का उनका सबसे धीमा पचासा भी था।
18वें ओवर में कोहली आउट हुए और इस सीज़न स्कोर का पीछा करते हुए पहली बार उन्होंने अपना विकेट गंवाया। टिम डेविड ने केवल पांच गेंदों में नाबाद 19 रन बनाते हुए RCB को आसान जीत दिलाई।