सूर्यकुमार और बुमराह की अगुवाई में MI की लगातार पांचवीं जीत
IPL 2025 में MI और LSG के मुक़ाबले में विल जैक्स ने भी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया
ESPNcricinfo स्टाफ़
27-Apr-2025
मुंबई इंडियंस 215 पर 7 (रिकल्टन 58, सूर्यकुमार 54 और मयंक 40 पर 2) ने लखनऊ सुपर जायंट्स 161 (बदोनी 35, मार्श 34, बुमराह 22 पर 4) को 54 रनों से हराया
जब जसप्रीत बुमराह अपने खौ़फनाक स्विंग और धारदार गेंदबाज़ी के साथ एक ही ओवर में तीन विकेट झटकते हैं, सूर्यकुमार यादव अपनी पारी के दौरान 28 गेंदों में 54 रन बनाकर शानदार फ़ॉर्म में होते हैं और उन्हें बल्लेबाज़ी में रायन रिकलटन और नमनधीर जैसे मजबूत साथियों का साथ मिल रहा हो, तो ऐसी मुंबई इंडियंस (MI) को हराना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाता है।
MI ने IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ एक बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए दो अहम अंक अपने खाते में जोड़ लिया है और अब वह 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। यह इस सीज़न उनकी लगातार पांचवी जीत थी, साथ ही IPL में यह उनकी 150वीं जीत है। MI पहली ऐसी टीम है, जिसमें IPL में इस आंकड़े को छुआ है।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, रायन रिकलटन और सूर्यकुमार के अर्धशतकों की मदद से MI ने LSG के ख़िलाफ़ 215 रन बनाए। तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने इस सीज़न के अपने पहले मैच में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के विकेट लिए और 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
216 रनों का पीछा करते हुए LSG की टीम लक्ष्य से 54 रन पीछे रह गई और सिर्फ़ 161 रन तक ही पहुंच पाई। ऋषभ पंत एक बार फिर से रन बनाने में असफल रहे, साथ ही पहले कुछ मैचों में रनों का अंबार लगाने वाले निकोलस पूरन का बल्ला एक बार फिर से शांत रहा। इन दोनों बल्लेबाज़ों का न चल पाना, LSG के लिए हार के प्रमुख कारणों में से एक रहा। दोनों बल्लेबाज़ों को एक ही ओवर में विल जैक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
दूसरी ओर पहली पारी में रिकलटन ने पहले रोहित के साथ एक आक्रामक सलामी साझेदारी की। इस साझेदारी में दोनों बल्लेबाज़ों ने 2.5 ओवरों में ही 33 रन बना लिए थे। इसके बाद रिकलटन ने पहले जैक्स और फिर सूर्यकुमार के साथ एक अच्छी साझेदारी की। इस दौरान रिकलटन ने 32 गेंदों में 58 रन बनाए।
साथ ही सूर्यकुमार ने भी इस मैच में अपने 4000 IPL रन पूरा किया। उन्होंने 28 गेंदों में 54 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत MI की 15वें ओवर तक 157 के स्कोर पर पहुंच चुकी थी और बड़े स्कोर की तरफ़ अग्रसर थी। हालांकि उसके अगले ही ओवर में मयंक की गेंद पर हार्दिक बोल्ड हो गए और ऐसा लगा कि MI अच्छी फ़िनिश नहीं कर पाएगी।
हालांकि आख़िर के ओवरों में नमन धीर ने 11 गेंदों में 25 और अपना पहला IPL मैच खेल रहे कॉर्बिन बॉश के 10 गेंदों में 20 रनों की पारी ने मुंबई को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
216 रनों का पीछा करते हुए LSG के बल्लेबाज़ों का सामना बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज़ों से होना था। और इस मैच में ये दोनों गेंदबाज़ लय में थे। दोनों गेंदबाज़ों ने LSG की टीम को तब-तब झटका दिया, जब LSG को लग रहा था कि वह एक अच्छी परिस्थिति में पहुंच सकते हैं।
एडन मारक्रम और मिचेल मार्श पारी की शुरुआत में शानदार लय में दिखे। मारक्रम ने बोल्ट की गेंदों पर दो शानदार चौके भी लगाए थे। लेकिन फिर तीसरे ओवर में बुमराह ने गेंद थामते ही मारक्रम को चलता किया, और मैच का रुख़ बदल दिया।
इसके बाद, पूरन और मार्श के बीच एक छोटी साझेदारी बनी, लेकिन जैक्स ने अपने पहले ही और पारी के सातवें ओवर में पहली गेंद पर पूरन और पंत को पवेलियन भेजकर LSG को बैकफ़ुट पर धकेल दिया।
अच्छी लय में दिख रहे मार्श और बदोनी को बोल्ट ने पवेलियन भेजा, और जब बुमराह को 16वें ओवर में गेंद थमाई गई, तो उन्होंने उस ओवर में डेविड मिलर, अब्दुल समद और आवेश ख़ान के विकेट लेकर यह तय कर दिया कि यह मैच मुंबई इंडियंस (MI) की झोली में ही जाएगा।