मैच (14)
IPL (3)
BAN vs ZIM (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

ऋषभ पंत: शतक बनाने के बाद मैं भावुक हो गया था

IND vs BAN - पंत दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे और उन्होंंने स्वीकारा कि वह थोड़े नर्वस भी थे

चेन्नई टेस्ट में भारत की शानदार जीत में ऋषभ पंत ने न केवल अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता, बल्कि अपनी भावनाओं को भी खुलकर बयां किया। 638 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए पंत ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत हासिल करने के बाद पंत ने कहा कि शतक लगाने के बाद वह थोड़े से भावुक हो गए थे। पंत ने दूसरी पारी के दौरान 128 गेंदों का सामना किया और कुल 109 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और चार गगनचुंबी सिक्सर भी लगाए।
उन्होंने कहा, "यह शतक मेरे लिए काफ़ी ख़ास है। मुझे चेन्नई में खेलना बहुत पसंद है। चोट के बाद मैं तीनों फ़ॉर्मेट खेलना चाहता था और यह मेरी वापसी के बाद पहला टेस्ट मैच था। मैं हर दिन इसका आनंद ले रहा हूं।"
शतक लगाने के बाद अपने जश्न के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, "यह भावुक पल था। मैं हर मैच में रन बनाना चाहता हूं। टेस्ट क्रिकेट में वापस आकर काफ़ी अच्छा महसूस हुआ। मैंने बस बल्लेबाज़ी का आनंद लिया लेकिन शतक बनाने के बाद भावुक भी हो गया था। लेकिन एक बात यह भी है कि मैदान पर मेरी मौजूदगी, हमेशा मुझे ख़ुशी देती है।"
भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान भारत एक समय पर 67 के स्कोर पर तीन विकेट गवां चुका था। ऐसे में भारत को एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी और पंत ने शुभमन गिल के साथ परिस्थिति के अनुसार काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की और 167 रनों की साझेदारी भी की।
पंत ने शुभमन गिल के साथ अपनी पार्टनरशिप के बारे में कहा, "मैं स्थिति को अपने तरीके से पढ़ने की कोशिश करता हूं। जब आप 30-3 पर होते हैं, तो आपको एक पार्टनरशिप बनाने की ज़रूरत होती है। मैंने और गिल ने यही किया। मुझे लगता है कि जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं जिसके साथ आपके मैदान के बाहर अच्छे संबंध होते हैं, तो यह वास्तव में मदद करता है।"
दो सालों के बाद पंत मैदान पर वापसी कर रही थे और जिन परिस्थितियों के साथ लड़ते हुए उन्होंने मैदान पर वापसी की, उसमें नवर्स होना लाज़मी है। इस बारे में पंत ने कहा "मैं नर्वस था। जब भी आप इंडिया के लिए खेलते हो तो ऐसा होना आम है। साथ ही मैं दो साल के बाद खेल रहा था तो मैं काफ़ी नर्वस था। मैच के दौरान मैं यही सोच रहा था कि मुझे परिस्थिति के अनुसार खेलना चाह रहा था। अगर वहां एक और विकेट गिर जाता तो टीम मुश्किल में पड़ जाती। मैं उस समय ज़्यादा रिस्क नहीं लेना चाह रहा था।"
30 दिसंबर 2022 की तारीफ़ शायद ही पंत कभी भुला सके। यही वह दिन था, जब पंत एक कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गए थे। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मिली जीत के बाद जब अजय जाडेजा ने पंत से पूछा कि जो बच्चे गाड़ी तेज़ चलाते हैं, उनको आप क्या संदेश देना चाहोगे?
पंत ने कहा, "मैं उन्हें बस यही कहना चाहूंगा कि इन्जॉय करना ज़रूरी है लेकिन जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए जितना सेफ़ होकर चलोगे उतना अच्छा है। ज़्यादा रिस्क लेनी की ज़रूरत नहीं है।"
रोहित ने की पंत की तारीफ़
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी पंत के इस वापसी की काफ़ी तारीफ़ की। उनका मानना है कि पंत ने पिछले कुछ समय में जिस तरह से ख़ुद को संभाला वह सराहना के लायक़ है।
रोहित ने कहा, "उन्होंने बहुत ही कठिन समय का सामना किया है, और उन कठिन समयों के दौरान उन्होंने जिस तरह से खु़द को संभाला है, वह तारीफ़ योग्य है। वह IPL में वापस आए और फिर विश्व कप में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद वह टेस्ट में भी वापसी कर चुके हैं, जिसे वह सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं।
"हम हमेशा से उनकी क्षमताओं के बारे में जानते थे। वह बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग में क्या कर सकते हैं, यह हम सबको पता है। यह सिर्फ़ टीम में वापस लाने और उन्हें थोड़ा मैच टाइम देने के बारे में था। इस प्रदर्शन काफ़ी बढ़ा श्रेय उन्हें भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने दलीप ट्रॉफ़ी में हिस्सा लिया और अच्छी तैयारी की और इसका प्रभाव साफ़ दिखा।"

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं