इंग्लैंड के विश्व कप स्क्वॉड से जेसन रॉय बाहर, हैरी ब्रूक अंदर
2019 विश्व कप विजेता टीम का अहम हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज़ पीठ की ऐंठन से जूझ रहे थे
रॉय का हालिया फ़ॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है • Associated Press
33 वर्षीय रॉय 2019 में विश्व कप विजेता टीम का अहम हिस्सा थे और उन्हें इस वर्ष के संस्करण के लिए शुरुआती 15 सदस्यीय दल में भी रखा गया था। हालांकि यह फ़ैसला इस महीने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध चार मैच की सीरीज़ से पहले लिया गया था।
पीठ में ऐंठन के चलते वह इस सीरीज़ में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनके विरुद्ध सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका के लिए दूसरे दावेदार डाविड मलान को मौक़ा मिला, और उन्होंने तीन मैचों में 92.33 की औसत से 277 रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब जीता। इसमें लॉर्ड्स में मैच-जिताऊ शतकीय पारी भी शामिल रही।
इसके फलस्वरुप अब ऐसा लग रहा है 5 कि अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ विश्व कप के उद्घाटन मुक़ाबले में मलान और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे। शुरुआती दल से बाहर रखे गए ब्रूक को टीम के रिज़र्व बल्लेबाज़ के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि ब्रूक ने ख़ुद इस सीरीज़ में कुल 68 गेंदों पर केवल 37 रन बनाकर शुरुआती एकादश में स्थान बनाने की दावेदारी पेश करने के मौक़े को गंवा दिया। हालांकि गत वर्ष में वह इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ साबित हुए हैं, ख़ास कर टेस्ट क्रिकेट में, जहां उन्होंने 62.15 की औसत और 91 के स्ट्राइक रेट से 1181 रन बनाए हैं। साथ ही हंड्रेड में उन्होंने नॉथर्न सुपरचार्जर्स के लिए 41 गेंदों पर शतक भी जड़कर अपना मूल्य दिखाया था।
हालांकि रॉय का प्रदर्शन इस पीठ के चोट से पहले से ही काफ़ी फीका रहा है। 2015 में वनडे डेब्यू के बाद से 2019 के लॉर्ड्स फ़ाइनल में रोमांचक जीत तक उनके बल्ले से 42.79 की औसत और 107.40 के स्ट्राइक रेट से रन बने थे। यही फ़िगर उसके अगले चार साल में क्रमशः 31.78 और 98.99 तक गिर गए थे। हालांकि उन्होंने इस साल साउथ अफ़्रीका और बांग्लादेश में शतक भी लगाए, तब तक उन्हें टी20आई टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था और पिछले साल टी20 विश्व कप विजेता टीम से भी वह बाहर रहे थे।
विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद ऐसा तय लग रहा है कि जेसन रॉय के अंतर्राष्ट्रीय करियर का यह अंत है। उन्होंने इस साल ईसीबी से अपने केंद्रीय अनुबंध से भी मुक्ति मांगी थी ताकि वह लॉस ऐंगलिस नाइट राइडर्स के लिए खेल पाएं। अब ऐसा लगता है कि वह टी20 सर्किट पर ही नज़र आएंगे।
ऐंड्र्यू मिलर ESPNcricinfo के यूके एडिटर हैं @miller_cricket, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है