मैच (14)
IPL (3)
BAN vs ZIM (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

कुमार संगाकारा : टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल के तकनीक की असली परीक्षा होगी

संगाकारा ने राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक के तौर पर ध्रुव जुरेल के साथ काम किया है

Dhruv Jurel has a hit in the nets, Potchefstroom, February 3, 2020

पिछले IPL सीज़न में ध्रुव ने मुश्किल परिस्थितियों में तेज़ी से रन बनाए थे  •  ICC via Getty Images

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और IPL में राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगाकारा ने कहा है कि ध्रुव जुरेल की बेहतरीन कार्य नीति और अपने खेल में लगातार बेहतरी लाने के उनके उत्कृष्ट प्रयास ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है और इसी कारण से उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई है।
शुक्रवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें ध्रुव जुरेल को भी चयनित किया गया है। ध्रुव IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और घरेलू क्रिकेट में वह उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा हैं। पिछले IPL में ही ध्रुव ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अभी इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं, जहां उन्होंने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ चल रहे मुक़ाबले में तेज़ अर्धशतक भी लगाया था।
संगकारा ने शनिवार को पीटीआई से कहा, ''मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। IPL में हमारा एक लक्ष्य यह भी है कि हम भारत के लिए बढ़िया खिलाड़ियों को तैयार करें। पिछले कुछ वर्षों में हमने इस काम को काफ़ी अच्छे तरीक़े से किया है और हमारे कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौक़ा मिला है।''
श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "जुरेल उसी लिस्ट में एक नया नाम हैं। वह एक शानदार युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है।"
लेकिन यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें उम्मीद थी कि जुरेल को इतनी जल्दी लाल गेंद की टीम में शामिल कर लिया जाएगा ? संगकारा ने कहा, "मुझे लगता है कि यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि वे अपनी लाल और सफे़द गेंद की टीमों का निर्माण कैसे करना चाहते हैं। हमारा काम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को तैयार करना है, ताकि उन्हें किसी भी प्रारूप में मौक़ा मिले।"
इसके बाद उनसे पूछा गया कि आख़िर जुरेल में ऐसा क्या है, जिसके कारण उन्हें इतनी जल्दी लाल गेंद की क्रिकेट में मौक़ा मिल रहा है? इस संदर्भ में संगाकारा ने कहा, "उनकी कार्य नैतिकता और आचरण बहुत अलग है। उन्होंने राजस्थान के लिए पिछले सीज़न में मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करते हुए काफ़ी रन बनाए थे।
"वह छोटे प्रारूप में मैच विजेता खिलाड़ी हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में तकनीक, चरित्र और तैयारियों की असली परीक्षा होगी।"
संगाकारा का मानना है कि टी20 क्रिकेट के कारण नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने की जो परिभाषा है, वह भले ही बदल रही है लेकिन टेस्ट क्रिकेट अभी भी पुरानी स्थिति में ही खड़ा है और अभी भी वह लोगों को अपने अंदाज़ में आकर्षित कर रहा है।
उन्होंने कहा, "लाल गेंद की क्रिकेट हमेशा प्रासंगिक रहेगी। हम अच्छे क्रिकेटर तैयार कर रहे हैं और अच्छे क्रिकेटर किसी भी प्रारूप में ढल सकते हैं। ऐसे भी हर प्रारूप को एक ही तरीक़े से खेलने की कोई ज़रूरत नहीं होती। हमने देखा है कि हाल के वर्षों में टेस्ट खेलने का तरीक़ा कितना बदल गया है।"