मैच (14)
IPL (3)
BAN vs ZIM (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

'मैंने हमेशा अपना 100 प्रतिशत दिया' - मुशफ़‍िक़ुर रहीम ने लिया वनडे से संन्‍यास

वह बांग्‍लादेश के वनडे में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ रहे, जहां उन्‍होंने 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए

Mushfiqur Rahim tunes up for the Champions Trophy, Dubai, February 15, 2025

Mushfiqur Rahim - मैंने हमेशा अपना 100 प्रतिशत दिया  •  ICC via Getty Images

वनडे में बांग्‍लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मुशफ़‍िक़ुर रहीम ने इस प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। मुशफ़‍िक़ुर ने अपने फ़ेसबुक पेज़ पर इसकी जानकारी दी। कुछ ही सप्‍ताह पहले चैंपियंस ट्रॉफ़ी में एक भी मैच नहीं जीतने के साथ बांग्‍लादेश की टीम स्‍वदेश वापस लौटी थी।
मुशफ़‍िक़ुर बांग्‍लादेश के लिए वनडे में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ रहे, जहां उन्‍होंने 274 मैचों में 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और 49 अर्धशतक शामिल थे। वह उन पांच विकेटकीपरों में से हैं जिन्‍होंने 250 से अधिक वनडे खेले हैं। उन्‍होंने बतौर विकेटकीपर सात शतक लगाए और वह इस मामले में केवल कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्‍ट और एमएस धोनी से पीछे हैं।
मुशफ़‍िक़ुर की फ़ॉर्म हाल के समय में चिंता का विषय रही है, जहां उनको चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी संघर्ष करते हुए देखा गया। मुशफ़‍िक़ुर भारत के ख़‍िलाफ़ गोल्‍डन डक पर आउट हुए और न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ केवल दो रन बनाए। उनका आखिरी वनडे अर्धशतक पिछले साल मार्च में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ आया था। इसके बाद वह चोटिल होने की वजह से नवंबर में अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ दो वनडे और नवंबर, दिसंबर में वेस्‍टइंडीज़ के दौरे का हिस्‍सा नहीं थे।
मुशफ़‍िक़ुर ने अपने आधिकार‍िक फ़ेसबुक पेज पर लिखा, "मैं आज वनडे प्रारूप से अपने संन्‍यास की घोषणा कर रहा हूं। सभी चीज़ों के लिए अलहमदुलिल्‍लाह। हो सकता है विश्‍व स्‍तर पर हमारी सफलता सीमित हो। जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा तो मैंने पूरी लगन और सच्‍चाई से अपना 100 प्रतिशत से अधिक दिया। पिछले कुछ सप्‍ताह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहे और मैंने महसूस किया कि यही मेरी तक़दीर है।"
"आखिर में मैं अपने परिवार, दोस्‍तों और प्रशंसकों को धन्‍यवाद करता हूं जिनके लिए मैं पिछले 19 साल तक क्रिकेट खेला।"
बांग्‍लादेश के वनडे इतिहास के दिग्‍गजों में से एक मुशफ़‍िक़ुर ने सबसे पहले 2007 विश्‍व कप में अपना पहला मैच खेला, जहां उनको अनुभवी खालेद मसूद की जगह चुना गया था। इसके बाद उन्‍होंने त्रिनिदाद में भारत के ख़‍िलाफ़ प्रसिद्ध जीत में अर्धशतक लगाया। जल्‍द ही मुशफ़‍िक़ुर रहीम मध्‍य क्रम की जान बन गए और 2008 में थोड़े समय के लिए अपनी जगह गंवाने के बाद से वह दो दशक से बांग्‍लादेश टीम का अहम हिस्‍सा रहे।
मुशफ़‍िकु़र के नाम बांग्‍लादेश के लिए लगातार सबसे अधिक वनडे खेलने का भी रिकॉर्ड है, जहां उन्‍होंने 2010 से 2016 के बीच लगातार 92 मैच खेले।
वह 2022 टी20 विश्‍व कप के बाद टी20 से भी संन्‍यास ले चुके हैं। उनके नाम अभी 94 टेस्‍ट हैं और वह बांग्‍लादेश के लिए 100 टेस्‍ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने से कुछ ही कदम दूर हैं।

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं।