मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

कार दुघर्टना में चोटिल मुशीर ख़ान ईरानी कप से बाहर

मुंबई क्रिकेट संघ ने अपने बयान में मुशीर को ख़तरे से बाहर बताया है

Musheer Khan finished with 181 off 373 balls, India A vs India B, Duleep Trophy 2024-25, Bengaluru, 2nd day, September 6, 2024

कार दुर्घटना में मुशीर की गर्दन में गंभीर चोट आई है  •  PTI

मुंबई के ऑलराउंडर और सरफ़राज़ ख़ान के भाई मुशीर ख़ान शुक्रवार को कार दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में गर्दन में फ़्रैक्‍चर के चलते मुशीर फ़िलहाल ईरानी कप और रणजी ट्रॉफ़ी सीज़न के शुरुआती कुछ राउंड से बाहर हो गए हैं। मुंबई ने अभी मुशीर के विकल्प की घोषणा नहीं की है। मुंबई क्रिकेट ने शनिवार को मुशीर के दुर्घटना के संदर्भ में जारी किए गए अपने एक बयान में कहा कि मुशीर की स्थिति अभी स्थिर है। साथ ही लखनऊ स्थित अस्‍पताल से भी मुशीर को ख़तरे से बाहर बताया गया है।
शुक्रवार को लखनऊ के बाहरी इलाके में मुशीर की कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई, जिसमें मुशीर को गर्दन में फ़्रैक्‍चर आया है। मुशीर अपने गृहनगर आज़मगढ़ से लखनऊ एक अक्‍तूबर से शुरू होने वाले ईरानी कप में भाग लेने जा रहे थे।
लखनऊ पुलिस के एक अधिकारी और प्रत्‍यक्षदर्शी के मुताबिक मुशीर अपने पिता और दो अन्‍य लोगों के साथ अपनी टाटा टोएटा कार में थे। मुशीर का यह एक्‍सीडेंट कार के डिवाइडर से टकराने पर हुआ है, जहां उनकी कार तीन ने चार बार पलटी भी खाई। मुशीर और अन्‍य लोगों को अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन क्षति की सीमा का अभी तक पता नहीं चला है।
MCA के सचिव अभय हडप ने प्रेस र‍िलीज में कहा, "19 वर्षीय मुंबई के बल्‍लेबाज़ मुशीर ख़ान अपने गृहनगर आज़मगढ़ से शुक्रवार को लखनऊ में ईरानी कप में भाग लेने जा रहे थे, जहां रास्‍ते में उनका एक्‍सीडेंट हो गया। मुशीर की गर्दन में फ़्रैक्‍चर आया है लेकिन उनकी स्थिति अभी स्थिर है। वह BCCI और MCA की निगरानी में हैं। एक बार जब उनकी मेडिकल स्थिति यात्रा करने के लिए सुलभ हो जाएगी तो उन्‍हें मुंबई स्थित अस्‍पताल में शि‍फ़्ट किया जाएगा।"
मुशीर को एकाना स्‍टेडियम में रणजी ट्रॉफ़ी चैंपियंस मुंबई के लिए रेस्‍ट ऑफ़ इंडिया के ख़‍िलाफ़ प्रथम श्रेणी मैच खेलना था। मुशीर के लिए यह चोट ग़लत समय पर आई है, जहां उन्‍होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का धमाकेदार आग़ाज़ किया था। उनके नाम नौ प्रथम श्रेणी मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक है, जिसमें 2023-24 रणजी क्‍वार्टरफ़ाइनल में दोहरा शतक, सेमीफ़ाइनल में अर्धशतक और विदर्भ के ख़‍िलाफ़ फ़ाइनल में मैच जिताने वाला शतक शामिल है।
इस महीने की शुरुआत में उन्‍होंने अपने नए घरेलू सीज़न की भी बेहतरीन शुरुआत की, जहां पर उन्‍होंने दलीप ट्रॉफ़ी में इंडिया ए के मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने 181 रन की पारी खेली, जिसमें आकाश दीप, आवेश ख़ान, ख़लील अहमद और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज़ शामिल थे।
वहीं मुशीर के बड़े भाई सरफ़राज़ ख़ान को टेस्‍ट टीम से रिलीज़ कर दिया गया है, जिससे वह ईरानी कप खेल पाएंगे। सरफ़राज़ की उपलब्‍धता इस बात पर निर्भर थी कि कानपुर में बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ दूसरे टेस्‍ट की प्‍लेयिंग इलेवन में उनको नहीं चुना जाए।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26