मैच (14)
IPL (3)
BAN vs ZIM (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

तेवतिया: बटलर ने कहा था कि मेरे शतक की चिंता मत करना

आख़िरी ओवर में 10 रनों की जरूरत होने पर तेवतिया ने स्टार्क की पहली दो गेंदों पर ही खत्म किया मैच

इस सीज़न गुजरात टाइटंस (GT) का टॉप ऑर्डर इतना ज़बरदस्त रहा है कि राहुल तेवतिया को IPL 2025 में आखिरी बार ज़िम्मेदारी निभाते हुए देखे काफ़ी समय हो गया था। हालांकि, उन्होंने GT के पिछले तीनों मुकाबलों में बल्लेबाज़ी की और राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ 12 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई।
शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में GT को सात गेंदों में 11 रन चाहिए थे, और मिचेल स्टार्क को अंतिम छह गेंदें डालनी थीं। पिछले ही मैच में स्टार्क ने RR के ख़िलाफ़ अंतिम ओवर में आठ रन सफलतापूर्वक बचाते हुए सुपर ओवर तक मैच पहुंचाया था, और वहां भी DC को जीत दिलाई थी।
तेवतिया 19वें ओवर की आख़िरी गेंद पर स्ट्राइक पर आए और एक रन लेकर 20वें ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास रखी, जबकि जॉस बटलर 54 गेंदों में 97 रन पर नाबाद खड़े थे। तेवतिया ने फिर स्टार्क को मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारा और फिर अपने पैरों के बीच से चार रन का अंदरुनी किनारा निकालकर 204 रनों के लक्ष्य का पीछा चार गेंद शेष रहते और सात विकेट हाथ में रहते पूरा कर लिया।
तेवतिया ने GT को जीत दिलाने के बाद कहा, "ऐसा नहीं था कि मुझे सिर्फ यॉर्कर की उम्मीद थी। लेकिन जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच में यॉर्कर फेंकी और नौ [आठ] रन डिफेंड किए, मैं उम्मीद कर रहा था कि वो यॉर्कर पर टिके रहेंगे। मेरा मकसद बस गेंद को देखना और हिट करना था, चाहे वो लेंथ हो या यॉर्कर।"
तेवतिया ने बताया कि बटलर ने उन्हें आख़िरी ओवर में स्ट्राइक वापस देने की बजाय शॉट खेलने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले वे सिर्फ एक बार IPL 2020 में RR के लिए साथ खेले थे।
"उन्होंने मुझसे सिर्फ एक बात कही जब आख़िरी ओवर में 10 रन चाहिए थे। मेरे शतक की चिंता मत करना।" उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि तुम अपने माइंड में बहुत क्लियर हो। बस अपनी योजना को अमल में लाओ और शतक के बारे में नहीं, मैच जीतने पर ध्यान दो।"
GT ने काफ़ी गर्मी वाली दोपहर में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी और DC के सभी बल्लेबाज़ों ने तेज़ शुरुआत की, जिससे स्कोर 220+ की ओर बढ़ रहा था। DC का स्कोर 10 ओवर के बाद 105/3 और 16 ओवर के बाद 163/4 था, लेकिन अंतिम ओवरों में 40 रन पर चार विकेट गंवाकर वे 203/8 पर सिमट गए। GT के कप्तान शुभमन गिल ने अपने गेंदबाज़ों को श्रेय दिया।
गिल ने कहा, "एक समय लग रहा था स्कोर 220-230 तक जाएगा। लेकिन अंतिम ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की, उसका श्रेय गेंदबाज़ों को जाता है। इस मैच से पहले हमने बात की थी कि हमारे दो लगातार मैच हैं। आज और फिर परसों कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ ईडन गार्डन्स में। ये दो मैच तय करेंगे कि हम अंक तालिका में कहां खड़े होंगे, और हमें यह जीत हासिल कर बहुत खुशी है।"
भले ही DC ने तेज़ रन बनाए, GT की ओर से आर साई किशोर जैसे प्रभावशाली स्पिनर को देर से गेंदबाज़ी देना चौंकाने वाला रहा। राशिद ख़ान को पावरप्ले के बाद लगाया गया और अधिकतर समय वही एकमात्र स्पिनर थे। जब अशुतोष शर्मा ने तेज़ गेंदबाज़ों को छक्के मारे, तो गिल ने अंतिम ओवर के लिए साई किशोर का सहारा लिया, जिन्होंने सिर्फ नौ रन दिए और अशुतोष का विकेट भी लिया। यह IPL 2025 में उनका 11वां विकेट था।
गिल ने बताया, "वे गेम में आगे थे और हम नहीं चाहते थे कि वे बहुत ज़्यादा आगे निकल जाएं। सोच यह थी कि बीच के ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को हिट करना मुश्किल हो रहा था, इसलिए हमने उन्हें जारी रखा।"
साई किशोर को बीच के ओवरों में गेंदबाज़ी न देना चर्चा का विषय बना, ख़ासकर जब DC की पारी में ज्यादातर समय बाएं हाथ के अक्षर पटेल मौजूद थे।
तेवतिया ने कहा, "जिस तरह से मैच चल रहा था, [साई किशोर] की जरूरत नहीं महसूस हुई। अशुतोष ने मीडियम पेसर्स को छक्के मारे थे, तो कोच और कप्तान को लगा कि स्पिन का सहारा लेना चाहिए। आख़िरी ओवर में सिर्फ आठ-नौ रन ही गए, तो यह हमारे पक्ष में गया। यह कोई गलत आकलन नहीं था, सब कुछ मैच की स्थिति और बल्लेबाज़ों के आधार पर तय हुआ।"