मैच (14)
IPL (3)
BAN vs ZIM (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

टिम डेविड को पहली बार वनडे टीम में बुलावा

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का चयन

Tim David raises his bat upon getting to fifty, India vs Australia, 3rd T20I, Hyderabad, September 25, 2022

टिम डेविड अब वनडे में भी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं  •  Associated Press

ऑस्ट्रेलिया के विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड को वनडे टीम से बुलावा आया है। बुधवार को ही उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टी20आई में 28 गेंदों में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। टी20 सीरीज़ के बाद सीपीएल में खेलने के लिए उन्हें वेस्टइंडीज़ जाना था, लेकिन वह अब थोड़ी देर से अपनी टीम से जुड़ेंगे।
डेविड ने सिर्फ़ 16 लिस्ट ए मैच खेला है, जिसमें उनका औसत 82.77 और स्ट्राइक रेट 123.14 रहा है। हालांकि इनमें से सिर्फ़ एक मैच को छोड़कर उन्होंने सभी लिस्ट ए मैच सिंगापुर और सरी के लिए खेले हैं।
हालांकि वह विश्व कप में तो खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे, लेकिन इस चयन के बाद लगता है कि वह विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई की वनडे योजनाओं का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ता टोनी डोडेमेड ने कहा, "टिम टी20 सीरीज़ के लिए पहले से ही साउथ अफ़्रीका में हैं और हम देखना चाहते हैं कि वह वनडे में कैसा करते हैं। पारी के अंत के दौरान वह हमें एक अतिरिक्त आक्रामक विकल्प देते हैं।"
अपने पहले बच्चे के जन्म का हिस्सा बनने के लिए ग्लेन मैक्सवेल वनडे दल का हिस्सा नहीं हैं। इससे पहले एड़ी की चोट के कारण वह टी20 सीरीज़ से भी बाहर हो गए थे। वहीं कलाई की चोट से उबर रहे स्टीव स्मिथ भी इस दल का हिस्सा नहीं हैं। मार्नस लाबुशेन उनकी जगह पर टीम में हैं, हालांकि वह भी डेविड की तरह ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। जांघ की चोट से उबर रहे मिचेल स्टार्क भी फ़िलहाल टीम से बाहर हैं।
कलाई की चोट से ही उबर रहे कप्तान पैट कमिंस साउथ अफ़्रीका में वनडे दल से तो जुड़ेंगे, लेकिन उनके यहां खेलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में मार्श टीम के कप्तान बने रहेंगे।
पूरा दल: पैट कमिंस, शॉन ऐबट, ऐश्टन एगर, ऐलेक्स कैरी, टिम डेविड, नेथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ऐरन हार्डी, जॉश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, तनवीर संघा, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वॉर्नर, ऐडम ज़ैम्पा