मैच (14)
IPL (3)
BAN vs ZIM (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

दूसरा वनडे खेलने के लिए विराट कोहली फ़िट

भारत के बल्लेबाज़ी कोच कोटक ने कोहली के फ़िट होने की पुष्टि की

Virat Kohli takes a breather during training, India vs England, 1st ODI, Nagpur, February 5, 2025

Virat Kohli घुटने में सूजन के चलते पहला मैच नहीं खेल पाए थे  •  AFP/Getty Images

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घुटने की चोट के चलते पहला वनडे नहीं खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए फ़िट हैं।
मैच की पूर्व संध्या पर भारत के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने कोहली के फ़िट होने की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, कोहली फ़िट हैं, वह आज हमारे साथ अभ्यास करेंगे।"

अभ्यास के दौरान अलग अंदाज़ में नज़र आए कोहली

पहले वनडे के बाद से कोहली की फ़िटनेस को लेकर कई चर्चाएं थीं, लेकिन दूसरे वनडे के शुरू होने से पहले उन्होंने इन सभी अटकलों को विराम दे दिया। शनिवार शाम अभ्यास के दौरान, जब वह मैदान पर पहुंचे, तो हज़ारों दर्शकों (लगभग 20,000) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
कोहली ने अपने अभ्यास की शुरुआत शॉर्ट रनिंग से की, और इस दौरान उनके पैर में किसी भी तरह का स्ट्रैप नहीं था। वह पूरी लय में दौड़ते हुए सहज दिख रहे थे। लगभग 7-8 मिनट की दौड़ के बाद वह सीधे बल्लेबाज़ी अभ्यास के लिए चले गए। नेट्स में उन्होंने रवींद्र जाडेजा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुछ स्थानीय गेंदबाज़ों का सामना किया। इस दौरान वह ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंदों को या तो छोड़ रहे थे या फिर काफ़ी सावधानी के साथ खेल रहे थे।
हालांकि, जब भी उन्होंने ड्राइव लगाया, तो अधिकतर शॉट्स अच्छी तरह से मिडल हुए। लगभग एक घंटे के बल्लेबाज़ी अभ्यास के दौरान वह बेहद आत्मविश्वास से भरे नज़र आए और बहुत कम गेंदों पर असहज दिखे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह हर गेंद को स्पष्ट मानसिकता और ठोस योजना के साथ खेल रहे हैं।
कोहली को नागपुर वनडे से एक दिन पहले घुटने में सूजन आ गई थी, जिसके चलते श्रेयस अय्यर को एकादश में शामिल किया गया था। अय्यर ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा था कि वह पहले यह मैच नहीं खेलने वाले थे।
हालांकि कटक में अगर कोहली की वापसी होती है तो यह देखना होगा कि उनकी जगह पर बाहर किसे बैठाया जाता है। अगर यशस्वी जायसवाल बाहर बैठते हैं तो नागपुर में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने वाले शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन अगर अय्यर को बाहर बैठाया जाता है तब कोहली नंबर तीन और गिल नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
कोहली ने पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलने के बाद वनडे नहीं खेला है। पिछले कुछ महीनों से उनकी ख़राब फ़ॉर्म चर्चा का विषय बनी रही। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंदों पर आउट होना चिंता का सबब रही जिसके बाद उन्हें भारत और RCB के पूर्व बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में भी दिल्ली की टीम के लिए हिस्सा लिया।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जिसके बाद 19 फ़रवरी से चैंपियंस ट्रॉफ़ी का भी आग़ाज़ होना है। कोहली वनडे में 14 हज़ार रन बनाने से सिर्फ़ 94 रन दूर हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। उनके नाम वनडे में सबसे तेज़ 14 हज़ार रन भी हो सकते हैं।
यह ख़बर कोहली के अभ्यास करने के बाद अपडेट की गई

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं