धोनी ने क्यों चुना नंबर 7?
यह क्रिकेट में एक प्रतिष्ठित नंबर है और यही कारण है कि धोनी ने इसे चुना
ESPNcricinfo स्टाफ़
11-Feb-2024
प्रतिष्ठित जर्सी में एमएस धोनी • BCCI
टी20 सुपरस्टार होने के बावजूद क्रिस गेल ने 333 नंबर की जर्सी पहनी जो उनका टेस्ट का सर्वाधिक स्कोर था। IPL के दौरान मुथैया मुरलीधरन को 800 नंबर की जर्सी पहने देखा गया जो उनके रिकॉर्ड टेस्ट विकेटों का आंकड़ा था। यह दो उदाहरण थे जहां पर दो दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने करियर के दौरान जर्सी नंबर बदला लेकिन एमएस धोनी ने एक ही नंबर चुना और अंत तक इसके साथ रहे।
तो क्यों उन्होंने इस प्रतिष्ठित नंबर 7 को चुना?
धोनी ने एक कार्यक्रम में कहा, "यह यह समय या दिन था जब मेरे माता-पिता ने फ़ैसला किया कि मुझे धरती पर आना है। तो मैं 7 जुलाई को पैदा हुआ। जुलाई भी सातवां महीना होता है। 81 साल था और इसमें 8-1 करेंगे तो 7 बनेगा। तो जब उन्होंने मुझसे मेरे नंबर के बारे में पूछा तो मेरे लिए बताना बहुत आसान हो गया था।"
उस दिन जन्मे भावी भारतीय क्रिकेटरों के लिए बुरी ख़बर यह है कि नंबर 7 अब उपलब्ध नहीं है। धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर ख़त्म होने के बाद बीसीसीआई ने जर्सी नंबर को रिटायर कर दिया। इसके अलावा बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर के रिटायर होने पर नंबर 10 जर्सी को भी रिटायर कर दिया था।