मैच (17)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
परिणाम
फ़ाइनल (D/N), दुबई, March 09, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी
पिछलाअगला

भारत की 4 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी

Updated 09-Mar-2025 • Published 09-Mar-2025

IND vs NZ Highlights: भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफ़ी, रोहित शर्मा बने हीरो

By नीरज पाण्डेय

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल और कुलदीप यादव बदौल के सामूहिक प्रयास की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफ़ी का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच की विस्तृत रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं
2

दुबई में लहराया तिरंगा

जाडेजा ने चौका लगाकर मैच को समाप्त किया है और भारत ने आसानी से फ़ाइनल अपने नाम किया है। राहुल दूसरे छोर पर नाबाद रहे और उन्होंने टीम को मुश्किल में नहीं पड़ने दिया। पूरा ड्रेसिंग रूम मैदान में दौड़कर आया है और जाडेजा सबसे अधिक इस जीत का जश्न मना रहे हैं।
1
2

जीत की ओर भारत ने बढ़ाए कदम

राहुल और हार्दिक ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर भारत को आसानी से जीत की ओर बढ़ा दिया है। अंतिम चार ओवर में भारत को 21 रन चाहिए।
1
1

1

मैच ने एक बार फिर बदली करवट?

अक्षर काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन उन्होंने भी अपना विकेट फेंका है। अपना आखिरी ओवर डाल रहे ब्रेसवेल को उन्होंने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर मारने की कोशिश की थी। हालांकि, सीधे फील्डर के हाथ में दे बैठे। भारत ने पांचवां विकेट तो गंवा दिया है लेकिन उनके लिए अच्छी बात ये है कि अभी आवश्यक रन रेट छह से बहुत ऊपर नहीं गया है।
2

अय्यर हुए आउट लेकिन अच्छी स्थिति में भारत

अय्यर और अक्षर की अर्धशतकीय साझेदारी ने भारत को मजबूती से मैच में वापस ला दिया है। हालांकि, अय्यर अपने अर्धशतक से दो रन दूर रह गए और 48 के स्कोर पर कैच आउट हुए। हालांकि, अक्षर लगातार बड़े शॉट्स लगा रहे हैं और भारत को अभी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
1

अक्षर और अय्यर की अच्छी साझेदारी

रोहित का विकेट गिरने तक स्पिनर्स ने बुरी तरह से बांध रखा था। हालांकि, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने एक अच्छी साझेदारी कर ली है। इस साझेदारी ने भारत को संभलने का मौका दिया है, लेकिन उनकी रन गति काफ़ी धीमी है।
1
1

बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित ने विकेट फेंका

न्यूज़ीलैंड काफ़ी से मैच में वापसी कर रहा है। अब उन्होंने रोहित शर्मा को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। रोहित बड़ा शॉट लगाने के लिए कूदकर क्रीज़ से बाहर आए थे, लेकिन पूरी तरह गेंद को मिस कर गए और स्टंपिंग हुए। पिछले सात ओवर में केवल 14 रन बने हैं। लगातार डॉट गेंदों के चलते रोहित पर दबाव था जिसे उन्होंने बड़ा शॉट खेलकर हटाने की कोशिश की थी। पिछले दो ओवर लगातार मेडन रहे हैं
1
2
1
1

क्या मैच पलटी मारने वाला है?

गिल के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में विराट कोहली भी आउट हो गए हैं। माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें विकेट के सामने फंसा लिया। काफ़ी कम अंतराल में दो विकेट मिलने के बाद अब न्यूज़ीलैंड को वापसी की राह दिख रही होगी। उन्हें इस दबाव को लगातार बरकरार रखना होगा तभी मैच में वापसी कर पाएंगे। रोहित शर्मा के क्रीज़ पर बने रहने की वजह से भारत इन दो झटकों के बाद भी अच्छी स्थिति में है।
5
1

फ़िलिप्स का अदभुत कैच

फ़िलिप्स के आस-पास से कुछ भी हवा में खेलना बल्लेबाज़ के लिए हमेशा घाटे का सौदा होता है। कवर्स के ऊपर से उठाकर मारना चाहते थे गिल लेकिन फ़िलिप्स ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से ही शानदार कैच पूरा किया। इसके साथ ही रोहित और गिल की 105 रनों की साझेदारी का अंत हुआ।
1

पहली पारी में बने कई रिकॉर्ड्स

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल के मध्य ओवरों में काफ़ी कुछ देखने को मिला - विकेट, कैच छूटना और रिकॉर्डतोड़ स्पिन गेंदबाज़ी। यहां पहली पारी से जुड़े प्रमुख आंकड़े दिए गए हैं

1 चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में ये पहली ओपनिंग शतकीय साझेदारी है जो रोहित और गिल ने मिलकर बनाई है।
1

रोहित और गिल का जलवा

रोहित और गिल के बीच हुई ये शतकीय साझेदारी इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। इससे पहले रोहित और गिल ने ही बांग्लादेश के खिलाफ 69 रन पहले विकेट के लिए जोड़े थे। रोहित और गिल ने जब भी वनडे में शतकीय साझेदारी की है, भारत ने कभी कोई मैच नहीं हारा है। इससे पहले सभी छह मैचों भारत को जीत मिली है।
1
1

14 आज से पहले रोहित और गिल ने 14 बार पावरप्ले तक बल्लेबाजी की है, जिसमें से 12 बार भारत जीता है।
4
2
2
2

रोहित ने फ़ाइनल में लगाया पचासा

रोहित ने 41 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया और भारत को फ़ाइनल में शानदार शुरुआत दिलाई है। रोहित ने शुरुआत से ही स्ट्राइक अपने पास रखी है और अधिक से अधिक स्कोरिंग खुद कर रहे हैं। रोहित ने अब तक की अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए हैं।
1
1
1
1

भारत ने पूरा किया पचासा

रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने केवल 7.2 ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। आठ ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 59 रन है और इसमें से 47 रन अकेले रोहित ने बनाए हैं।
3
2

रोहित की धुआंधार शुरुआत

पारी की दूसरी गेंद पर ही छक्का लगाकर रोहित ने भारत का खाता खोला था। दूसरे ओवर में दो चौके लगाकर उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज़ को जारी रखा। तीन ओवर में ही भारत ने 25 रन बना लिए।

भारत को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

मिचेल ने मिडिल ऑर्डर में एक अच्छी पारी खेली। हालांकि, ये जरूर कहा जा सकता है कि उन्होंने अधिक गेंदें ले ली। मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन बनाए। अंतिम के ओवरों में माइकल ब्रेसवेल ने सबसे अहम पारी खेली। ब्रेसवेल 40 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद और उन्होंने ही न्यूज़ीलैंड को 250 के पार पहुंचाया।
मोहम्मद शमी इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत के लिए एक पारी में सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए हैं। इससे पहले कुलदीप यादव के दो विकेट पर 56 रन सबसे महंगा स्पेल था

भारतीय स्पिनर्स का अनोखा कारनामा

2002 से यह सिर्फ़ दूसरी बार है जब 11 से 40 ओवर के दौरान सभी ओवर भारतीय स्पिनरों ने डाले। अन्य मैच भी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का ही मुक़ाबला था जब 2002 के फ़ाइनल के रिज़र्व डे पर भारतीय स्पिनरों ने श्रीलंंका के ख़िलाफ़ 11 से 40 ओवरों तक लगातार गेंदबाज़ी की थी।
1

चक्रवर्ती ने दिलाई अहम विकेट

फ़िलिप्स और मिचेल की साझेदारी अच्छी बन रही थी जिसे चक्रवर्ती ने तोड़ा है। फ़िलिप्स को क्लीन बोल्ड करके साझेदारी का अंत किया है भारत के मिस्ट्री स्पिनर ने।
1

भारत की ख़राब फील्डिंग जारी

आउटफ़ील्ड में भारतीय टीम की खराब फ़ील्डिंग लगातार जारी है। मैच की शुरुआत में ही अहम कैच गिराने के बाद अब एक बार फिर सेट बल्लेबाजों को जीवनदान दिए गए हैं। मिचेल का कैच रोहित शर्मा ने मिड ऑन पर छोड़ा और अब फिलिप्स का कैच डीप मिडविकेट पर गिल ने गिराया है। इन दोनों की साझेदारी 50 रन की होने वाली है और यह भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
1

81 न्यूज़ीलैंड की पारी में 81 गेंदों के बाद छक्का आया है। ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप के अंतिम गेंद पर ये मारा।
2
2

जाडेजा ने तोड़ी साझेदारी

लेथम और मिचेल की साझेदारी धीरे-धीरे खतरनाक होने की ओर बढ़ रही थी, लेकिन रास्ते में ही जाडेजा ने उस पर ब्रेक लगा दिया। लेथम स्वीप खेलने गए थे लेकिन सीधे पैड पर खा बैठे

न्यूज़ीलैंड ने पार किया 100 का आंकड़ा

कुलदीप के दोहरे झटकों से उबरते हुए न्यूज़ीलैंड ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। लेथम और मिचेल के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही है। फिलहाल तो दोनों काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन विकेट बचा रहने पर बाद में तेजी से रन बन सकते हैं।
1

एक से भले दो

कुलदीप भाई आए और छा गए.. पहले ओवर में रविंद्र और अब दूसरे ओवर में केन विलियमसन का विकेट उन्होंने चटका दिया है। इस मैच से पहले कुलदीप ने ICC टूर्नामेंट के दो फाइनल खेले थे और दोनों में ही उन्हें विकेट नहीं मिला था। इन सबके बावजूद उनके ऊपर भरोसा जताया गया और आज उन्होंने पहले दो ओवर में ही दो विकेट चटका दिए हैं।
अपने वनडे करियर में केन विलियमसन केवल दूसरी बार स्पिनर द्वारा कॉट एंड बोल्ड हुए हैं, पिछली बार 2014 में शारजाह में हारिस सोहेल के ख़िलाफ़ वह इस तरह आउट हुए थे।
2
3
1

कुलदीप की करिश्माई शुरुआत

कुलदीप आए और पहली गेंद पर ही रविंद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया उन्होंने। गजब की गेंद थी वो जिस पर रविंद्र चारों खाने चित हुए। ऑफ स्टंप पर गिरी और फिर अंदर चलती चली गई। बैकफुट पर जाकर फंस गए थे रविंद्र।
इससे पहले सिर्फ़ एक बार ही कुलदीप ने किसी वनडे में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया था। कुलदीप ने 2018 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेलते हुए पहली गेंद पर मारक्रम का शिकार किया था
1
2

57 रचिन रवींद्र और विल यंग की 57 रनों की साझेदारी इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

अन्ना का संकेत हुआ उलटा?

वरुण का जल्दी आना अश्विन अच्छे संकेत नहीं मान रहे हैं लेकिन उनके दूसरे ओवर में मौका बना था। रविंद्र का कैच फिर से गिरा है। इससे अधिक फर्क नहीं पड़ा क्योंकि इस बार सीधे पैड पर गेंद मारकर चक्रवर्ती ने विकेट ले ही ली है। विल यंग को वापस जाना होगा।
1

रविंद्र को मिला जीवनदान, न्यूज़ीलैंड ने पार किया 50 का आकंड़ा

शमी ने अपनी ही गेंद पर रविंद्र का कैच गिराया है। सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाते हुए यंग ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया।

हार्दिक की हुई पिटाई

16 हार्दिक के ओवर में गए 16 रन चैंपियंस ट्रॉफ़ी के इस संस्करण का सबसे महंगा पावरप्ले ओवर था।
1
1
2

क्या आप लोग भी कोई जादू-टोना कर रहे हैं?

2

रविंद्र ने किया हार्दिक पर आक्रमण

1
6
4
1w
1
1
1
1

न्यूज़ीलैंड की धीमी शुरुआत

मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने नई गेंद संभाली है। पहला तीन ओवर में केवल 10 रन बनाकर न्यूज़ीलैड ने काफ़ी धीमी और सज़ग शुरुआत की है।
1
2

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड - प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूज़ीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर,नेथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरूर्क
1
2

टॉस में नहीं बदला रोहित का भाग्य

12 रोहित ने लगातार 12वें वनडे में टॉस गंवाया है, भारत लगातार 15वें वनडे में टॉस हारा है।
1
1

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

मिचेल सैंटनर नेे कहा, विकेट अच्छी दिख रही है और भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले जैसी ही लग रही है। दुर्भाग्य से हमारी टीम में एक खिलाड़ी चोटिल है। मैट हेनरी की जगह नेथन स्मिथ आए हैं।
रोहित ने कहा, हम काफी समय से यहां हैं। पहले बल्लेबाजी और पहले गेंदबाजी दोनों कर चुके हैं तो अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है। दिन के अंत में, जो मायने रखता है वह यह है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं। हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है। पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
1
1

बल्लेबाजी के लिए पहली पारी में अच्छी रहेगी विकेट

पिच रिपोर्ट: स्क्वेयर बाउंड्री 66 मीटर की है और सीधी बाउंड्री 76 मीटर की है। एरॉन फ़िच ने कहा कि यह पिच पूरी तरह से सूखी हुई । यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी। इस विकेट का प्रयोग भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान किया गया था। स्पिनरों को हल्की टर्न मिल सकती है। पिच बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल बनती चली जाएगी।
1

IND vs NZ और ICC वनडे नॉकआउट: एक बेहतरीन मनोरंजन

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ICC वनडे टूर्नामेंट में नॉकआउट के कुछ मैच पहले भी हो चुके हैं और इनमें न्यूज़ीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। हालांकि, भारत ने 2023 में उनके चक्रव्यूह को काफी शानदार तरीके से तोड़ा था। आइए जानते हैं नॉकआउट में पहले जब ये भिड़े तो क्या हुआ

इन पांच प्रदर्शनों की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में पहुंचा भारत

टूर्नामेंट से पहले भारत इंग्लैंड के ख़िलाफ़ श्रृंखला ज़रूर जीतकर आ रहा था लेकिन इसके बावजूद कई सवाल ऐसे थे जिनके जवाब भारतीय टीम को अब भी तलाशने बाक़ी थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी का अभियान अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और ट्रॉफ़ी भारत से सिर्फ़ एक क़दम दूर है। ऐसे में हम उन पांच अहम प्रदर्शनों पर नज़र डालते हैं जिन्होंने भारत को यहां तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
2
1

मुशीर ने बेहद खास अंदाज़ में कहा टीम इंडिया को बेस्ट ऑफ लक

2
1

सैंटनर : हम फ़ाइनल में वरुण को बेहतर खेल सकते हैं

वरुण चक्रवर्ती ने अब तक केवल तीन वनडे खेले हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने 18.12 की औसत से उन्होंने आठ विकेट लिए हैं। उनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ही आया था, जहां उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे। हालांकि, सैंटनर उनसे सतर्क रहने के साथ ही उन्हें अच्छा खेलने की भी उम्मीद कर रहे हैं।
1

यह भारत का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज़ी क्रम जिसका मैं हिस्‍सा रहा हूं- गिल

भारत के शीर्ष तीन में से दो वनडे दिग्‍गज हैं। उनकी बल्‍लेबाज़ी नंबर आठ तक जाती है। और इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हर बल्‍लेबाज़ के बल्‍ले से रन निकले हैं। टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि भारत का यह बल्लेबाज़ी क्रम उन सभी बल्लेबाज़ी क्रमों से बेहतर है जिनमें उन्होंने पहले खेला है।
1

मांजरेकर ने प्रीव्यू में क्या कहा?

2
1

लगातार दूसरे ICC ख़िताब पर भारत की निगाहें

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल टी-20 विश्व कप का ख़िताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। अब उनकी निगाहें लगातार दूसरे ICC ख़िताब पर हैं। सैयद हुसैन ने इस मैच के प्रीव्यू में कई बेहतरीन चीज़ें लिखी हैं जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
न्यूज़ीलैंडभारत
100%50%100%न्यूज़ीलैंड पारीभारत पारी

ओवर 49 • भारत 254/6

भारत की 4 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी