औपचारिकता भी पूरी हुई, फ़ुलर गेंद थी, लांग ऑन पर खेला फिर से पराग के पास और 3-0 की सीरीज़ जीत, लगातार सातवीं टी20आई सीरीज़ जीत
भारत vs बांग्लादेश, 3rd T20I at Hyderabad, IND vs BDESH, Oct 12 2024 - मैच का परिणाम
तनज़ीम के नाम T20Is में बांग्लादेश के लिए एक पारी में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड है। उन्होंने रूबेल हुसैनके रिकॉर्ड को 63 पीछे छोड़ा
भारत और बांग्लादेश के द्वारा टी20आई में यह अब तक का एक मैच में सबसे ज़्यादा कुल रनों (461) का रिकॉर्ड है
सूर्यकुमार ने ट्रॉफ़ी को इस सीरीज़ में डेब्यू करने वाले मयंक और नीतीश रेड्डी को थमाया है और सेलिब्रेशन का सिलसिला चालू होता है। चलिए, अब हमें दिजिए विदा, शुभ रात्रि!
सूर्यकुमार यादव, कप्तान, भारत: हमने एक टीम के रूप में बहुत कुछ पाया है। हमारी टीम में कई निःस्वार्थ क्रिकेटर हैं, जो एक-दूसरे के प्रदर्शन का लुत्फ़ उठाते हैं। गौती (गंभीर) भाई ने भी सीरीज़ से पहले कहा था कि टीम से बड़ा कोई नहीं है। संजू ने भी आज वैसा किया। हमें इस सिलसिले को बस बरकरार रखना है।
संजू सैमसन, प्लेयर ऑफ़ द मैच: इतने सारे मैच खेलने के बाद मुझे पता है कि क्या दबाव और असफलता से कैसे लड़ना है और मैं कई बार असफल भी हुआ हूं। मेरा पूरा ध्यान फ़ोकस पर था और मैं बस दिखाना चाहता था कि मैं अच्छा कर सकता हूं। लीडरशीप ने ना सिर्फ़ मुझे शब्दों से बल्कि अपने कार्यों से मुझे बैक किया। पिछले सीरीज़ में मैं दो बार डक पर आउट हुआ था और मेरे दिमाग़ में था कि आगे क्या होगा, लेकिन अभी देखिए मैं यहां हूं। मैं लगातार पांच छक्के मारना चाहता था, वो भी पूरा हुआ।
नाजमुल हसन शांतो, कप्तान, बांग्लादेश: हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और एक बल्लेबाज़ी ईकाई के रूप में अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर सके। हमने सिर्फ़ एक-दो ओवर ही अच्छा किया, लेकिन अच्छी गेंदबाज़ी भी नहीं हो सकी। हमें अपने आपमें भरोसा जगाना होगा कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। इसके अलावा हमें अपने घरेलू पिचों को बदलना होगा और खिलाड़ियों को भी ज़िम्मेदारी लेनी होगी।
10.45pm: 133 रनों की यह जीत रनों के हिसाब से भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है और भारत ने त्यौहारों का एक बेहतरीन तोहफ़ा दिया है।
रवि बिश्नोई ने आज 50 T20I विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि वह एक छोटा सा अचीवमेंट पाकर बहुत ख़ुश हैं। टीम में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है, जो कि उनके लिए एक अच्छा दबाव है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ख़ुश हैं कि उन्हें भारतीय बल्लेबाज़ों के विरुद्ध नहीं खेलना पड़ता है। उन्होंने 50-60 दिन के ब्रेक में घर पर अपनी गेंदबाज़ी पर बहुत काम किया है।
लो फुलटॉस गेंद को स्लॉग किया था, लांग ऑन से तेज़ी से दौड़कर आए पराग और डाइव भी लगाया, लेकिन गेंद हाथ में आई नहीं और छिटक गई, कैरी नहीं की गेंद, बहुत ही अच्छा प्रयास
अंदप आई लेंथ गेंद और पैड पर लगी बैट पर लगकर, पुल के लिए गए थे, लेकिन गेंद उतनी छोटी नहीं थी
लांग ऑन पर खेला स्टंप की लेंथ गेंद को
इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट गेंद को जमीनी पुल किया डीप स्क्वेयर पर
ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट गेंद को प्वाइंट के ऊपर से मारा और चौका पाया, खराब गेंद
बाहर की लेंथ गेंद को कट किया था, शॉर्ट थर्ड पर गई गेंद, वहां से थ्रो आया और सीधा थ्रो लगा भी, लेकिन तब तक सिंगल चुरा चुके थे दोनों बल्लेबाज़
धीमी फुलटॉस गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, उसको स्लॉग करने गए थे, लेकिन बाहरी ऊपरी किनारा लेकर थर्डमैन पर गई गेंद
एक और बाहर की शॉर्ट गेंद, पुल के लिए गए थे, लेकिन नहीं कर पाए फिर से
इस बार शॉर्ट गेंद को पुल करने गए, लेकिन नहीं कर पाए, काफी तेज गेंद थी
इस बार बाहर की लेंथ गेंद को कट किया और डीप प्वाइंट पर चौका पाया
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को कवर में खेला
मयंक आख़िरी ओवर लेकर
अंदर आई गुगली गुड लेंथ गेंद, नीची भी रही, पीछे जाकर खेलने गए थे, बैट-पैड हुए
छक्के के बाद, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट गेंद पर रूम मिला तो उसको डीप कवर में कट मार दिया बैकफुट पर जाकर, जबरदस्त शॉट
छक्का मिलेगा और अर्धशतक पूरा करेंगे, शॉर्ट गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, क्रीज के भीतर खड़े थे, वहीं से खड़े-ख़ड़े पुल मार दिया डीप मिडविकेट पर और बेहतरीन पारी
अंदर आई गुड लेंथ गेंद को लांग ऑन पर टहलाया सिंगल के लिए
एक और कैच लांग ऑफ पर, इस बार शॉर्ट गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, उसको मारना चाहते थे लांग ऑफ के ऊपर, लेकिन गेंद उतनी ऊपर थी नहीं कि स्लॉग मारा जाए और आसान कैच अभिषेक को
ऑफ स्टंप पर आई शॉर्ट गेंद को लांग ऑन पर मोड़ा
धीमी और बाहर की लेंथ गेंद, उसको मारना चाहते थे कवर के ऊपर से, फिर से स्विंग एंड मिस
इस बार फुल गेंद से बीट कराया, बड़ा शॉट मारना चाहते थे लांग ऑन पर, लेकिन फिर से बीट हुए, स्विंग एंड मिस
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W |
1W |
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद | |
टॉस | भारत, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024/25 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | भारत जीते 3-मैच की सीरीज़ 3-0 |
मैच नंबर | टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 2904 |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.00 start, First Session 19.00-20.30, Interval 20.30-20.50, Second Session 20.50-22.10 |
मैच के दिन | 12 October 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 20 • बांग्लादेश 164/7
भारत की 133 रन से जीत