मैच (14)
IPL (3)
BAN vs ZIM (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
परिणाम
चौथा T20I (N), पुणे, January 31, 2025, इंग्लैंड का भारत दौरा
(19.4/20 ov, T:182) 166

भारत की 15 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
53 (34)
shivam-dube
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, इंग्लैंड
saqib-mahmood
प्रीव्यू

चक्रवर्ती के कमाल से सीरीज़ पर क़ब्‍जा करना चाहेगा भारत

भारत चाहेगा कि कप्तान सूर्या के बल्ले से रन निकले और इंग्लैंड फिर से भारतीय स्पिनरों के सामने चकमा खा जाए

Varun Chakravarthy has become Suryakumar Yadav's go-to bowler in T20Is, India vs England, 3rd T20I, Rajkot, January 28, 2025

Varun Chakravarthy पर इस मैच पर भी होंगी नज़रें  •  BCCI

बड़ी तस्‍वीर :

सीरीज़ जीतने पर होगी भारत की नज़रें
भारतीय टीम शुक्रवार को पुणे में इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ चौथा T20I खेलने उतरेगी। भारतीय टीम अभी इस पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है। पहले दो मैचों तक तो ऐसा लगा कि भारतीय स्पिनर इस सीरीज़ को एकतरफ़ा अपनी झोली में डाल देंगे। हालांकि दूसरे T20I से ही इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया था। दूसरे मैच में भले ही उन्हें जीत नहीं मिली लेकिन तीसरे T20I में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए, भारत को हरा दिया। पिछला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम की नज़रें इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करने पर होगी। वहीं इंग्‍लैंड चाहेगा कि यह मैच जीतकर सीरीज़ में बरक़रार रहा जा सके।

हालिया फ़ॉर्म

भारत : हार, जीत, जीत, जीत, जीत (पिछले पांच T20I, पिछला सबसे पहले)
इंग्‍लैंड : जीत, हार, हार, हार, जीत
सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज़ में अपना तीसरा स्‍थान तिलक वर्मा को दिया लेकिन वह चौथे नंबर पर इस सीरीज़ में अभी तक नहीं चल पाए हैं। इस सीरीज़ के तीन मैचों में उन्होंने अब तक सिर्फ़ 26 रन बनाए हैं। दूसरी ओर रिंकू सिंह के बाहर होने की वजह से ध्रुव जुरेल को मौक़ा दिया गया लेकिन वह इस मौक़ों को भुना नहीं पाए हैं। उनकी जगह अब टीम में फिर से रिंकू सिंह या रमनदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है।
पिछले T20 ओपनर बेन डकेट ने अर्धशतक लगाया था, जबकि लियम लिविंगस्‍टन ने भी अहम पारी खेली थी। लेकिन इंग्‍लैंड की समस्‍या उनके सलामी बल्लेबाज़ फ़िल सॉल्ट का इस सीरीज़ में अभी तक विफल रहना है। पिछले साल IPL के दौरान सॉल्ट ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उस दौरान उन्होंने 182.01 की शानदार स्ट्राइक रेट से से 435 रन बनाए थे। इसके अलावा इंग्‍लैंड की समस्‍या वरूण चक्रवर्ती की विविधताओं को नहीं समझ पाना भी है। कोलकाता में वे उनकी गुगली को नहीं समझ पाए तो राजकोट में उन्‍होंने पांच विकेट लेकर दिखाया कि वह इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज़ों के लिए कितनी समस्‍या खड़ी कर रहे हैं।

टीम न्‍यूज़ :

क्‍या रमनदीप और रिंकू को मिलेगा मौक़ा?
ध्रुव जुरेल को पिछले दो मैचों में प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन दोनों ही मैचों में वह विफल रहे और 2 और 4 रन का ही स्‍कोर कर पाए। ऐसे में टीम प्रबंधन उनकी जगह रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह में से किसी एक को मौक़ा दे सकती है। रमनदीप को अगर मौक़ा मिला तो भारतीय गेंदबाज़ी में एक अतिरिक्‍त विकल्‍प मिलेगा और सभी जानते हैं कि ये दोनों विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ हैं और लंबे-लंबे छक्‍के लगा सकते हैं।
भारत (संभावित XI) : 1 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 2 अभिषेक शर्मा, 3 तिलक वर्मा, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), 5 हार्दिक पंड्या, 6 रिंकू सिंह/रमनदीप सिंह, 7 अक्षर पटेल, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 रवि बिश्नोई, 10 अर्शदीप सिंह, 11 वरूण चक्रवर्ती।
वहीं पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद इंग्‍लैंड उसी प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
इंग्‍लैंड (संभावित XI) : फ़‍िल सॉल्‍ट (विकेटकीपर), 2 बेन डकेट, 3 जॉस बटलर (कप्‍तान), 4 हैरी ब्रूक, 5 लियम लिविंगस्‍टन, 6 जेमी स्मिथ, 7 जेमी ओवरटन, 8 ब्राइडन कार्स, 9 जोफ़्रा आर्चर, 10 मार्क वुड, 11 आदिल रशीद।

पिच और परिस्थिति :

सपाट पिच पर होगा धमाल
पुणे की पिच सपाट पिचों में से एक हैं। यहां पर काफ़ी रन बनते हैं। भारत और इंग्‍लैंड दोनों के ही पास विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ हैं, जो इस पिच पर धमाल मचा सकते हैं। पुणे का मैदान खुला है और यह पुणे हाइवे पर मौजूद है, ऐसे में अर्शदीप सिंह को यहां पर हवा चलने की वजह से अच्‍छी स्विंग भी मिलने की उम्‍मीद है। जहां तक मौसम की बात है तो यह साफ़ रहने की उम्‍मीद है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतइंग्लैंड
100%50%100%भारत पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 20 • इंग्लैंड 166/10

साक़िब महमूद c अक्षर b अर्शदीप 1 (2b 0x4 0x6 3m) SR: 50
W
भारत की 15 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>