मैच (5)
IPL (2)
PSL (2)
BAN vs ZIM (1)
परिणाम
दूसरा मैच, ग्रुप ए (D/N), दुबई, February 20, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी
(46.3/50 ov, T:229) 231/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
101* (129)
shubman-gill
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, बांग्लादेश
towhid-hridoy
Updated 20-Feb-2025 • Published 20-Feb-2025

Champions trophy 2025 - IND vs BAN live score - गिल का शतक पूरा और शमी का पंजा, भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया

By राजन राज

रोहित : मैं कल अक्षर को डिनर पर लेकर जा सकता हूं

रोहित शर्मा: किसी भी मैच में उतरने से पहले खु़द पर विश्वास होना ज़रूरी है। रन चेज़ के दौरान अलग-अलग भावनाएं आती हैं, लेकिन आपको इसके लिए तैयार रहना होता है। हम पहले भी ऐसी स्थिति में रह चुके हैं, और ड्रेसिंग रूम में पर्याप्त अनुभव है जिससे हम शांत बने रहें। अंत में केएल और गिल ने बेहतरीन संयम दिखाया। एक मैच के आधार पर पिच के बारे में कोई ठोस राय बनाना मुश्किल है। इस पर ज़्यादा घास नहीं थी, हमें पता था कि यह धीमी खेलेगी, और ऐसा ही हुआ। एक टीम के तौर पर हमने परिस्थितियों के अनुसार खुद को अच्छी तरह ढाला, चाहे वह गेंदबाज़ी हो या बल्लेबाज़ी।
शमी के लिए बेहद खुश हूं। वह लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। हमें पता है कि वह हमारे लिए क्या लेकर आते हैं, उनकी क्वालिटी किसी से कम नहीं है। जब भी हम उन्हें गेंद थमाते हैं, उनके पास कुछ ना कुछ ख़ास होता है, और हमें ऐसे खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है जो बड़े मौकों पर टीम के लिए खड़े हों। गिल की क्लास के बारे में सभी जानते हैं। वह हाल ही में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और आज उन्होंने जो दिखाया, वह किसी को चौंकाना नहीं चाहिए। सबसे अच्छी बात यह रही कि वह अंत तक क्रीज़ पर टिके रहे।
जहां तक मेरे कैच छोड़ने की बात है, हो सकता है मैं उसे डिनर पर ले जाऊं! [हंसते हुए] वह आसान कैच था, मुझे वह पकड़ लेना चाहिए था। स्लिप में खड़े होकर मैंने जो स्टैंडर्ड सेट किए हैं, उसके हिसाब से वह कैच छूटना नहीं चाहिए था, लेकिन क्रिकेट में ये चीजें होती रहती हैं। हृदोय और जाकेर को भी श्रेय देना चाहिए, उन्होंने शानदार साझेदारी निभाई।
पिच को लेकर ज़्यादा पक्की राय नहीं दे सकता, लेकिन मुझे लगता है कि यह आज जैसी ही होगी। मैं क्यूरेटर नहीं हूं, इसलिए सटीक तौर पर कुछ नहीं कह सकता। यहां पहले भी कई मैच खेले जा चुके हैं, और हम 23 तारीख़ को मैदान पर उतरेंगे, तब देखेंगे कि पिच कैसी नज़र आती है।

हमने पावरप्ले में ही मैच गंवा दिया था : शांतो

शांतो: पावरप्ले में पांच विकेट गंवाना हमें काफ़ी भारी पड़ा। मुझे लगता है कि यही मैच का टर्निंग प्वाइंट था। हृदोय और जाकेर ने शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन हम फ़ील्डिंग में कुछ ग़लतियां कर बैठे। कैच छोड़े और कुछ रनआउट के मौक़े गंवाए, नहीं तो नतीजा अलग हो सकता था। हृदोय ने उनके स्पिनर्स के ख़िलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ी की, उम्मीद है कि वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे। अगर हमें नई गेंद से शुरुआती विकेट मिलते, तो हालात अलग हो सकते थे।

ICC टूर्नामेंट में यह मेरा पहला शतक है, मैं काफ़ी ख़ुश हूं - गिल

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शतकीय पारी खेलने के बाद गिल ने कहा, "यह निश्चित रूप से मेरे सबसे अच्छे शतकों में से एक था।ICC टूर्नामेंट में यह मेरा पहला शतक है। मैं काफ़ी ख़ुश हूं। पिच आसान नहीं था। शुरुआत में ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी। इसलिए मैंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ क्रीज़ का इस्तेमाल कर गेंद को सर्कल के ऊपर से खेलने की कोशिश की। फिर जब स्पिनर्स आए, तो मैंने और कोहली ने इस बारे में बात की कि फ्रंट फ़ुट पर सिंगल लेना आसान नहीं हो रहा था, इसलिए मैंने बैक फ़ुट पर खेलने पर ध्यान केंद्रित किया। एक प्वाइंट पर हमारी टीम पर थोड़ा दबाव था। मुझे मैसेज दिया गया कि मैं अंत तक बल्लेबाज़ी करूं। मैंने जो पहला सिक्सर लगाया, उससे मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिला। साथ ही दूसरे सिक्सर ने मुझे मेरे शतक के क़रीब पहुंचाया। दोनों ही शॉट्स मुझे काफ़ी पसंद आए।"

5 गिल पांचवें ऐसे भारतीय ओपनर हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी रन चेज़ के दौरान शतक लगाया है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफ़ी में सफल रन चेज़ के दौरान सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। अब तक भारत के पांच खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में रन चेज़ के दौरान 5 शतक जमाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 2-2 शतक लगाए हैं।

गिल और शमी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को मिली जीत

स्कोरकार्ड भले ही यह कह रहा हो कि भारत को आसान जीत मिल गई लेकिन ऐसा नहीं है। एक समय ऐसा आया जब बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने बढ़िया वापसी की थी और भारत संघर्ष कर रहा था। लेकिन शुभमन गिल और के एल राहुल ने एक बढ़िया साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी के दौरान 35-5 के स्कोर से अच्छी वापसी की और बाद में उन्होंने गेंदबाज़ी में भी वापसी करने का अच्छा प्रयास किया। लेकिन गिल, शमी और राहुल की समझदारी ने भारत को जीत दिला दी।
1

शानदार शतक शुभमन

शुभमन गिल का शतक पूरा हो चुका है। भले ही यह उनके वनडे करियर का सबसे धीमा शतक है लेकिन यहां पर परिस्थितियां थोड़ी अलग थी। भारत जब कोहली, श्रेयस और अक्षर का विकेट गंवा कर मुश्किल में नज़र आ रहा था, तब उन्होंने काफ़ी समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए, भारत को जीत के क़रीब ले गए। यह उनका आठवां वनडे शतक है। 2019 विश्व कप के बाद यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के द्वारा वनडे में सबसे धीमा शतक है।

1
1

गिल और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

जब कोहली, श्रेयस औु अक्षर का विकेट गिरा तो ऐसा लगा कि यह रन चेज़ काफ़ी मुश्किल बन सकता है। हालांकि गिल और राहुल ने काफ़ी सतर्कता के साथ अपने खेल को आगे बढ़ाया। बीच में राहुल का कैच भी टपकाया गया। अगर वह कैच पकड़ लिया जाता तो मामला इधर-उधर जा सकता था। फ़िलहाल गिल और राहुल के बीच 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
1
2
1
1

1

राहुल का आसान कैच टपकाया गया

राहुल ने 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर शॉट मारा था और सीमा रेखा पर एक आसान सा कैच टपका दिया गया। पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले जाकेर अली वहां फ़ील्डर थे। यह मौक़ा गंवाना बांग्लादेश को काफ़ी भारी पड़ सकता है।
2

राहुल-गिल को चाहिए और 30 रन

आख़िरी ड्रिंक्स ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट पर 161 रन बना लिए है। क्रीज़ पर शुभमन गिल और केएल राहुल की शांत उपस्थिति बनी हुई है। उन्हें 15 ओवर में 68 रन और चाहिए, जबकि 6 विकेट हाथ में हैं। वे इस साझेदारी में और 30 रन आराम से जोड़ना चाहेंगे। उसके बाद वे नेट रन रेट बढ़ाने की ओर ध्यान देंगे।
1

2

बांग्लादेश कर रहा है वापसी, कोहली-श्रेयस के बाद अक्षर भी पवेलियन में

112 के स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गिरा था। उसके बाद श्रेयस और अक्षर भी पवेलियन चले गए हैं। यह रन चेज़ मुश्किल बनता हुआ दिख रहा है। रात हो चुकी है लेकिन ओस गिरने की संभावना काफ़ी कम है। पिच धीमी हो चुकी है। स्पिनरों को लाभ मिल रहा है। अब राहुल और गिल पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें काफ़ी धैर्य के साथ खेल को आगे बढ़ाना होगा। अन्यथा यह मैच किसी भी तरफ़ जा सकता है।
1

श्रेयस का विकेट गिरा, पिच हुई ख़राब

पिच का मिजाज बदल रहा है। पहली पारी की तुलना में अब पिच काफ़ी धीमी हो चुकी है। स्पिनरों को भी मदद मिल रही है। फ़िज़़्ज़ की गेंद पर श्रेयस मिड ऑफ़ के ऊपर से शॉट लगाना चाह रहे थे लेकिन गेंद गिरने के बाद थोड़ी धीमी आई और वह कैच आउट हो गए। इस पिच पर बड़े शॉट्स लगाना आसान नहीं है। सिंगल रोटेट करना ही समझदारी होगी।
1

69 वनडे में शुभमन गिल का सबसे धीमा अर्धशतक आज बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 69 गेंदों में आया। इससे पहले उन्होंने 2022 में ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 64 गेंदों में, 2023 में कोलंबो में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 61 गेंदों में, 2022 में त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 60 गेंदों में और 2025 में नागपुर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 60 गेंदों में अर्धशतक पूरे किए थे।
2

गिल का अर्धशतक

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 87, 60 और 112 रनों के निजी स्कोर के बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी गिल बेहतरीन लय में नज़र आ रहे हैं। उनकी शॉट्स में एक स्पष्टता है। वह जानते हैं कि किस समय किस गियर में खेलना है। स्पिनरों के ख़िलाफ़ वह क़दमों का बेहतरीन उपयोग कर रहे हैं। 69 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह कोशिश करेंगे कि इस स्कोर को दहाई अंकों के पार ले जाया जाए।

फिर से लेग स्पिनर के ख़िलाफ़ आउट हुए विराट कोहली

विराट कोहली को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के दौरान आदिल रशीद ने काफ़ी परेशान किया था। अब वह फिर से लेग स्पिनर रिशाद की गेंद पर आउट हुए। वह आज काफ़ी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे लेकिन लेग ब्रेक गेंद को कट करने के प्रयास में वह कैच दे बैठे। दूसरी तरफ़ काफ़ी अच्छी लय में दिख रहे हैं और वह अर्धशतक के काफ़ी क़रीब हैं। पिच से स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल रही है। भारतीय बल्लेबाज़ों को संभल कर खेलना होगा।

भारत को लगा पहला झटका, रोहित पवेलियन वापस

तस्किन अहमद ने रोहित को आउट कर दिया है। रोहित आगे निकल कर लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड में उड़ा कर मारना चाहते थे लेकिन कवर प्वाइंट के फ़ील्डर को आसान कैच दे बैठे। हालांकि भारत के लिए यह अच्छी शुरुआत है। साथ ही रोहित और गिल की जोड़ी फिर से अच्छी फ़ॉर्म है, यह साफ़ दिख रहा है।
1

शमी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

शमी ने इस मैच में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने पहली पारी में 53 देकर पांच विकेट हासिल किए। किसी भी ICC टूर्नामेंट में पांचवां पंजा था। आज उन्होंने जो भी रिकॉर्ड बनाए हैं, उसे जानने के लिए यहां क्लिक करें
1

तेज़ी से रन बटोरने के प्रयास में रोहित

भारतीय टीम ने पहले थोड़ी सधी हुई शुरुआत की थी। रोहित फ़िज़्ज़ की गेंद पर कई बार बीट भी हुए लेकिन उसके बाद वह लय में लौटते हुए दिख रहे हैं। पिछले 19 गेंदों में कुल 28 रन आए हैं। भारत चाहेगी कि यह जोड़ी कम से कम 15 ओवर तक बल्लेबाज़ी करे।

वनडे में रोहित के 11000 रन पूरे हुए

11000 वनडे क्रिकेट में रोहित ने चौके के साथ अपना 11000 रन पूरा किया। रोहित ने 262 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया। कोहली को यहां तक पहुंचने के लिए 222 पारियां लगी थी और सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में 11000 रन पूरे किए थे। साथ ही कोहली को इस आंकड़े को छूने के लिए कुल 11831 गेंद लगे थे, जबकि रोहित को 11868 गेंदें लगीं।

हैट्रकि न मिलने पर अक्षर - मैं तो सेलीब्रेट करने वाला था, फिर मैंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा

अक्षर पटेल: पहले ही ओवर में बहुत कुछ हुआ। पहले विकेट के लिए तो के एल राहुल ने अपील की थी, मुझे तो नहीं लगा था कि वह आउट है। उसके बाद एक और विकेट मिल गया। फिर जब एज़ लगा तो एज़ लगा तो मेरे को लगा कि हैट्रिक हो गया लेकिन फिर मैंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। मेरा कोई रिएक्शन था ही नहीं। यह सबसे होता है और इस खेल का हिस्सा है। मैं तो सेलीब्रेट भी करने वाला था। अगर वह विकेट आ जाता तो शायद यह पारी काफ़ी जल्दी ख़त्म हो सकती थी। विकेट काफ़ी धीमी है। हालांकि गेंद जैसे-जैसे पुरानी हो रही है, बल्लेबाज़ी आसान बनते जा रही है। मेरा रोल यही है कि टीम को जहां ज़रूरत है। वहां अक्षर पटेल रहेगा। काफ़ी अच्छा रहता है अगर टीम आप पर भरोसा करती है। इसे मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिलता है। मुझे लगता है कि यह काफ़ी आसान लक्ष्य है और हम आसानी से चेंज़ कर लेंगे।
1

हृदोय ने बांग्लादेश को 228 तक पहुंचाया, शमी ने खोला पंजा

35 पर पांच विकेट गंवाने के बाद भी बांग्लादेश की टीम 228 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही है। पहली पारी की पूरी हाईलाइट्स मोहम्मद शमी और तौहिद हृदोय के इर्द-गिर्द घूमेगी। शमी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लिए। वहीं, हृदोय ने जाकेर के साथ एक बेहतरीन साझेदारी की और शतक लगाया। उन्हीं की पारी के कारण बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के पास वापसी करने का एक अच्छा मौक़ा है।
1
1

तौहिद हृदोय का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक

एक समय पर लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम मुश्किल से 150 के स्कोर तक पहुंच पाएगी। लेकिन तौहिद हृदोय ने कमाल की पारी खेली। पहले उन्होंने जाकेर के साथ एक रिकॉर्ड साझेदारी की और उसके बाद शतक भी लगाया। उन्हें काफ़ी क्रेंप्स आ रहे थे। वह काफ़ी दर्द में थे। लेकिन वह नहीं रूके और अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया।

शमी ने झटका तीसरा विकेट

मोहम्मद शमी ने एकबार फिर से बांग्लादेश को दो अहम झटके दिए हैं। पहले उन्होंने जमे हुए बल्लेबाज़ जाकेर को विराट कोहली के हाथों कैच कराया और उसके बाद तंज़िम को भी आउट किया। हृदोय काफ़ी देर से मैदान में हैं और उन्हें काफ़ी क्रेंप्स आ रहे हैं। वह काफ़ी मुश्किल से रन ले पा रहे हैं। अभी भी मैच में 20 रन शेष हैं। बांग्लादेश चाहेगा कि यहां से कम से कम 30-35 रन बनाए

तेज़ी से रन बनाने के प्रयास में जाकेर और रिशाद आउट हुए

पिछले 30 गेंदों में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने 47 रन बनाए हैं। अक्षर के नौवें ओवर में तो 20 रन आए। हालांकि इस क्रम में उन्होंने दो विकेट भी गवाएं हैं। पहले जाकेर और फिर रिशाद पवेलियन जा चुके हैं। रिशाद ने 12 गेंदों में 20 महत्वपूर्ण रन बनाए।

शमी ने बनाया रिकॉर्ड

5126 गेंदों के हिसाब से सबसे तेज़ 200 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में मोहम्मद शमी शीर्ष पर हैं, जिन्होंने सिर्फ 5126 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की है। उनके बाद मिशेल स्टार्क (5240 गेंदें), सकलैन मुश्ताक (5451 गेंदें), ब्रेट ली (5640 गेंदें) और ट्रेंट बोल्ट (5783 गेंदें) का नाम है।

शमी का 200वां अतर्राष्ट्रीय विकेट

आख़िरकार शमी ने जाकेर और हृदोय की साझेदारी को तोड़ दिया है। इस विकेट के साथ ही उन्होंने अपना 200वां अतर्राष्ट्रीय विकेट पूरा कर लिया है। जाकेर 114 गेंदों में 68 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 42.4 ओवर में 189 पर 6 है। यह 154 रन की साझेदारी किसी भी टीम द्वारा भारत के ख़िलाफ़ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

तौहीद हृदोय और जाकेर अली ने बनाया रिकॉर्ड

तौहीद हृदोय और जाकेर अली की यह साझेदारी पुरुष वनडे में 50 के कम के स्कोर से भारत के ख़िलाफ़ छठे या उससे निचले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है

जाकेर और हृदोय ने जड़ा अर्धशतक

जाकेर ने 87 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनकी यह पारी एक ऐसे समय पर आई, जब बांग्लादेश की टीम काफ़ी बड़ी परेशानी में थी। उन्होंने जोखिम कम लिया। बाउंड्री कम मारे और आराम से अपने अर्धशतक तक पहुंचे। अब शायद उन्हें थोड़ी तेज़ी से रन बनाने का प्रयास करना चाहिए, अन्यथा बांग्लादेश की टीम अच्छे स्कोर तक पहुंचने से चूक सकती है। उनके बाद हृदोय ने भी 85 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों बल्लेबाज़ों ने काफ़ी अच्छी पारी खेली है
1

कैच छोड़ने के मामले में रोहित का ख़राब रिकॉर्ड

10 2023 से अब तक वनडे में रोहित शर्मा ने 22 में से 10 कैच छोड़े हैं। जिन फ़ील्डरों को इस दौरान कम से कम 20 मौक़े मिले हैं, उनमें रोहित की कैचिंग दक्षता सबसे ख़राब रही है। मज़ेदार बात ये है कि ग्लेन फ़िलिप्स चौथे सबसे ख़राब फ़ील्डर हैं, जिन्होंने 23 मौक़ों में से 7 कैच छोड़े हैं।

बांग्लादेश के 100 रन पूरे

29वें ओवर में बांग्लादेश ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। जाकेर और हृदोय के बीच 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है। बांग्लादेश की टीम काफ़ी मुश्किल में थी लेकिन इनदोनों बल्लेबाज़ों ने अच्छा संभाला है। हालांकि अभी भी वह सम्मानजनक स्कोर से काफ़ी दूर हैं। इस साझेदारी को उन्हें कम से कम 40 ओवर तक लेकर जानी होगी।
1

हार्दिक ने भी टपकाया कैच

रोहित शर्मा के कैच मिस करने के कारण अक्षर को हैट्रिक नहीं मिला और अब हार्दिक ने भी मिड ऑफ़ पर आसान सा कैच मिस किया है। अगर यह कैच ले लिया जाता तो शमी, अक्षर और हर्षित की तरह कुलदीप को भी पहले ही ओवर में सफलता मिल जाती। बहरहाल जाकेर और हृदय के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है।

मुझे उस बच्चे की तरह महसूस हो रहा था जो चलना सीख रहा होता है - शमी

मोहम्मद शमी जब पूरे 2024 में क्रिकेट से दूर थे तब इस दौरान उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी थी कि कहीं उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त नहीं हो गया हो। अब शमी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जब भारत के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं, तो उन्होंने अपनी वापसी की तुलना उस बच्चे से की है जो चलना सीख रहा होता है। पूरी स्टोरी

अक्षर ने लिए दो विकेट, रोहित के कारण मिस हुआ हैट्रिक

अक्षर पटेल ने अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक पर थे लेकिन रोहित शर्मा ने स्लिप में एक आसान सा कैच छोड़ दिया। अक्षर ने अपने पहले ओवर के दूसरी गेंद पर पहले तंज़िद को राहुल के हाथों कैच आउट कराया, उसके बाद उन्होंने मुशफ़िकुर को भी राहुल के हाथों कैच कराया। लेकिन उसके बाद वाली गेंद पर रोहित ने जाकेर का कैच टपका दिया। अक्षर शायद पहले गेंदबाज़ होते, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लिया हो।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में एकमात्र हैट्रिक जेरोम टेलर के नाम है, उन्होंने 2006 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हैट्रिक ली थी।

शमी को मिली दूसरी सफलता

बांग्लादेश की टीम को संभलने का मौक़ा नहीं मिल रहा है। शमी शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं। हालांकि बांग्लादेशी बल्लेबाज़ भी कुछ ग़लत शॉट लगा रहे हैं। ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को काफ़ी ज़ोर से ड्राइव करने के प्रयास में मेहदी ने गिल को कैच दे दिया है। शमी आज पिछले मैचों की तुलना में काफ़ी अच्छे नज़र आ रहे हैं। वह लगातार 135 से ऊपर की गति के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं।

शमी का बेहतरीन रिकॉर्ड

13.46 ICC टूर्नामेंट में वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी औसत (कम से कम 40 विकेट)के मामले में शमी टॉप पर हैं। ICC टूर्नामेंट में उन्होंने 13.46 की औसत से 56 विकेट लिए हैं। इसके बाद ग्लेन मैक्ग्रा 16.78 (88 विकेट) और मुथैया मुरलीधरन 18.87 (81 विकेट) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
1

शमी के बाद हर्षित ने भी झटका विकेट, मुश्किल में बांग्लादेश

शमी ने अपने पहले ओवर में विकेट लिया और उसके बाद हर्षित ने भी वही किया। कप्तान शांतो ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में कवर्स पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। इन दो झटकों के कारण बांग्लादेश की टीम पूरी तरह से दबाव में है।
1

शमी को मिली सफलता

शमी ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई है। बाएं हाथ के दो बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उनकी रणनीति साफ़ थी - वह राउंड द विकेट गेंदबाज़ी कर रहे थे। वह लगातार गेंद को चौथे-पांचवे स्टंप से अंदर-बाहर करने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें उसी का फ़ायदा मिला। सौम्य सरकार अंदर आती गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में बल्ले का भीतरी किनारा दे बैठे।

भारत बनाम बांग्लादेश - प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
बांग्लादेश : तंज़ीद हसन, सौम्य सरकरा, नाजमुल हसन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फ़िक़ुर रहीम (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज़, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंज़िम हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान
1

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करेगा बांग्लादेश

पिच रिपोर्ट में कहा गया था कि इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करना अच्छा साबित हो सकता है और बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी का ही फ़ैसला लिया है। रोहित ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाज़ी करने का ही फ़ैसला करते।
नजमुल हुसैन शांतो: हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है इसलिए हम रन बनाना चाहते हैं। हमारी तैयारी काफ़ी अच्छी रही है और सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। आज हमारी टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनरों को शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा: मैं पहले गेंदबाज़ी करता। हमने कुछ साल पहले यहां खेला है। हमें ऐसा लगता है कि फ्लड लाइट्स में यहां बल्ले पर गेंद बेहतर तरीक़े से आती है। सभी खिलाड़ी फ़िट और खेलने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे। अब पीछे मुड़कर देखने का कोई सवाल नहीं, इस टूर्नामेंट में हर मैच बहुत महत्वपूर्ण है। हमने जो पिछला वनडे खेला था, उस टीम में से वरुण और अर्शदीप बाहर हैं। जाडेजा और शमी की वापसी हुई है।
1

भारत बनाम बांग्लादेश - कैसी रहेगी पिच ?

सीधी बाउंड्री 82 मीटर है। कुछ ही समय पहले यहां ILT20 भी खेला गया था। अभी तक यहां ओस का असर नहीं देखा गया है। शाम के समय पिच अधिक ड्राई रह सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी। रॉबिन उथप्पा ने कहा कि यहां अच्छे ख़ासे रन बन सकते हैं।
1

भारत बनाम बांग्लादेश - प्लेइंग XI की पेंच

भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास प्लेइंग-XI चुनने के लिए गेंदबाज़ी विभाग में भी ख़ासा माथापच्ची करनी होगी। मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में से कोई दो पेसर ही खेल सकता है। अगर नाम के हिसाब से देखा जाए तो वे दो, शमी और अर्शदीप हो सकते हैं लेकिन युवा हर्षित के फ़ॉर्म को भी नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं होगा। हमारे मैच प्रीव्यू में इस सवाल का जवाब देने का प्रयास किया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में कैसी हो सकती है दुबई की पिच?

भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। वहां की पिचों का उपयोग ILT20 में किया गया था, जो भारत के टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से केवल 11 दिन पहले 9 फ़रवरी को ख़त्‍म हुआ था। क्या इसका मतलब यह है कि सतह मुख्य रूप से धीमी होंगी? और क्या टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ-साथ वे और धीमी हो जाएंगी? क्या वहां गेंद ज़्यादा टर्न होगी ? इस सवाल का विस्तृत जवाब यहां मिलेगा।

पांच स्पिनर क्यों ? रोहित ने दिया जवाब

भारतीय की चैंपियंस ट्रॉफ़ी दल में पांच स्पिनर हैं। कई लोगों का यह सवाल है कि ऐसा क्यों किया गया। कल रोहित ने प्रेस कांफ़्रेंस में इस सवाल का काफ़ी सही जवाब दिया। उनका कहना है कि पांच स्पिनरों में से तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। इससे टीम में विविधता आती है। रोहित ने इस बारे में और क्या कहा, यहां पढ़ें।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत का पहला मैच

जोहार, प्रणाम,नमस्कार। चैंपियंस ट्रॉफ़ी की शुरुआत हो चुकी है। कल पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का मैच था। हार के साथ-साथ पाकिस्तान के लिए एक बहुत बुरी ख़बर (फ़ख़र की चोट) भी आई। आज का मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच है। रोहित शर्मा एंड कंपनी का पूरा प्रयास रहेगा कि इस मैच को जीत कर, एक सकारात्मक शुरुआत की जाए।
Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
बांग्लादेशभारत
100%50%100%बांग्लादेश पारीभारत पारी

ओवर 47 • भारत 231/4

भारत की 6 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी