ऑस्ट्रेलिया 78 पर 2 (फ़िच 40) ने बांग्लादेश 73 (ज़ैम्पा 5-19, हेज़लवुड 2-8, स्टार्क 2-21) ने 8 विकेट से हराया
बांग्लादेश के लिए एक बार फिर से वही कहानी रही। पिछली बार मंगलवार को अबू धाबी में साउथ अफ़्रीका थी तो इस बार गुरुवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया और हां इस बार बांग्लादेश को झटका भी पिछले मैच से ज़्यादा मिला। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी के लिए भेजा और टीम 73 रनों पर ढेर हो गई, जो इस साल टी20 में उनका चौथा 100 रनों से कम का स्कोर था और इस टूर्नामेंट का दूसरा।
यह परिणाम कुछ बेहतरीन गेंदबाज़ी की वजह से आया, ख़ासतौर से पारी की शुरुआत में मिचेल स्टार्क और जॉश हेज़लवुड, तो बाद में ऐडम ज़ैम्पा ने निचले कम को हिलाकर रख दिया और अपने टी20 करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लिए, लेकिन इसमें बल्लेबाज़ों की ख़राब बल्लेबाज़ी का भी दोष है। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने बिना इरादे के शॉट खेले। वह ना तो आक्रामक दिखे और ना ही डिफ़ेंसिव।
ऑस्ट्रेलिया ने जब अपने दिन की शुरुआत की तो वह साउथ अफ़्रीका के नेट रन रेट से काफ़ी पीछे थे। सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए उनके सामने इस टीम का नेट रन रेट ही एक अड़चन है। उन्होंने लक्ष्य का पीछा साउथ अफ़्रीका के रन रेट से आगे निकलने को ध्यान में रखकर किया। उन्हें यह लक्ष्य 8.1 ओवर या उससे कम में हासिल करना था। उनके कप्तान ऐरन फ़िच ने इसी इरादे के साथ बल्लेबाज़ी की। वह एक स्लॉग गेंद को मिस कर गए और बोल्ड हो गए, लेकिन तब तक वह 20 गेंद में 40 रन बना चुके थे। उनकी इसी पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 6.2 ओवर में यह जीत हासिल कर ली।
इस प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 1 की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, अब उनके साउथ अफ़्रीका के बराबर अंक हैं, लेकिन उनका रन रेट अब बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 1.031 और साउथ अफ़्रीका का 0.742। दोनों टीमों का फंसा हुआ मैच शनिवार को होगा। ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला वेस्टइंडीज़, जो इस रेस की दावेदार हो भी सकती है और नहीं भी, जबकि साउथ अफ़्रीका का ग्रुप 1 की टॉपर इंग्लैंड से होगा।
स्टार्क और हेज़लवुड ने बिखेरा शीर्ष क्रम
स्टार्क ने मैच की शुरुआत स्टंप्स पर तीन लगातार यॉर्कर के साथ की। मोहम्मद नईम ने पहली को ब्लॉक किया, दूसरी इनसाइड ऐज लेकर फ़ाइन लेग की ओर गई। तीसरी गेंद दायें हाथ के बल्लेबाज़ लिटन दास को थी, यह देर से स्विंग हुई, दास ने बल्ले का मुंह खोला और वह इसको कवर की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स में जा घुसी।
इसने शीर्ष क्रम के बिखरने की नींव रख दी। अगले दो विकेट भी स्ट्राइक बदलने की हड़बड़ी में गिरे। जॉश हेज़लवुड की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में धकेलने के चक्कर में सौम्य सरकार भी बोल्ड हो गए। उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्टंप्स पर जा घुसी। इसके अगले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल आए और उन्होंने मुशफ़िकुर रहीम को बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश का स्कोर अब तीन विकेट पर 10 रन था।
ज़ैम्पा का ज़लवा
पावरप्ले खत्म हुआ और बांग्लादेश ने एक और विकेट गंवा दिया। हेज़लवुड की एक शॉर्ट लेंथ गेंद को पुल करने के चक्कर में नईम भी आउट हो गए। इसके बाद पूरा गेम ज़ैम्पा के नाम रहा।
उन्होंने अपना विकेट एक गुगली पर लिया। अफ़िफ़ हुसैन गेंद को कट करने के चक्कर में विकेट के पीछे आउट हो गए। अगले दो विकेट भी भी उन्होंने कुछ इसी तरह से लिए। ज़ैम्पा हैट्रिक भी ले सकते थे लेकिन 15वें ओवर में विकेट के पीछे मैथ्यू वेड ने उनका कैच टपका दिया, जिससे तस्कीन अहमद आउट होने से बच गए। ज़ैम्पा ने इसी ओवर की चौथी और छठीं गेंद पर विकेट लिए और बांग्लादेश की पारी यहीं पर समाप्त हो गई।
केवल तीन ही बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके, जिसमें नईम, कप्तान महमुदउल्लाह और शमीम हुसैन शामिल हैं।
फ़िच ने दिखाया अपना इरादा
क्या ऑस्ट्रेलिया अपने नेट रन रेट को टारगेट कर रही थी? पहले ओवर में ही इसका जवाब मिल गया। फ़िच ने बल्ला घुमाया लेकिन वह चूक गए, एक गेंद पर उन्होंने पुल किया लेकिन गेंद बल्ले के बीचों बीच नहीं लगी। इस ओवर में हालांकि चार ही रन आए।
अब इस इरादे को परिणाम मिलने का समय था। दूसरे ओवर में मुस्तफ़िज़ुर रहमान की गेंद को उन्होंने एक्स्ट्रा कवर के की ओर भेजा। तीसरी गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट पर उठाकर मारा लेकिन सौम्य कैच लेने से चूक गए। और एक बार उन्होंने फ़्लिक करके मुस्तफ़िज़ुर पर छक्का लगाया और एक बार कमाल का छक्का एक्स्ट्रा कवर पर तस्कीन की गेंद पर लगाया। डेविड वॉर्नर ने भी अच्छा साथ दिया। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब पहुंच चुकी थी।
फ़िच और वॉर्नर दोनों ही बड़ा स्लॉग लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गए, लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम कर दिया था। मिचेल मार्श को ऐश्टन एगार की जगह शामिल किया गया था और उन्होंने छक्का लगाकार सातवें ओवर में जीत दिला दी।
कार्तिक कृष्णस्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।