मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)

CSK vs MI, 59वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 12 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
MI
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। कल फिर मिलते हैं। शुभ रात्रि।

डेनियल सैम्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं बल्लेबाज़ों के बारे में ज़्यादो सोच रहा था और अपनी ताकत और कौशल के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहा था। इस बार आईपीएल में गेंदबाज़ी करने में मजा आ रहा है। कुछ एक पिच काफ़ी फ्लेट होते हैं और कुछ पिचों पर घास होती है। आज की पिच पर गेंद को स्विंग होते देख कर काफ़ी अच्छा लगा।

रोहित शर्मा: जब शुरुआत में हमारे कुछ विकेट गिरे तो हम थोड़ा घबरा गए थे लेकिन विश्वास था कि यह मैच हमारे पाले में आने वाला है। हम वानखेड़े को जानते हैं और यहां काफ़ी खेला है। इसी कारण से हमें भरोसा था। आईपीएल में ज़्यादातर पिचों पर काफ़ी रन बन रहे हैं। इस पिच पर उछाल और स्विंग को देख कर अच्छा लग रहा है। हम कुछ नए बल्लेबाज़ों को मौक़ा देकर देख रहे थे कि वे दबाव में कैसा प्रदर्शन करते हैं। तिलक ने आईपीएल के पहले ही साल में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनका टेम्परामेंट कमाल का है। साथ ही आप देखेंगे कि बहुत जल्द वह भारतीय टीम के लिए सभी फ़ॉर्मेट में खेलेंगे। बुमराह को मैं ज़्यादा कुछ नहीं समझता। उन्हें पता होता है कि उन्हें कब क्या करना चाहिए।

ज़हीर ख़ान: कोई भी मैच काफ़ी ज़रूरी होता है। आज पिच पर गेंद को स्विंग होते हुए देख कर अच्छा लग रहा था। हर मैच ख़ास होता और आप जीतते हैं तो आपको हमेशा बढ़िया महसूस होता है। इस आईपीएल में तेज़ गेंदबाज़ जिस तरीके से गेंदबाज़ी कर रहे हैं, वह देख कर अच्छा लग रहा है। कई युवा गेंदबाज़ों ने काफ़ी प्रभावित किया है। हर टीम में एक-दो कमाल कें गेंदबाज़ हैं। वह जब गेंदबाज़ी करते हैं तो स्पीडोमीटर को देख कर अच्छा लगता है।

धोनी: मुझे लगा कि 130 से कम का कोई भी स्कोर इस पिच पर कम था। मैंने बस अपने गेंदबाज़ों से कहा कि आप मैच हारने और जीतने के बारे में मत सोचों और अपने तरीके से गेंदबाज़ी करो। ऐसा नहीं है कि हमारे पास कुछ शानदार तेज़ गेंदबाज़ों का बेंच स्ट्रेंथ था। हालांकि युवा गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। उन्हें अनुभव के साथ काफ़ी कुछ सीखने को मिल रहा है। बाक़ी बचे मैचों में अगर यह दोनों गेंदबाज़ बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो इस सीज़न के लिए यह हमारी सकारात्क पक्षों में से एक रहेगा। हम चाह रहे हैं कि टीम में जहां भी कमी है उसे पूरा किया जाए। आज मुंबई के गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। हमारे कुछ बल्लेबाज़ ऐसी गेंदों पर आउट हुए जो थोड़ा सा निराशजनक था।

भले ही यह एक कम स्कोर वाला मैच था लेकिन रोमांच ऐसा जैसे किसी बड़े स्कोर वाले मैच में होता है। गेंद काफ़ी स्विंग कर रही थी। पहली पारी के ख़त्म होने के बाद ऐसा लगा कि यह मैच भी जल्दी ही ख़त्म हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की।

14.5
6
मोईन अली, डेविड को, छह रन

फिर से गेंद ने गाना गया है- उड़ता ही फिरूं स्क्वायर लेग की दिशाओं में कहीं... या मैं खो जाऊं.... शॉर्ट पिच गेंद, बैकफुट पर जाकर पुल किया, बल्ले पर लगने के बाद गेंद उड़न तश्तरी पर चढ़ गई और स्क्वायर लेग सीमा रेखा के बाहर गिरी

14.4
1
मोईन अली, तिलक को, 1 रन

इस बार आगे निकल कर ऑफ़ स्टंप की गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया, बढ़िया टाइमिंग, गिरने के बाद बाहर निकली थी गेंद

क्या तिलक पारी को ख़त्म करने के लिए बड़ा शॉट लगाएंगे? उन्होंने आज कमाल की बल्लेबाज़ी की है

14.3
मोईन अली, तिलक को, कोई रन नहीं

बैकफुट पर जाकर ऑफ़ ब्रेक गेंद को स्वीपर कवर फील्डर के पास खेला

14.2
1
मोईन अली, डेविड को, 1 रन

इस बार लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर लांग ऑन की दिशा में पुश किया

14.1
6
मोईन अली, डेविड को, छह रन

गेंद गाना गा रहा है- उड़ता ही फिरूं, लांग ऑन की दिशाओं में कहीं, या मैं खो जाऊं, दर्शकों के बीच कहीं, ऑफ़ ब्रेक गेंद को आगे निकल कर करारा प्रहार लांग ऑन के ऊपर से, बल्ले पर लगते ही गेंद गोली बन गई

ओवर समाप्त 146 रन
MI: 89/5CRR: 6.35 RRR: 1.50 • 36b में 9 रन की ज़रूरत
टिम डेविड3 (4b)
तिलक वर्मा33 (30b 4x4)
महीश तीक्षणा 3-0-24-0
मोईन अली 1-0-3-1
13.6
1
तीक्षणा, डेविड को, 1 रन

स्वीपर कवर की दिशा में लेंथ गेंद को खड़े-खड़े ड्राइव किया, फिर से कैरम गेंद

13.5
तीक्षणा, डेविड को, कोई रन नहीं

कैरम गेंद को समझ नहीं पाए डेविड, चौथे स्टंप पर गुडलेंथ, ड्राइव करने का प्रयास खड़े-खड़े लेकिन बीट हुए

13.4
1
तीक्षणा, तिलक को, 1 रन

लांग ऑफ़ की दिशा में लेंथ गेंद को पंच किया बैकफुट पर जाकर

13.3
2
तीक्षणा, तिलक को, 2 रन

हवा में गेंद लेकिन किसी भी फील्डर से दूर, ऑफ़ स्पिन गेंद मिडिल स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर गेंद को हल्के हाथों से कट करने का प्रय़ास लेकिन मोटा किनारा लग कर थर्डमैन की दिशा में गई गेंद

13.2
1
तीक्षणा, डेविड को, 1 रन

एकस्ट्रा कवर की दिशा में कैरम गेंद को ड्राइव किया, उथप्पा ने दाहिने तरफ़ भाग कर गेंद को पकड़ा

13.1
1
तीक्षणा, तिलक को, 1 रन

ऑफ़ ब्रेक गेंद लेग स्टंप पर, गुडलेंथ, बैकफुट पर जाकर गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुश किया

तीक्षणा सर गेंदबाज़ी करेंगे दो स्लिप के साथ

ओवर समाप्त 133 रन • 1 विकेट
MI: 83/5CRR: 6.38 RRR: 2.14 • 42b में 15 रन की ज़रूरत
तिलक वर्मा29 (27b 4x4)
टिम डेविड1 (1b)
मोईन अली 1-0-3-1
महीश तीक्षणा 2-0-18-0
12.6
1
मोईन अली, तिलक को, 1 रन

लांग ऑफ़ की दिशा में फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ ब्रेक गेंद को फ्रंट फुट पर आकर ड्राइव किया

12.5
1
मोईन अली, डेविड को, 1 रन

हवा में थी गेंद लेकिन मिड विकेट की दिशा में सर्कल में कोई फील्डर नहीं, ऑफ़ ब्रेक गेंद को आगे झुकते हुए फ्लिक किया, डीप मिड विकेट के फील्डर के पास

टिम डेविड नए बल्लेबाज़, शॉर्ट लेग और लेग स्लिप

12.4
W
मोईन अली, शौकीन को, आउट

बोल्ड हो गए ऋतिक, काफ़ी देर से संयमित बल्लेबाज़ कर रहे थे, इस बार आगे निकल कर गेंद को ऑन साइ़़ड में उड़ा कर मारने का प्रयास, पांचवें स्टंप पर लेंथ गेंद, ऑफ़ ब्रेक, गिरने के बाद अंदर आई, गेंद ने बल्ले को छकाया और गई विकेट से मुलाकात करने, एक बढ़िया पारी खेल कर आउट हुए ऋतिक

ऋतिक शौकीन b मोईन अली 18 (23b 2x4 0x6 39m) SR: 78.26
12.3
मोईन अली, शौकीन को, कोई रन नहीं

इस बार थोड़ी धीमी गति से ऑफ़ स्टंप के बाहर ऑफ़ ब्रेक गेंद, स्वीप करने का प्रयास लेकिन शरीर पर लगी गेंद

12.2
1
मोईन अली, तिलक को, 1 रन

मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, गिरने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए कोण के साथ अंदर आई, बैकफुट पर जाकर गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला

राउंड द विकेट

12.1
मोईन अली, तिलक को, कोई रन नहीं

पैरों की दिशा में फुलर लेंथ की गेंद, फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद

मोईन भाई साहब के हाथ में गेंद

ओवर समाप्त 127 रन
MI: 80/4CRR: 6.66 RRR: 2.25 • 48b में 18 रन की ज़रूरत
ऋतिक शौकीन18 (21b 2x4)
तिलक वर्मा27 (24b 4x4)
महीश तीक्षणा 2-0-18-0
ड्वेन ब्रावो 2-0-16-0
11.6
तीक्षणा, शौकीन को, कोई रन नहीं

इस बार लंबा पैर निकाल कर कैरम गेंद को पूरा सम्मान दिया

11.5
1
तीक्षणा, तिलक को, 1 रन

बोलर के बाईं तरफ़ से गेंद को लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया, मिडिल और ऑफ़ पर गेंद, बोलर ने रोकने के लिए डाइव लगाया लेकिन बदले में निराशा मिली

11.4
2
तीक्षणा, तिलक को, 2 रन

इस बार कवर की दिशा मे गेंद को पुश कर के दो रन के लिए भागे है, थोड़ा सा रिस्क था लेकिन आराम ले लिया रन, नॉन स्ट्राइक एंड पर ओवर थ्रो हुआ लेकिन रन नहीं मिलेगा

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
CSKMI
100%50%100%CSK पारीMI पारी

ओवर 15 • MI 103/5

MI की 5 विकेट से जीत, 31 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506