मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ों की चमक के सामने चेन्नई के बल्लेबाज़ धराशाई
चेन्नई का प्लेऑफ़ में पहुंचना का सपना टूटा
ऐंड्रयू मिलर
12-May-2022

चेन्नई ने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिए थे • BCCI
मुंबई इंडियंस (तिलक 34*, मुकेस 3-23) ने चेन्नई सुपर किंग्स 97 (धोनी 36*, सैम्स 3-16) को पांच विकेट से हराया
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हर बार जिस तरह का टक्कर होता है, वह हमेशा देखने लायक होता है। इस मैच में भी कुछ वैसा ही देखने को मिला लेकिन इस बार परिणाम पिछले मैच तुलना में बिल्कुल उल्टा था। स्विंग लेती हुई एक पिच पर मुंबई की टीम ने एक रोमांचक मुक़ाबले में चेन्नई को पांच विकेट से हरा दिया।
आज की पिच पर गेंद लगातार कांटा बदल रही थी और उसका परिणाम यह हुआ कि मुंबई की गेंदबाज़ों ने अच्छी लंबाई और गति से गेंदबाज़ी करते हुए चेन्नई को सिर्फ़ 97 के कुल स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। यह चेन्नई के द्वारा बनाई गई दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2013 में इसी मैदान पर चेन्नई ने 79 का स्कोर बनाया था। पावरप्ले में चेन्नई की टीम ने पांच विकेट गंवा दिए थे और ऐसा दूसरी बार हो रहा था, जब पावरप्ले में ही चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट गई हो। साल 2020 में शारजाह की पिच पर भी चेन्नई ने मुंबई के ख़िलाफ़ पांच विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि ऐसा नहीं है कि 97 पर ऑल आउट करने के बाद मैच पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में झुक गया। दूसरी पारी की जब शुरुआत हुई तो सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी ने धारदार गेंदबाज़ी की और अपनी स्विंग से बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया। इन दोनों गेंदबाज़ों ने पहले पांच ओवर में चार विकेट झटक लिए थे। इसके बाद ऐसा लगा कि महेंद्र सिंह धोनी की 33 गेंदों में खेली गई 36 रनों की पारी टीम को लड़ने का एक मौक़ा देकर गई है।
हालांकि चार विकेटों के पतन के बाद तिलक वर्मा और ऋतिक शौक़ीन ने काफ़ी संयम से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की डूबती नैय्या को किनारे तक लेकर गए। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 48 रनों की अति आवश्यक साझेदारी हुई। इसके बाद टिम डेविड ने अपने लंबे सिक्सर से मैच को समाप्त कर दिया।
पावरप्ले में हुई बत्ती गुल (पहला भाग)
आज के मैच में पावरप्ले में दो तरीक़े से बत्ती गुल हुई। पहले तो पता चला कि तकनीकी कारणों से चेन्नई के पास शुरुआती कुछ ओवरों के कारण डीआरएस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। कहा जा रहा था कि बिजली नहीं है। इस बत्ती गुल का परिणाम यह हुआ कि पारी की दूसरे ही ओवर में शानदार फ़ार्म में चल रहे बल्लेबाज़ डेवन कॉन्वे के ख़िलाफ़ एक पगबाधा की अपील हुई और उनके पास रिव्यू लेने की सुविधा नहीं थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गेंद विकेट पर ना लग कर लेग स्टंप के बाहर जाएगी लेकिन कॉन्वे रिव्यू नहीं ले पाए।
इसके बाद पावरप्ले में मुंबई गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों की बत्ती गुल कर दी। डेनियल सैम्स ने कॉन्वे को आउट करने के बाद उसी ओवर में मोईन अली को एक बाउंसर गेंद पर कैच आउट करा दिया। इस समय चेन्नई का स्कोर 2 रन पर दो विकेट था।
इसके बाद जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी करने आए, जिन्होंने पिछले मैच में धारदार गेंदबाज़ी करते हुए कोलकाता के ख़िलाफ़ पांच विकेट लिए थे। उन्होंने पिछले मैच में जिस लय से गेंदबाज़ी की थी, आज भी उसी लय के साथ उन्होंने गेंदबाज़ी की शुरुआत की। अपनी ओवर में पहले उन्होंने रॉबिन उथप्पा को बाहर निकलती हुई गेंद से परेशान किया और फिर एक अंदर आने वाली गेंद डाली और वहीं चेन्नई का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर तीन विकेट हो गया।
इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ भी सैम्स की एक लेग स्टंप की बाहर की गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में आउट हो गए। छठी ओवर में जब रायली मेरेडिथ को गेंद थमाई गई तो उन्होंने भी अंबाती रायडू को एक अंदर आती गेंद पर कैच आउट करवा दिया। यह कारंवा लगातार चलता रहा। हालांकि धोनी ने एक अच्छी पारी खेलते हुए टीम को 97 के स्कोर पर लेकर गए। चेन्नई की पूरी टीम 16वें ओवर में ही ख़त्म हो गई।
पावरप्ले में हुई बत्ती गुल (दूसरा भाग)
इतने कम स्कोर पर चेन्नई की पारी के ख़त्म होने के बाद किसी भी नहीं सोचा होगा कि दो युवा सितारे मैच में ऐसा रोमांच लेकर आएंगे। दूसरी पारी के पहले ओवर की पहली गेंद ही इशान किशन के पैड पर लगी। अंपायर ने पगबाधा की अपील पर नॉट आउट दिया लेकिन धोनी ने रिव्यू लिया और वह रिव्यू बर्बाद गया। हालांकि इसी ओवर में मुकेश ने एक बाहर निकलती गेंद पर किशन को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया।
इसके बाद चौथे ओवर में सिमरजीत सिंह ने भी एक बाहर निकलती हुई गेंद पर रोहित शर्मा को धोनी के हाथों कैच आउट करवा दिया। पांचवें ओवर में मुकेश चौधरी ने दो विकेट झटके और मैच को एक अलग ही मोड़ पर लेकर गए।
हालांकि इसके बाद तिलक वर्मा और बदलाव के तौर पर ऊपर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजे गए ऋतिक शौकीन ने काफ़ी समझदारी से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और मैच को मुंबई के पाले में झुका दिया।
ऐंड्रयू मिलर ESPNcricinfo के यूके एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।