बैकफुट पर जाकर कट किया लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में चौकैे के लिए, और इसी के साथ मैच की समाप्ति, आरसीबी की आसान और बड़ी जीत हासिल हुई
MI vs RCB, 18th Match at Pune, आईपीएल, Apr 09 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
RCB की 7 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी
चलिए आज के लिए इतना ही, अब मुलाक़ात होगी अगले मुक़ाबले में। तब तक के लिए मुझे और मेरे सहयोगी राजन को दीजिए इजाज़त। शब्बा ख़ैर।
अनुज रावत को दिया गया प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड। अनुज रावत ने कहा कि वह अब तक अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। लेकिन 'कप्तान फाफ़ और विराट भैया ने मेरी बहुत मदद की। कोचिंग स्टाफ ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैं आगे भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।'
फ़ाफ़ डुप्लेसी : मुंबई एक मज़बूत है, हमारे गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। हालांकि अंत में सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने कुल मिलाकर अच्छी गेंदबाज़ी की। अनुज रावत ने टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन कर दिखाया है। वह भविष्य के लिए बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।
रोहि शर्मा : 150 को स्कोर पर्याप्त नहीं था। सूर्यकुमार यादव ने अपनी बढ़िया बल्लेबाज़ी के सहारे हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। लेकिन आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की। हमें अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करने की बेहद ज़रूरत है।
आरसीबी ने इस जीत के साथ अपनी जीत की हैट्रिक लगा ली है। और अंक तालिका में आरसीबी ने कुल छह अंक प्राप्त कर लिए हैं। मुंबई इंडियंस को रोहित और इशान ने अच्छी शुरुआत दिलायी, लेकिन जल्द ही मुंबई की पारी लड़खड़ा गयी। सूर्यकुमार यादव की अर्थशतकीय पारी की बदोलत मुंबई ने सम्मानजनक स्कोर तो खड़ा कर लिया। लेकिन आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ को बनाए रखा।
एक स्विप के साथ, रिवर्स स्विप कर दिया मैक्सवेल ने पहली ही गेंद पर, थर्ड मैन की दिशा में, चौके के लिए, बढ़िया शुरुआत आईपीएल की मैक्सवेल के लिए
पहली ही गेंद पर लेग बिफोर आउट दिया अंपायर ने,लेकिन कोहली रिव्यू के लिए गये, वह कन्फर्म हैं कि बल्ले का किनारा लगा है, फ्रंटफुट पर आकर खेला था, गुड लेंथ की गेंद को, पड़ने के बाद अंदर आयी थी, रिव्यू मे पता चला कि गेंद एक साथ ही बल्ले और पैड पर लगी थी, इसलिए थर्ड अंपायर ने भी आउट करार दिया
अब सिर्फ औपचारिकता ही बाकी रह गयी हैं इस मैच में, लेकिन यह खेल क्रिकेट का है
छक्का लगा दिया है कार्तिक ने, शॉर्ट पिच गेंद थी, पुल कर दिया मिडविकेट के ऊपर से और मिलेंग छह रन, कार्तिक पहले ही तैयार थे इस गेंद के लिए, बुमराह लगातार छोटी गेंद कर रहे थे और शायद कार्तिक ने अनुमान लगा लिया था इस बार
अंदर आती बैकऑफ द लेंथ गेंद को फ्लिक किया लेग साइड में, कोहली खेलते ही दो रन के लिए दौड़ पड़े थे, और ये क्या एक और ओवरथ्रो और एक और अतिरिक्त रन, अंतिम वक्त में मैच के मुंबई से फील्ड में लगातार गलतियां हो रही हैं
शॉर्ट पिच गेंद ऑफ स्टंप पर, अपर कट करने का प्रयास लेकिन गति और उछाल दोनों से बीट हुए
अंदर आती गेद पर डिफेंड करना का प्रयास अंदरूनी किनारा लगा लेकिन कोई खतरा नहीं
लेंथ गेंद को फ्लिक किया बैकफुट पर जाकर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में
बुमराह आए हैं, लेंथ गेंद को प्वाइंट की तरफ, ओवर थ्रो किया और एक अतिरिक्त रन चुराने का मौका मिला
अंतिम 18 गेंदों पर महज़ 21 रनों की दरकार है आरसीबी को
फुल गेंद लेग स्टप पर, हल्के हाथों से ऑफ साइड में खेला और कोहली स्ट्राइक अपने पास ही रखेंगे
लेंथ गेंद ऑफ स्टंप पर फ्लिक किया लेग साइ़ड में, डारयरेक्ट हिट लगी है और फैसला थर्ड अंपायर के हाथ में, बेहद करीबी मामला, थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया, लॉन्ग ऑन के फील्डर केी डायरेक्ट हिट ने अनुज को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया अगर डाइव लगाते तो शायद विकेट बचा लेते, लेकिन बेहद उपयोगी और महत्वपूर्ण पारी खेलकर अनुज ने अपनी टीम के लिए काम कर दिया है
पड़ने के बाद अंदर आती गेंद को कट करना चाहते थे, लेकिन चूके
लेग बाय मिलेगा, फुलर गेंद पैर पर टकराई, रन के लिए भागे, लेग बिफोर की अपील और रिव्यू के लिेये गए, मेरे ख्याल से शायद गेंद लेग स्टंप्स को मिस करती, थर्ड अंपायर को दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच की थी
एक और गेंद हवा में जावत है और लॉन्ग ऑन के ऊपर से घूम कर आवत है, लेंथ गेंद थी स्लॉट में, स्लोवर गेंद थी और आगे निकलकर खेल दिया मिडऑन और मिडविकेट के बीच हवा में
उनादकट को लाया गया है आक्रमण पर, लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर कट किया कवर की तरफ
4 ओवर में चाहिए आरसीबी को अब मात्र 30 रन
फुलर लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर ड्राइव लगायी डीप कवर की तरफ
रावत का शॉट बाउंड्री पार ही जावत है, पुल कर दिया लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से, एकदम स्लोट में गेंद थी, क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पहुंचा दिया गेंद को स्टैंड्स में
आगे निकले एक बार फिर, स्लोवर गेद की ऑफ स्टंप के बाहर, घसीटा था बल्ले को लेकिन चूके
वाइड गेंद कर दी, शायद वाइड यॉर्कर की तलाश में थे, लेकिन काफी दूर कर बैठे
फुलर लेंथ की गेंद को फ्लिक किया मिडविकेट की तरफ, एक रन चुराया, उम्दा तालमेल विकेटों के बीच
ओवर 19 • RCB 152/3