बोलर की तरफ़ लो फुलटॉस गेंद को काफ़ी ज़ोर से मारा गया, उनके हाथ पर लग कर गेंद लांग ऑफ़ फ़ील्डर के पास गई
DC vs CSK, 17वां मैच at चेन्नई, IPL, Apr 05 2025 - मैच का परिणाम
एमएस धोनी और विजय शंकर के बीच 84 रन की साझेदारी IPL में 6th विकेट के लिए CSK के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने माइकल हसी और बद्रीनाथ के 73 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
केएल राहुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, बल्लेबाज़ी क्रम में मुझे बदलाव का आदत है। हालांकि मुझे हमेशा ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करना अच्छा लगता है। कोच के साथ मेरी जो बात हुई थी, उस हिसाब से मुझे नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करनी थी। हालांकि आज के मैच में मुझे ऊपर बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला और अच्छा लगा कि मैं रन बनाने में सफल रहा।
अक्षर पटेल : सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिलेगा। तीन में से तीन जीत काफ़ी अच्छा एहसास है। हमारी टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में यही बात होती है कि अगर आपके प्रदर्शन से टीम नहीं जीत रही है तो कोई फ़ायदा नहीं है। इसी कारण से हमारी प्लानिंग यही होती है कि अपने प्रदर्शन से प्रभाव डाला जाए। जब आप जीतते हैं तो आपको यह देखना होता है कि आप ज़्यादा इसमें न बह जाए। हमें लगातार सुधार करने की कोशिश करनी होगी। एक कप्तान के तौर पर अभी तक हमारे लिए परफे़क्ट मैच नहीं आया है।
मिचेल स्टार्क : हम अपनी जीत की लय से काफ़ी ख़ुश हैं। बाहरी मैचों में इस तरह का प्रदर्शन करना अच्छा एहसास है। हमारे बल्लेबाज़ो ने आज के मैच में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने परिस्थितियों के प्रति ख़ुद को काफ़ी अच्छी तरह से ढाला। हमारे स्पिनरों ने और पूरी बोलिंग यूनिट ने अच्छी गेंदबाज़ी की।
ऋतुराज गायकवाड़ : पिछले तीन मैचों से मैच हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है। पिछले कुछ मैचों से हम लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। हमारे लिए पावरप्ले अच्छा नहीं जा रहा है। हम पावरप्ले में गेंदबाज़ी के दौरान 15-20 रन ज़्यादा दे रहे हैं। साथ ही बल्लेबाज़ी में हम लगातार कई विकेट गंवा दे रहे हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि हम थोड़ा ज़्यादा दबाव में आ जा रहे हैं या फिर हम थोड़ा ज़्यादा प्रयास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर बहुत चिंतित या अनिश्चित हैं कि पावरप्ले में कौन गेंदबाज़ी करने आएगा... हम पहले या दूसरे ओवर में ही विकेट खो देते हैं। हम पावरप्ले में होने वाली चीज़ों को लेकर बहुत चिंतित हो जा रहे हैं। सभी को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत है। पावरप्ले के बाद से ही हम हमेशा कैच-अप गेम खेल रहे थे। हमारे पास नंबर 8 पर ऐश थे, और हमारे पास ओवर्टन नहीं थे। हम मैच को अंत तक लेकर जाना चाहते थे। DC ने वास्तव में अच्छी गेंदबाज़ी की। जब शिवम बल्लेबाज़ी कर रहा था, तब भी हम मोमेंटम तलाश रहे थे, लेकिन हम इसे हासिल नहीं कर सके।
7.18 pm 2010 के बाद से DC ने चेपॉक में जीत का स्वाद चखा है। RCB ने भी कुछ दिन पहले इसी तरह की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और आज DC ने कारनामा किया। चेन्नई के गेंदबाज़ों ने आज अच्छा प्रयास किया था। उन्होंने दिल्ली की टीम को 200 तक नहीं पहुंचने दिया। हालांकि CSK के बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें लगातार तीसरे मैच में हार मिली। वहीं DC की टीम तीन मैचों में तीन जीत के साथ बेहतरीन लय में है।
फुलटॉस गेंद को लेग साइड में मारने का प्रयास था लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद और स्क्वेयर लेग फ़ील्डर के बाईं तरफ़ गई
ऑफ़ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस गेंद, स्लाइस किया गया, थर्डमैन और बैकवर्ड प्वाइंट के बीच से गेंद चौके के लिए गई
यॉर्कर लेंथ गेंद को लांग ऑन की दिशा में मारा गया
लो फुलटॉस गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन गेंद गई डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ़
ओवर पिच गेंद के साथ मुकेश ने की शुरुआत, सीधा हवाई फायर किया गया, छह रन मिलेंगे, लेकिन काफ़ी देर हो चुकी है
मुकेश आखिरी ओवर करेंगे
कमाल गेंदबाज़ी, 138 के क़रीब की गति से यॉर्कर पांचवें स्टंप पर, ड्राइव का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं बना
139 के करीब की गति, स्टंप की लाइन, ऑन साइड में बल्ला चलाया गया, कनेक्शन अच्छा नहीं, मिड विकेट के फ़ील्डर ने गेंद को पड़ा
अच्छी गेंदबाज़ी, धोनी तेज़ गेंद के लिए तैयार थे लेकिन धीमी गेंद आई, ऑफ़ साइड में पुश किया गया
अच्छी वापसी स्टार्क के द्वारा, यॉर्कर लेंथ गेंद, विजय के पास ज़्यादा विकल्प नहीं थे, ऑन साइड में पुश किया गया
कमाल का शॉट लगाया है विजय ने, शॉर्ट पिच गेंद को कीपर के ऊपर से खेल दिया गया, बेहतरीन संपर्क, चौके के लिए गई गेंद
यॉर्कर लेंथ की गेंद को एक्सट्रा कवर की तरफ़ मारा गया, अच्छी गेंदबाज़ी धोनी के पास हाथ खोलने का मौक़ा नहीं था
पांच रन मिलेंगे, मुफ़्त के पांच रन, लेग स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, कीपर भी नहीं पकड़ पाए, वाइड + चौका
स्टार्क 19वां ओवर करेंगे, राउंड द विकेट
यॉर्कर लेंथ की गेंद, अच्छी गेंदबाज़ी, सीधे बल्ले से शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बोलर के बाईं तरफ़ गई गेंद, काफ़ी तेज़ी से सिंगल लिया गया
फिर से सीधा हवाई प्रहार करने का प्रयास लेकिन अच्छा संपर्क नहीं बना, बोलर के सिर के ऊपर से गई गेंद, दो रन मिल जाएंगे
अबकी बार बल्ले पर चढ़ी है गेंद और सीधे जाएगी लांग ऑन सीमा रेखा के बाहर, कमाल का कनेक्शन बना है। पुराने वाले धोनी का शॉट है यह लेकिन क्या काफ़ी देर हो चुका है ?
लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑन की तरफ़ मारा गया, सीधे फ़ील्डर के पास गई गेंद
लेग स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, वाइड दिया जाएगा
लेंथ गेंद को लांग ऑन के फ़ील्डर की तरफ़ मारा गया, हवाई शॉट था लेकिन संपर्क अच्छा नहीं है
धीमी फुल गेंद को लांग ऑन की तरफ़ उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले के निचले हिस्से पर लगी गेंद
1W | ||||
1W | ||||
1W | 1W | |||
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 05 अप्रैल 2025 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
DC प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
CSK प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 5.3 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | दिल्ली कैपिटल्स 2, चेन्नई सुपर किंग्स 0 |
ओवर 20 • CSK 158/5
DC की 25 रन से जीत