मैच (14)
IPL (3)
BAN vs ZIM (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
प्रीव्यू

DC vs LSG: पूरन बनाम कुलदीप, पंत की अग्निपरीक्षा और दिल्ली के नए पेस अटैक के पास बड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुक़ाबले से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े

Rishabh Pant bashes the ball during a nets session, Lucknow, March 16, 2025

LSG और DC के मुक़ाबले में सबका ध्यान पंत की तरफ़ होगा  •  Lucknow Super Giants

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच सोमवार को बड़ा मुक़ाबला होने जा रहा है, जहां कई दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती हैं। निकोलस पूरन दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ धमाकेदार रिकॉर्ड रखते हैं, लेकिन कुलदीप यादव उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। वहीं, एडन मारक्रम अपनी फ़ॉर्म सुधारने के इरादे से उतरेंगे, लेकिन दिल्ली के स्पिनरों के ख़िलाफ़ उनका पिछला रिकॉर्ड चिंता बढ़ा सकती है। दूसरी ओर ऋषभ पंत ने IPL 2024 में शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, लेकिन स्पिनरों के ख़िलाफ़ उनका संघर्ष जारी रहा था। आइए आंकड़ों के जरिए देखते हैं कि इस मैच से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं।
पूरन दिल्ली के गेंदबाज़ों पर हावी लेकिन कुलदीप के पास है उनकी चाबी
निकोलस पूरन का अक्षर पटेल के ख़िलाफ़ शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने 4 पारियों में 18 गेंदों पर 63 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। वहीं टी नटराजन के ख़िलाफ़ भी पूरन का रिकॉर्ड काफ़ी प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने 5 पारियों में 30 गेंदों पर 52 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए है। इस दौरान और उनका स्ट्राइक रेट 173 का रहा है। यहां तक कि मुकेश कुमार के ख़िलाफ़ पूरन 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। लेकिन दिल्ली पास इस समस्या का समाधान भी है।
कुलदीप यादव के ख़िलाफ़ पूरन का प्रदर्शन संघर्षपूर्ण रहा है। कुलदीप के ख़िलाफ़ उन्होंने 10 पारियों में 64 रन बनाने के लिए 64 गेंदें खेली हैं और 5 बार आउट हुए हैं। कुलदीप के ख़िलाफ़ उनका औसत 12.8 और स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 100 का रहा है।
पिछले सीज़न के ख़राब प्रदर्शन को ठीक करना चाहेंगे मारक्रम
एडन मारक्रम का IPL 2024 में प्रदर्शन औसत रहा, जहां उन्होंने 11 पारियों में 24.4 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए। हालांकि इससे भी बड़ी चिंता की बात यह थी कि IPL 2024 के दौरान स्पिनरों के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 111 का रहा। स्पिन के ख़िलाफ़ उन्होंने 9 पारियों में 90 रन बनाए और 4 बार आउट हुए। ऐसे में अक्षर और कुलदीप की जोड़ी उन्हें परेशान कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ भी उनका IPL रिकॉर्ड प्रभावी नहीं है, जहां उन्होंने 4 पारियों में सिर्फ़ 54 रन बनाए हैं। उसमें से 42 रन तो उन्होंने एक ही पारी में बना दिए थे। लखनऊ की टीम उम्मीद करेगी कि मारक्रम अपने इस फ़ॉर्म को ठीक करते हुए बेहतर प्रदर्शन करें।
पंत के आक्रामक अंदाज़ पर ब्रेक लगा सकते हैं स्पिनर्स
अपने IPL करियर की दूसरी टीम के लिए खेलते हुए अपनी पहली टीम के ख़िलाफ़ ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर सबकी नज़र होगी। पंत ने IPL 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और 13 पारियों में 40.6 की औसत व 155 की तेज़तर्रार स्ट्राइक रेट से 446 रन ठोके थे। हालांकि तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 184 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पंत, स्पिनरों के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 120 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। ख़ासतौर पर लेग स्पिन के ख़िलाफ़ उन्हें काफ़ी संघर्ष करना पड़ा है, जहां वह 11 पारियों में 72 रन बनाते हुए 5 बार आउट हुए। ऐसे में रवि बिश्नोई उन्हें परेशान कर सकते हैं।
पिछले सीज़न DC के तेज़ गेंदबाज़ों की हुई थी पिटाई लेकिन इस बार मामला अलग है
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 में सबसे महंगी तेज़ गेंदबाज़ी इकाई के तौर पर संघर्ष किया था। उनके तेज़ गेंदबाज़ों ने 10.7 की इकॉनमी के साथ निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इस कमजोरी को दूर करने के लिए फ्रेंचाइज़ी ने IPL 2025 में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ों पर दांव खेला है। मिचेल स्टार्क, दुश्मंता चमीरा और मोहित शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज़, जिन्होंने 100 से अधिक T20 खेले हैं और 8.5 से कम की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं, टीम में शामिल हुए हैं। वहीं, मुक़ेश कुमार (64 T20) और टी नटराजन (95 T20) भी किफ़ायती गेंदबाज़ी में सक्षम रहे हैं।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
LSGDC
100%50%100%LSG पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 211/9

DC की 1 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1073140.521
GT862121.104
MI1064120.889
DC963120.482
PBKS953110.177
LSG105510-0.325
KKR93570.212
SRH9366-1.103
RR9274-0.625
CSK9274-1.302