लो जी फिर चौका, ऑफ स्टंप पर ओवर पिच, फ्लिक कर दिया है डीप स्क्वायर लेग के दायीं ओर गैप में दो नहीं चौके के लिए, डेढ़ ओवर पहले ही जीत गई है आरसीबी की टीम
DC vs RCB, 46वां मैच at दिल्ली, IPL, Apr 27 2025 - मैच का परिणाम
RCB की 6 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी
चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे और नीरज को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
क्रुणाल पंड्या, प्लेयर ऑफ़ द मैच परिणाम पाकर अच्छा लगता है। कई बाहर जब आप मेहनत करते हो तो परिणाम मिलने पर अच्छा लगता है। मेरा गोल साफ था कि मौके का तीन नंबर पर जाकर फायदा उठाना है, क्योंकि नीचे हमारे पास बहुत बड़े हिटर्स थे। पहली 20 गेंद में मुझे दिक्कत हो रही थी लेकिन यह कोहली थे जिन्होंने मुझे संयम लेने को कहा। मैं हमेशा गेंदबाज के तौर पर एक कदम आगे रहना चाहता हूं। मैं बस चाहता हूं कि अच्छा करता रहूं। इस टूर्नामेंट में जब बल्लेबाज आते हैं तो वह खुले दिल से आते हैं और यही सोचकर मैं अपनी गेंदबाजी में विविधता लाता हूं, यही वजह है कि मुझे बाउंसर भी करनी होती है।
रजत पाटीदार, आरसीबी के कप्तान : छह जीत घर के बाहर की बात है तो यह गेंदबाजों का काम है जिन्होंने परिस्थितियों को अच्छे से समझा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेट को अच्छे से समझा जा सकता है और उसी तरह से प्लान किया जा सकता है। मुझे लगता है कि गेंदबाजों में हेजलवुड, क्रुणाल ने बहुत अच्छा किया गेंदबाजी में। अगर कप्तानी की बात करूं तो यहां बहुत कुछ सीखने को है क्योंकि यहां पर बहुत बड़े खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली, ऑरेंज कैप होल्डर : इस तरह की विकेट पर जीत हासिल करके अच्छा लग रहा है। यह अन्य विकेट से अलग था तो मैं बात कर रहा था डगआउट में कि मुझे क्या रोल निभाना होगा। क्रुणाल आज बहुत बेहतरीन खेले यह आज उनका दिन था। चेज की बात करें तो अगर प्लानिंग की बात होती है तो मैं यही सोचता हूं कि सिंगल और डबल नहीं रूकना चाहिए। लोग टी20 में पार्टनरशिप के बारे में भूलते जा रहे हैं, बस जरूरी यही होता है कि आप परिस्थिति के बारे में सोचते हुए बल्लेबाजी करते रहें। क्रुणाल से बस यही बात की कि तुम खेलते रहो मैं हूं, वह खेलते गए और हम लक्ष्य के करीब आ गए। डेविड के साथ ही हमारे पास अब शेफर्ड भी है, रजत मध्य क्रम में और जितेश भी हमारे पास है तो हम इसी तरह की फायर पावर चाहते हैं। हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की और इसी वजह से उनके पास पर्पल कैप उनके पास है। क्रुणाल ने बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। सुयश भी मध्य में बहुत अच्छा कर रहे हैं जिससे विरोधी टीम पर दबाव बन रहा है।
अक्षर पटेल, कप्तान दिल्ली कैपिटल्स : हम पहले ही 10 से 15 रन कम रह गए। ओस की वजह से यह और कम हो गया। क्षेत्ररक्षण में भी हमनें कुछ कैच छोड़े। ओस आ गई तो हम हमारे लिए मुश्किल हो गया था। जब हम प्रहार करना चाह रहे थे बल्लेबाजी में तो हम तभी विकेट गंवा रहे थे। मैं नीचे आया या ऊपर बस बात यह थी कि केएल राहुल बहुत अच्छा बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनको मौका दिया जाना चाहिए था और उस समय पीछे की बाउंड्री छोटी भी थी।
11:18 pm IPL का 18वां सीजन लग रहा है किस ओर जा रहा है। आरसीबी ने बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार का बेहद सादगी के साथ बदला ले लिया है, जहां पर उनको छह विकेट से बड़ी जीत मिल गई है। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। कोहली ने तो अर्धशतक लगाया ही, लेकिन अहम पारी खेली क्रुणाल पंड्या ने, जिन्होंने 47 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए। कमाल का प्रदर्शन आरसीबी का। घर के बाद यह उनकी लगातार छठी जीत है।
पांचवें स्टंप पर फुलर, स्लाइस कर दिया है डीप प्वाइंट के दायीं ओर, आसानी से गैप ढूंढ लिया है, डीप प्वाइंट दायीं ओर भागा लेकिन रोक नहीं सका गेंद को
आरसीबी ने रिव्यू लिया और पता चला नो बॉल होगी
अरे यह क्या कर गए हैं मुकेश ओर कप्तान अक्षर, मिडिल एंड लेग स्टंप पर फुल टॉस, यह पुल कर दिया है डीप स्क्वयर लेग की दिशा में,
ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, छक्का लगा दिया है लांग ऑफ के दायीं ओर, यॉर्कर का प्रयास था लेकिन कर नहीं पाए और डेविड मिसिंग यॉर्कर के लिए ही तैयार थे
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर पुश करके सिंगल लिया है
एक बड़ा विकेट दिल्ली के नाम, पांचवें स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, लांग ऑफ ने बायीं ओर आंख जमाकर लपक लिया है बहुत बड़ा विकेट,
पैरों पर यॉर्कर, स्क्वायर लेग पर धकेलकर सिंगल लिया है
चौथे स्टंप पर ओवर पिच, स्लाइस कर दिया है डीप प्वाइंट पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के करीब लगभग यॉर्कर, डीप कवर की ओर पुश करके सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप पर फुलर, मिडऑफ की ओर ड्राइव किया था, ऐसा लगता है कैच नहीं लपक पाए हैं मिडऑफ, गेंद निकल गई है बाउंड्री की ओर, वन बाउंस पहुंची थी मिडऑफ के पास
रिव्यू लिया है आरसीबी ने लेकिन यह गेंद वाइड होगी
छठे स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास, स्लाइस का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर स्लॉग किया है सिंगल के लिए
एक और चौका, अरे आज क्या हो गया है, ऑफ स्टंप के करीब यॉर्कर का प्रयास, स्लाइस कर दिया है डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में, किसी के पास कोई मौका नहीं
अब चौका देखिए, लेग स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास, फ्लिक कर दिया है डीप स्क्वायर लेग के दायीं ओर आसानी से, कोहली का अच्छा साथ दे रहे हैं क्रुणाल
अरे कैच नहीं हो पाएगा, पांचवें स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास, टाइम नहीं कर पाए हैं, एक्स्ट्रा कवर पीछे जाकर कैच नहीं लपक पाए, दूर रह गए हैं
चलिए अर्धशतक पूरा कर लिया है कोहली ने, लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस, ग्लांस किया है शॉर्ट फाइन पर, लगातार तीसरा अर्धशतक अया है, जश्न भी नहीं मनाया है
ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, गेंदबाज की ओर पुश किया है, गैप नहीं मिला है
स्ट्रैटेजिक टाइम आउट
पुल किया है और कैच टपका दिया है, मिडिल स्टंप पर बाउंसर थी, ओवर थ्रो का भी एक रन अधिक मिल गया है यहां पर
पांचवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर का प्रयास, कवर की ओर पुश किया है
दो रन आ गए हैं, लेग स्टंप पर ओवर पिच, डीप मिडविकेट के बायीं ओर पुश किया है और गैप में दो रन निकाल लिए हैं
1W | ||||
2W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 27 अप्रैल 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
DC प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 16.2 ov) |
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 14.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, दिल्ली कैपिटल्स 0 |
ओवर 19 • RCB 165/4
RCB की 6 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी