चौके के साथ तेवतिया ने मैच को समाप्त किया है, लेग स्टंप की यॉर्कर का प्रयास था, लेकिन उस पर बल्ला अड़ाया और गेंद गई पीछे चौके के लिए, बटलर भी खुश हैं, भले ही उनका शतक नहीं पूरा हुआ है
DC vs GT, 35वां मैच at अहमदाबाद, IPL, Apr 19 2025 - मैच का परिणाम
जॉस बटलर और रदरफ़ोर्ड के बीच 119 रन की साझेदारी IPL में 3rd विकेट के लिए GT के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने सुंदर और शुभमन गिल के 90 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
जॉस बटलर, प्लेयर ऑफ़ द मैच: बहुत गर्मी थी, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। रदरफ़ोर्ड के साथ बल्लेबाज़ी करके अच्छा लगा, उनके साथ लेफ़्ट-राईट का कॉम्बिनेशन भी बनता है। मेरे दिमाग़ में शतक नहीं जीत थी, शतक का मौक़ा आगे भी मिलेगा।
शुभमन गिल, कप्तान, GT : जिस तरह से वे बल्लेबाज़ी कर रहे थे, 220-30 रन बना सकते थे। हमने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाज़ी की। मैं रनआउट होकर बहुत निराश था, लेकिन अगले मैच में निश्चित रूप से मुझे अपना मौक़ा मिलेगा। बटलर-रदरफ़ोर्ड शानदार थे, उन्होंने स्ट्राइक रोटेट किया और अपना निशाना बनाकर गेंदबाज़ों पर आक्रमण किए। घर पर तीसरी जीत के बाद मैं बहुत ख़ुश हूं।
7.45pm : यह पहली बार है, जब DC को 200 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा हो। उनकी तरफ़ से प्रसिद्ध प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी की, तो बटलर के साथ-साथ साई सुदर्शन और शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की।
अक्षर पटेल, कप्तान, DC : हम 10-15 रन कम रह गए, जिसकी अंतिम ओवर में कमी खली। यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छा था और हमारे बल्लेबाज़ शुरुआत करने के बाद आउट होते चले गए। जीत और हार के बीच बस एक-दो हिट का अंतर था, जो हम आख़िरी ओवर में नहीं लगा पाए। इसके अलावा हमने एक-दो कैच छोड़े, वह भी अंतर वाला रहा। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की।
साई सुदर्शन, GT को ऑरेंज कैप दिया गया है: दूसरी पारी में ख़ासकर पावरप्ले के दौरान यहां पर बल्लेबाज़ी काफी आसान हो गया था और मैंने उसका लुत्फ़ उठाया। मैं अपनी टाइमिंग पर लगातार काम कर रहा हूं और उसी को ही आज मैदान पर उतारा। जॉस बटलर के साथ बल्लेबाज़ी का अपना मज़ा है और मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।
छक्का मारा है तेवतिया ने डीप मिडिवेकट पर फुलर गेंद को, इससे GT जीत के एकदम क़रीब पहुंच गया है, लेकिन क्या बटलर का शतक हो पाएगा?
कट मारा और सिंगल लिया तेवतिया ने, अगले ओवर में वही स्ट्राइक पर होंगे, बाहर की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया था
7 पे 11, बाएं हाथ के राहुल तेवतिया क्रीज़ पर
विकेट मिला है, लेकिन रदरफ़ोर्ड खुश नहीं है, उनको लगता है कि ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुलटॉस गेंद उनके कमर से ऊपर आई थी, जिसको उन्होंने लांग ऑफ पर मारा था, लेकिन ऐसा था नहीं, रिव्यू भी नुक़सान गया और विकेट मिलेगा, लेकिन क्या यह मैच फंस सकता है, लग तो नहीं रहा, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी नहीं कहा जा सकता
इस बार वाइड यॉर्कर का प्रयास, बाहर की फुलर गेंद, बल्ला अड़ाने गए थे, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए
बाहर की फुलटॉस गेंद को लांग ऑफ के बायीं ओर खेल दो रन लिए, फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद को रोका
क्या इस गेंद पर बटलर का शतक होगा? इस गेंद पर तो नहीं होगा, फुलटॉस गेंद थी, बस डीप मिडविकेट पर मार पाए
काफी बाहर की फुलर गेंद को दिशा दिखाई डीप प्वाइंट पर
काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को कट किया स्वीपर पर
शॉर्ट गेंद थी, पुल किया था, लेकिन टाइमिंग नहीं, गेंद गई डीप स्क्वेयर लेग की ओर, लेकिन फील्डर से दूर
gurbir : "captain Ko aana chahiye tha "
काफी बाहर की फुल गेंद को दूर से ही हवाई शॉट मारा था, लांग ऑफ के बायीं ओर और आगे गिरी गेंद, काफी दूर थी, सिंगल मिलेगा
और 94 पर पहुंच गए हैं, ऑफ स्टंप की फुलर गेंद को सीधा खेलो बोलर के बायीं ओर से, शानदार शॉट, जानदार चौका
90 पर बटलर
ऑफ स्टंप की फुलटॉस गेंद को लांग ऑन पर टहलाया सिंगल के लिए
पैरों की फुलर गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर फ्लिक किया कलाईयों के सहारे
काफी बाहर की लेंथ गेंद, उसको छोड़ा कीपर के लिए, वाइड होगा
लेग स्टंप के बाहर की फुलर गेंद को ऑन साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन खेल नहीं पाए, गेंद गई ऑफ साइड में, ऑफ साइड की ओर पूरा शफल किया था
फुलटॉस गेंद को डीप प्वाइंट पर स्लाइस किया सिंगल के लिए
यॉर्कर गेंद मिडिल-लेग स्टंप की, सीधा खेला लांग ऑफ पर
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | |
टॉस | गुजरात टाइटंस, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 19 अप्रैल 2025 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
DC प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 17.2 ov) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 18.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात टाइटंस 2, दिल्ली कैपिटल्स 0 |
ओवर 20 • GT 204/3
GT की 7 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी