शाहरुख ने लगाया है आखिरी गेंद पर छक्का, पांचवें स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास था, कर दिया है कमाल लेकिन पोंटिंग का वह एक फैसला जो पंजाब किंग्स को जीत दिला गया। वैशाख कमाल की गेंदबाजी।
PBKS vs GT, पांचवां मैच at अहमदाबाद, IPL, Mar 25 2025 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही, कल फिर जुड़ेंगे हम आपके साथ। मुझे यानि निखिल शर्मा और नीरज पाण्डेय को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
श्रेयस अय्यर, प्लेअर ऑफ़ द मैच : पहले ही मैच में 97 पर नाबाद था, तो इससे अच्छी बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती है। मेरे लिए जरूरी था कि मैं शुरुआत से ही आक्रमण करूं। प्रियांश आर्या ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। मैंने उससे पिच को लेकर बात की थी। जैसे ही ओस आई तो चीज़ हमारे लिए बदल गई लेकिन हमनें अच्छा रहा कि मुमेंटम बनाया अंत तक। 16वें ओवर के बाद हम जब वैशाख को लाए तो यह अच्छा रहा, नियम भी था कि हम गेंद को बदल सकते थे और लार का इस्तेमाल कराया जा सकता था, तो यह हमारे हक में गया!
अर्शदीप सिंह, पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ : "हमारी सोच सिंपल और स्पष्ट थी कि हम उन्हें ऑफ साइड में खेलने देंगे। वैशाख के लिए वाकई बहुत खुश हूं। वह अभ्यास में कड़ी मेहनत कर रहा है। योजना यह थी कि अगर आप उनको मिस कराना चाहते हैं तो ऑफ साइड पर कराएं। ओस के कारण गेंद थोड़ी फिसलती है, लेकिन योजना यह थी कि जितना संभव हो सके, उतनी वाइड गेंदबाजी की जाए। सभी बल्लेबाजों को श्रेय जाता है, जिन्होंने पहली गेंद से ही हिट किया।"
शुभमन गिल, गुजरात टाइटंस के कप्तान : मुझे लगता है कि जब हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मौके मिले। बहुत सारे रन दिए गए। हमने मैदान पर भी खुद को निराश किया। बीच के तीन ओवरों में जब हमने 18 रन बनाए, और पहले तीन ओवरों में हमने बहुत अधिक रन नहीं बनाए। इससे हमें मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके कई सकारात्मक पहलू भी हैं। मुझे लगता है कि टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत हुई है। किसी के लिए एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में आकर यॉर्कर फेंकना कभी भी आसान नहीं होता, जब आप 15 ओवरों तक बेंच पर बैठे रहे हों। लगातार यॉर्कर फेंकने के लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। मेरा मतलब है कि यहां बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी विकेट होती है। आप 240-250 रन बना सकते हैं, लेकिन आपको विपक्ष को भी रोकना होगा।
11:20 pm पोंटिंग के एक फैसले ने इस मैच को एतिहासिक बनाते-बनाते रोक दिया। वैशाख को जब सब के तौर पर लगाया गया तो उन्होंने रदरफोर्ड का मूमेंटम ही बदलकर रख दिया। कई गेंद वाइड हुई लेकिन वह उसी पर बने रहे। जहां से गुजरात टाइटंस इस हार के करीब जाती गई। केवल पांच विकेट से मिली जीत दिखाती है कि इस बार बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है।
पांचवें स्टंप पर यॉर्कर, अंदरूनी किनारा और शॉर्ट थर्ड के पास गई गेंद
विकेट भी आ गया हे, पांचवें स्टंप पर फुलर, स्लॉग करने का प्रयास लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर जा घुसी है, कमाल की गेंदबाजी यहां पर, और यहां पर पोंटिंग का भी जवाब नहीं, जिस तरह से उन्होंने अपने इम्पैक्ट सब को बुलाया और निर्देश दिया
चौथे स्टंप पर ब्लॉकहोल में गेंद, वाइड लांग ऑफ की दिशा में मारकर दो रन ले लिए हैं
चलिए छक्का लगा दिया है, अब चार गेंद में 21 रन, पांचवें स्टंप पर फुलर, इन साइड आउट ड्राइव किया है डीप कवर की दिशा में लगा दिया है एक जरूरी छक्का
पांचवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, बल्ले से सही नहीं सपंर्क, गेंदबाज के पास गई, उंगली लगी और गेंद सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स पर जा लगी, तेवतिया का आज अनलक्की रहे, लेकिन रदरफोर्ड भी आज क्या कर रहे हैं
अरे यह कैसा शॉट लगाया है, पांचवें स्टंप के करीब लोअर फुल टॉस थी यह, पैर कहां निकाला और कहां डीप स्क्वायर लेग पर पेल दिया है, यह अगर रदरफोर्ड की जगह आते तो पता नहीं अभी तक तहलका मच जाता
पांचवें स्टंप पर फुल टॉस, संपर्क नहीं हो पाया है, अंपायर के पास गए, वाइड या नो बॉल है क्या, जी नहीं मिस कर गए हैं
शफल किया था, सातवें स्टंप पर यॉर्कर, ऑन साइड पर स्लॉग का प्रयास लेकिन संपर्क सही नहीं
चौका लगाया है, फिर से वहीं पर गेंद और वही छठे स्टंप पर फुल टॉस, स्लाइस कर दिया है डीप प्वाइंट के दायीं ओर मिल गई है बाउं्री
छठे स्टंप पर फुल टॉस, डीप कवर के बायीं ओर ड्राइव करके गैप में दो रन ले लिए हैं
चौका, सातवें स्टंप पर फुल टॉस, इस बार कट कर दिया है किनारा लेती हुई गेंद डीप बैकवर्ड प्वाइंट के दायीं ओर से चली गई
फिर से वाइड, सातवें सटंप पर अंपायर भी थक गए हैं हाथ खोलते हुए
बटलर आउट हो गए हैं,ऑफ स्टंप के करीब फुलर थी, लांग ऑन पर मारने का प्रयास था लेकिन अंदरूनी किनारा लगा और गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लग गई, 12 गेंद में क्या पूरा हो पाएगा लक्ष्य
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, स्लॉग किया है डीप मिडविकेट के बायीं ओर दो रनों के लिए
पांचवें स्टंप पर फुल टॉस, कट किया अपर कट, डीप प्वाइंट ने कोशिश की कैच की लेकिन लपक नहीं पाए और गेंद पहुंची बाउंड्री पार, बटलर का अर्धशतक भी पूरा
लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस, फ्लिक का प्रयास लेकिन यह गेंद लेग स्टंप को मिस करती
काफी देर बाद आ गया है चौका, छठे स्टंप पर यॉर्कर थी, थर्ड मैन पर स्लाइस कर दिया है थर्ड मैन नहीं रोक पाया है गेंद को
पांचवें स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर स्लॉग करके सिंगल ही मिल पाएगा
शफल किया है, पांचवें स्टंप पर फुलर, डीप कवर की ओर ड्राइव करके सिंगल ही मिल पाएगा
1W | 2W | |||
1W | ||||
1W | ||||
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | |
टॉस | गुजरात टाइटंस, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 25 मार्च 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 12.6 ov) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 12.3 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | पंजाब किंग्स 2, गुजरात टाइटंस 0 |
ओवर 20 • GT 232/5